SmackDown: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में एजे स्टाइल्स (Aj Styles) और जॉन सीना (John Cena) पर जानलेवा हमला हुआ था। इस वजह से इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में एक टाइटल मैच भी देखने को मिला है।इसके साथ ही ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर बॉबी लैश्ले नज़र आने वाले हैं। उम्मीद है कि SmackDown के इस एपिसोड में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में Bobby Lashley vs Grayson Waller मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफिट्स की हार के बाद बॉबी लैश्ले की इस टीम के साथ रिश्ते में खटास आ गई थी। अब द अलमाइटी इस हफ्ते SmackDown में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर इस बारे में बात करने वाले हैं। देखा जाए तो वॉलर अक्सर उनके गेस्ट पर तंज कसते हुए दिखाई देते हैं और वो बॉबी के साथ भी ऐसा कर सकते हैं।इस वजह से पूर्व WWE चैंपियन के ग्रेसन वॉलर के खिलाफ मैच की नींव पड़ सकती है। बता दें, बॉबी लैश्ले ने WWE में वापसी के बाद से ही अभी तक एक भी मैच नहीं लड़ा है, इसलिए यह उनका पहला मैच होगा। अगर यह मैच होता है तो बॉबी इस मुकाबले में वॉलर का बुरा हाल करते हुए उन्हें आसानी से हरा सकते हैं।4- WWE SmackDown में Charlotte Flair जीत के बाद Iyo Sky को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर इस वक्त SmackDown में डैमेज कंट्रोल (बेली, इयो स्काई और डकोटा काई) के साथ फिउड का हिस्सा हैं। शार्लेट फ्लेयर को इस हफ्ते SmackDown में सिंगल्स मैच में बेली का सामना करना है। देखा जाए तो बेली का इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में हालिया रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।यही कारण है कि शार्लेट फ्लेयर इस मैच में बेली को हरा सकती हैं। संभव है कि शार्लेट इस जीत के बाद अपना ध्यान इयो स्काई पर केंद्रित करते हुए उन्हें WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि इयो स्काई WWE में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने को तैयार होती हैं या नहीं।3- WWE SmackDown में Santos Escobar नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसैंटोस इस्कोबार ने कुछ हफ्ते पहले रे मिस्टीरियो से यूएस चैंपियनशिप मैच की मांग की थी और रे ने तुरंत हामी भर दी थी। अब रे को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपने शिष्य सैंटोस के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। ऐसा लग रहा है कि यह बेहतरीन मुकाबला साबित हो सकता है।भले ही, पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के पास रेसलिंग का काफी अनुभव है लेकिन सैंटोस इस्कोबार भी बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। यही नहीं, रे मिस्टीरियो के मुकाबले इस्कोबार काफी ताकतवर भी हैं। इस वजह से सैंटोस इस्कोबार यूएस चैंपियनशिप मैच में दिग्गज को हराकर अपना पहला मेन रोस्टर टाइटल जीतते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं।2- LA Knight WWE SmackDown में वापसी करके John Cena को बदला लेने में मदद कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड के अंत में जिमी उसो & सोलो सिकोआ द्वारा जॉन सीना पर खतरनाक हमला हुआ था। रिपोर्ट्स की माने तो एलए नाइट रिंग में आकर सीना को ब्लडलाइन मेंबर्स के हमले से बचाने वाले थे। नाइट के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद WWE को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा था।इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में भी जॉन सीना पर सोलो सिकोआ & जिमी उसो द्वारा हमला होने का खतरा बना हुआ है। संभव है कि इस बार एलए नाइट वापसी करते हुए 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को सोलो & जिमी के हमले से बचा सकते हैं। इसके बाद जॉन सीना & नाइट मिलकर ब्लडलाइन मेंबर्स पर जबरदस्त अटैक करके उन्हें सबक सिखा सकते हैं।1- WWE SmackDown में Jade Cargill का डेब्यू हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की बात ऑफिशियल हो चुकी है। कार्गिल ने भी WWE का हिस्सा बनने के बाद शार्लेट फ्लेयर & रिया रिप्ली जैसे सुपरस्टार्स को निशाने पर ले लिया है। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि पूर्व AEW सुपरस्टार का WWE डेब्यू ज्यादा दूर नहीं है।संभव यह भी है कि जेड कार्गिल इसी हफ्ते SmackDown के जरिए अपना डेब्यू करते हुए चौंका सकती हैं। अगर जेड का डेब्यू होता है तो वो प्रोमो देकर खुद को WWE यूनिवर्स से इंट्रोड्यूस करा सकती हैं। यही नहीं, रोस्टर में मौजूद कोई विमेंस सुपरस्टार आकर उन्हें कंफ्रंट भी कर सकती हैं।