SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बैकलैश फ्रांस (Backlash France) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। WWE ने स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड को धमाकेदार बनाने का मन बना लिया है। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के लिए कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs एजे स्टाइल्स फेस-ऑफ, टाइटल मैच समेत काफी कुछ बुक कर दिया गया है।इसके अलावा WWE Backlash France को भी जबरदस्त तरीके से हाइप करते हुए दिखाई दे सकती है। इस वजह से शो में कुछ सरप्राइज बुक किए जाने की काफी संभावना है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में ड्रैगन ली पर हमला करने के कारण का खुलासा कर सकते हैं कार्लिटो View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो, कार्लिटो समेत बाकी LWO मेंबर्स को भी ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, ड्राफ्ट अगले हफ्ते Raw से लागू होगा। इस वजह से LWO इस हफ्ते SmackDown में नज़र आ सकते हैं। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में खुलासा हुआ था कि ड्रैगन ली पर हुए हमले के पीछे कार्लिटो का हाथ था।इसके बाद पूर्व आईसी चैंपियन ने ड्रैगन ली की रे मिस्टीरियो से टक्कर कराई और ली को बैकब्रेकर देकर वहां से भाग गए थे। संभव है कि कार्लिटो इस हफ्ते SmackDown में ड्रैगन पर हमला करने के कारण का खुलासा कर सकते हैं। इस दौरान दिग्गज का अलग रूप देखने को मिल सकता है और वो रे मिस्टीरियो को धमकी देते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।4- WWE SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफिट्स नए टैग टीम चैंपियन बन सकते हैंऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर WrestleMania XL में नए WWE टैग टीम चैंपियन बने थे। अब इस टीम को इस हफ्ते SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ अपना टैग टीम टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो स्ट्रीट प्रॉफिट्स WWE के सबसे बेहतरीन टीमों में से एक हैं और इस टीम को टैग टीम चैंपियन बने हुए लंबा वक्त बीत चुका है।यही कारण है कि WWE थ्योरी और वॉलर को पहले ही टाइटल डिफेंस में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के हाथों हारने के लिए बुक करते हुए चौंका सकती है। संभव है कि टैग टीम चैंपियनशिप गंवाने के बाद ऑस्टिन और ग्रेसन के बीच मनमुटाव पैदा हो सकता है। वहीं, आगे चलकर ये दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन सकते हैं।3- WWE SmackDown में नाया जैक्स को विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले में शामिल करके फैटल 4 वे मैच बनाया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postनाया जैक्स ने पिछले हफ्ते SmackDown में हुए विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में दखल देने के बाद बेली और नेओमी पर अटैक करके टाइटल हासिल करने के अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। बता दें, नाया को इस हफ्ते Raw में रिंगसाइड पर हुए टिफनी और नेओमी के बीच ब्रॉल की वजह से लिव मॉर्गन के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था।अब जैक्स ने सोशल मीडिया के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स को धमकी दे दी है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार इस हफ्ते SmackDown में बेली के साथ-साथ टिफनी स्ट्रैटन और नेओमी पर हमला करते हुए उन्हें Backlash में होने जा रहे विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल करने की मांग कर सकती हैं। संभव है कि WWE इसके बाद नाया जैक्स को टिफनी vs बेली vs नेओमी मैच में शामिल करते हुए इसे फैटल 4 वे मुकाबला बना सकती है।2- WWE SmackDown में मुकाबले से पहले ब्लडलाइन के हाथों रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का बुरा हाल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postब्लडलाइन मेंबर्स सोलो सिकोआ और टामा टोंगा को Backlash France में टैग टीम मैच में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का सामना करना है। देखा जाए तो रैंडी और केविन तगड़ी टीम हैं। यही कारण है कि ब्लडलाइन बिल्कुल भी नहीं चाहेगी कि ये दोनों सुपरस्टार्स इस मैच में पूरी तरह फिट होकर उतरे।बता दें, ऑर्टन SmackDown में इस हफ्ते ओवेंस के टॉक शो का हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि सोलो सिकोआ और टामा टोंगा बड़े मैच से पहले बढ़त हासिल करने के लिए इस सैगमेंट के दौरान नज़र आकर बेबीफेस स्टार्स पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं। याद दिला दें, ब्लडलाइन ने कुछ हफ्ते पहले केविन ओवेंस पर खतरनाक हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया था।1- WWE SmackDown में ब्रॉल के दौरान कोडी रोड्स पर भारी पड़ सकते हैं एजे स्टाइल्स View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स ने पिछले हफ्ते SmackDown में कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए Backlash France में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया था। अब इस हफ्ते SmackDown में इन दोनों सुपरस्टार्स का फेस-ऑफ होने जा रहा है। देखा जाए तो एजे को WrestleMania XL में एलए नाइट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।यही कारण है कि अधिकतर फैंस को विश्वास नहीं है कि स्टाइल्स Backlash France में कोडी जैसे बड़े सुपरस्टार को हरा पाएंगे। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स का फेस-ऑफ होना है। इस बात की काफी संभावना है कि इस फेस-ऑफ की वजह से दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल की शुरूआत हो सकती है। इसके बाद WWE ब्रॉल के दौरान स्टाइल्स को कोडी से ज्यादा ताकतवर दिखाकर उन्हें बड़े मैच से पहले मोमेंटम दे सकती है।