SmackDown: WWE SmackDown का पिछले हफ्ते धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला था और इस हफ्ते भी WWE पर ब्लू ब्रांड का बेहतरीन शो देने का दवाब होगा। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते साल 2023 का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। WWE पहले ही इस शो के लिए कई बड़े ऐलान कर चुकी है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि यह शो फैंस को काफी पसंद आ सकता है। यही नहीं, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान WWE की तरफ से कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में रिकोशे को टॉप डोला के खिलाफ हार मिल सकती हैBobby@BobbybatittoNext week on Smackdown Ricochet vs Top Dolla52Next week on Smackdown Ricochet vs Top Dolla https://t.co/VV4z9R7ABEWWE SmackDown में इस हफ्ते टॉप डोला vs रिकोशे मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच के विजेता को मेंस Royal Rumble मैच में जगह दी जाएगी। देखा जाए तो रिकोशे को पिछले कुछ समय से काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है, इसलिए इस मैच में उनकी जीत की अटकलें लगाई जा रही हैं।हालांकि, टॉप डोला एक ताकतवर सुपरस्टार हैं और उनके पास मैच के दौरान बी-फैब & अशांटे एडोनिस का सपोर्ट होगा। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि टॉप डोला इस मैच में रिकोशे को हराकर मेंस Royal Rumble मैच में जगह बनाते हुए सभी को चौंका सकते हैं।4- रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर द्वारा शार्लेट फ्लेयर पर अटैक हो सकता हैWrestling News@WrestlingNewsCoCharlotte Flair on her WWE return: “I was sincerely touched by the fan reaction” wrestlingnews.co/wwe-news/charl… #WWE83Charlotte Flair on her WWE return: “I was sincerely touched by the fan reaction” wrestlingnews.co/wwe-news/charl… #WWE https://t.co/rCG17zVCjwशार्लेट फ्लेयर ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड के दौरान चौंकाने वाली वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने रोंडा राउज़ी को हराते हुए उनसे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीत लिया था। यह बात तो पक्की है कि रोंडा राउज़ी अपना टाइटल हारने से बिल्कुल भी खुश नहीं होंगी।यही कारण है कि वो इस हफ्ते SmackDown में अपने साथी शेना बैज़लर के साथ मिलकर शार्लेट फ्लेयर पर जबरदस्त हमला कर सकती हैं। संभव यह भी है कि रोंडा राउज़ी शो में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रीमैच की मांग कर सकती हैं।3- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन SmackDown में इम्पीरियम का बुरा हाल कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन और इम्पीरियम (गुंथर, लुडविग काइजर & जियोवानी विंची) के बीच झड़प देखने को मिली थी। इस झड़प के दौरान गुंथर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन की हालत खराब कर दी थी। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन को अगले हफ्ते SmackDown में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना है।यही कारण है WWE इस बड़े मैच से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन को मजबूत दिखाने की कोशिश कर सकती है। इस वजह से मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स इस हफ्ते SmackDown में इम्पीरियम पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं।2- WWE SmackDown में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच बुक किया जा सकता हैSportskeeda Wrestling@SKWrestling_It would be safe to say Sami Zayn did not have a good time on this week's #SmackDown.#WWE #SamiZayn #KevinOwens #JohnCena #RomanReigns11019It would be safe to say Sami Zayn did not have a good time on this week's #SmackDown.#WWE #SamiZayn #KevinOwens #JohnCena #RomanReigns https://t.co/l1Z6yyFm8uWWE में काफी समय से केविन ओवेंस और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी को गंभीर रूप देने में द ब्लडलाइन का अहम रोल रहा है। बता दें, इस दौरान रोमन रेंस और केविन ओवेंस एक-दूसरे को असली में चोटिल करते हुए दिखाई दे चुके हैं।यह चीज़ दर्शाती है कि इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी काफी पर्सनल हो चुकी है। चूंकि, रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच दुश्मनी शुरू हुए काफी समय बीत चुका है, WWE इस हफ्ते SmackDown में Royal Rumble 2023 के लिए रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच का ऐलान करते हुए चौंका सकती है।1- WWE SmackDown में शेमस & ड्रू मैकइंटायर नए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैंAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltThe Usos vs Drew McIntyre and Sheamus for the Undisputed WWE Tag Team Championships next week! #Smackdown62The Usos vs Drew McIntyre and Sheamus for the Undisputed WWE Tag Team Championships next week!❤️🔥💙 #Smackdown https://t.co/faL1y5I0FiWWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और शेमस को इस हफ्ते SmackDown में द उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। हालांकि, मौजूदा समय में द उसोज़ से टैग टीम चैंपियनशिप जीतना काफी मुश्किल हो चुका है लेकिन ड्रू मैकइंटायर & शेमस बड़े सुपरस्टार्स हैं।यही नहीं, ड्रू मैकइंटायर & शेमस की टीम द उसोज़ के मुकाबले ताकतवर नज़र आ रही है। यही कारण है कि इस बात की संभावना है कि ड्रू मैकइंटायर & शेमस इस मैच में द उसोज़ को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस के रूप में उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करते हुए चौंका सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।