SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते पेबैक (Payback) 2023 के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। WWE पहले ही स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए दो बड़े मुकाबलों का ऐलान कर चुकी है। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में कुछ नए फिउड्स शुरू होते हुए देखने को मिल सकते हैं।साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। संभव है कि WWE SmackDown के इस एपिसोड को खास बनाने के लिए शो में कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर टैग टीम मैच में इयो स्काई को पिन कर सकती हैंपिछले हफ्ते SmackDown में शार्लेट फ्लेयर ने बेली vs शॉट्ज़ी मैच में दखल देते हुए शॉट्ज़ी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब इस हफ्ते SmackDown के लिए शार्लेट फ्लेयर & शॉट्ज़ी vs बेली & इयो स्काई टैग टीम मैच बुक कर दिया गया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह शानदार मैच साबित हो सकता है।ऐसा लग रहा है कि शार्लेट फ्लेयर WWE विमेंस चैंपियनशिप हासिल करना चाहती हैं। यही कारण है कि मैच के दौरान उनका मुख्य फोकस मौजूदा चैंपियन इयो स्काई पर हो सकता है। संभव यह भी है कि शार्लेट फ्लेयर इस मैच में इयो स्काई को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश कर सकती हैं।4- WWE SmackDown में यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो को नया चैलेंजर मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो ने Payback 2023 में ऑस्टिन थ्योरी को हराया था। ऐसा लग रहा है कि इस हार के साथ ही ऑस्टिन थ्योरी यूएस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुके हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो के यूएस चैंपियनशिप को नया चैलेंजर मिल सकता है।बता दें, बॉबी लैश्ले ने पिछले हफ्ते SmackDown में कहा था कि उनका लक्ष्य चैंपियनशिप हासिल करना है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि बॉबी लैश्ले के फैक्शन का कोई मेंबर रे मिस्टीरियो को चुनौती देने वाला है या फिर किसी दूसरे सुपरस्टार की यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री होगी।3- एलए नाइट WWE SmackDown में द मिज़ का चैलेंज स्वीकार करते हुए मैच में स्टिपुलेशन जोड़ सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के आखिरी एपिसोड में द मिज़ का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान द मिज़ ने ना केवल जॉन सीना पर तंज कसा था बल्कि उन्होंने एलए नाइट को मैच के लिए चैलेंज दे दिया था। ऐसा लग रहा है कि एलए नाइट इस हफ्ते SmackDown में द मिज़ के इस चैलेंज का जवाब दे सकते हैं।बता दें, एलए नाइट ने Payback 2023 में सिंगल्स मैच में द मिज़ को हराया था। चूंकि WWE में एलए नाइट और द मिज़ के बीच आम मैच देखने को मिल चुका है। यही कारण है कि संभव है कि एलए नाइट SmackDown में द मिज़ का चैलेंज स्वीकार करने के बाद उनके खिलाफ मैच में स्टिपुलेशन (शर्त) जोड़ सकते हैं।2- WWE SmackDown का हिस्सा बनने जा रहे Raw सुपरस्टार का खुलासा किया जा सकता हैजे उसो WWE में वापसी से पहले SmackDown का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि, वापसी के बाद उन्होंने Raw जॉइन कर लिया है। यही कारण है कि WWE ने दोनों ब्रांड्स को बैलेंस करने के लिए जे उसो की जगह एक Raw सुपरस्टार को SmackDown में वापस भेजने का ऐलान कर दिया है।इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जानी शुरू हो चुकी है कि किस Raw सुपरस्टार को SmackDown में भेजा जाने वाला है। संभव है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में खुलासा करते हुए चौंका सकती है कि किस Raw सुपरस्टार को ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाया जाने वाला है। अफवाहों की माने तो कोडी रोड्स या डेमियन प्रीस्ट SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं।1- सोलो सिकोआ WWE SmackDown में जिमी उसो को एजे स्टाइल्स को हराने में मदद कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते जिमी उसो ने सोलो सिकोआ को एजे स्टाइल्स को हराने में मदद की थी। इसके साथ ही जिमी उसो ने ब्लडलाइन साइन दिखाकर एक बार फिर रोमन रेंस के फैक्शन को जॉइन करने के संकेत दिए थे। वहीं, पॉल हेमन ने भी सोलो सिकोआ को जिमी उसो पर हमला करने से रोककर उनके द ब्लडलाइन में वापसी के संकेत दिए थे।अब जिमी उसो को इस हफ्ते SmackDown में एजे स्टाइल्स के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ना है। देखा जाए तो जिमी उसो के लिए इस मैच में एजे स्टाइल्स को हराना आसान नहीं होगा। यही कारण है कि संभव है कि पॉल हेमन मैच के दौरान सोलो सिकोआ को भेजकर जिमी उसो को जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं।