WWE SmackDown Surprises Could Happen: WWE SmackDown का इस हफ्ते Clash at the Castle से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड का आयोजन ग्लासगो, स्कॉटलैंड में ही होना है। ब्लू ब्रांड के लिए कई मैचों के अलावा कुछ सैगमेंट्स भी बुक कर दिए गए हैं।ब्लडलाइन के मौजूदा हेड ऑफ द टेबल भी SmackDown में मैच लड़ने वाले हैं। इसके अलावा शो के लिए कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में मीचीन को स्क्वॉश मैच में हरा सकती हैं नाया जैक्स View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में पिछले कुछ हफ्तों से नाया जैक्स और मीचीन के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो जैक्स WWE की सबसे ताकतवर विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं।यही नहीं, नाया जैक्स WWE विमेंस चैंपियनशिप की नंबर वन कंटेंडर भी बन चुकी हैं। इस वजह से मीचीन के खिलाफ मुकाबले में जैक्स को काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया जा सकता है। संभव यह भी है कि नाया इस मैच में द ओसी मेंबर को तुरंत ही हराकर चौंका सकती हैं।4- WWE SmackDown में ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी के बीच जमकर बहस हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में इस हफ्ते ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो देखने को मिलने वाला है। इस सैगमेंट के दौरान टैग टीम चैंपियन ग्रेसन और ऑस्टिन थ्योरी के अलावा DIY (टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो) भी नज़र आने वाले हैं। DIY इस सैगमेंट में हील स्टार्स के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक कराने की कोशिश कर सकते हैं।देखा जाए तो पिछले कुछ हफ्तों से ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के रिश्ते में दरार आ चुकी है। DIY इसका फायदा उठाकर सैगमेंट के दौरान ऑस्टिन और ग्रेसन को एक-दूसरे के प्रति भड़काने की कोशिश कर सकते हैं। इस वजह से संभव है कि इस सैगमेंट के दौरान थ्योरी और वॉलर के बीच जमकर बहस देखने को मिल सकती है।3- WWE SmackDown में केविन ओवेंस vs सोलो सिकोआ मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस काफी समय से ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड में दिखाई दे रहे हैं। अब इस हफ्ते केविन का सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हो सकती है।देखा जाए तो ओवेंस दिग्गज सुपरस्टार हैं इसलिए वो मुकाबले के दौरान हेड ऑफ द टेबल की हालत खराब करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स टामा टोंगा और टांगा लोआ मैच में दखल देकर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर हमला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो रेफरी बिना देरी किए हुए मुकाबले का DQ के जरिए अंत कर सकते हैं।2- कोडी रोड्स WWE SmackDown में सिक्योरिटी गार्ड्स को धूल चटाने के बाद एजे स्टाइल्स की हालत खराब कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है। Clash at the Castle में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आई क्विट मैच देखने को मिलने वाला है। पिछले हफ्ते सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच में आने की वजह से कोडी अपने दुश्मन एजे से बदला नहीं ले पाए थे।इस दौरान स्टाइल्स ने जरूर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन पर अटैक कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स इस हफ्ते SmackDown में अपना बदला लेने के लिए पूरी तैयारी के साथ आ सकते हैं। अगर सिक्योरिटी गार्ड्स इस दौरान कोडी को रोकने की कोशिश करते हैं तो रोड्स सबसे पहले उनपर हमला करके उन्हें धूल चटा सकते हैं। इसके बाद वो एजे स्टाइल्स और उनके साथियों पर अटैक करके उनकी हालत खराब करते हुए दिखाई दे सकते हैं।1- WWE SmackDown में यूएस चैंपियन लोगन पॉल के घर जाकर उनपर अटैक कर सकते हैं एलए नाइट View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट ने कुछ समय पहले यूएस चैंपियन बनने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, यूएस चैंपियन लोगन पॉल ने पिछले हफ्ते नाइट को वीडियो मैसेज देते हुए कहा कि एलए उनके स्तर के स्टार नहीं हैं। यही नहीं, लोगन ने यह भी कहा कि मेगास्टार ने उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया है।बता दें, एलए नाइट ने ब्लू ब्रांड के इसी एपिसोड में कहा था कि अगर लोगन पॉल SmackDown में नहीं आ सकते हैं तो वो SmackDown को उनके पास लेकर जाने वाले हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि नाइट शो के दौरान लोगन के घर में घुसपैठ करके चौंका सकते हैं। यही नहीं, एलए इस दौरान पॉल पर जबरदस्त हमला करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।