SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस शो के जरिए ब्रे वायट (Bray Wyatt) की ब्लू ब्रांड में वापसी होने जा रही है। इसके अलावा स्मैकडाउन (SmackDown) में फेमस सुपरस्टार का इन-रिंग डेब्यू होने जा रहा है। साथ ही, शो में NXT सुपरस्टार रॉक्सेन पेरेज (Roxanne Perez) का मिस्ट्री प्रतिद्वंदी के खिलाफ मैच होना है।द ब्लडलाइन मेंबर सैमी ज़ेन भी शो में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। संभव है कि WWE ने इस हफ्ते SmackDown के लिए कुछ सरप्राइज भी प्लान कर रखा होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में एलए नाइट आसानी से मानसूर को हरा सकते हैंRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraLA Knight is officially back. #SmackDown2538136LA Knight is officially back. #SmackDown https://t.co/wzlqyAtJa7WWE SmackDown में एलए नाइट की वापसी हो चुकी है और वो इस हफ्ते अपने पूर्व साथी मानसूर के खिलाफ मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू करने वाले हैं। याद दिला दें, एलए नाइट ने पिछले हफ्ते मैक्सिमम मेल मॉडल्स को पूरी तरह छोड़ दिया था और उन्होंने साफ कर दिया था कि उनका नाम मैक्स डूप्री नहीं बल्कि एलए नाइट है।भले ही, एलए नाइट इस हफ्ते SmackDown के जरिए मेन रोस्टर में पहला मैच लड़ने जा रहे हैं लेकिन वो दिग्गज इन-रिंग परफॉर्मर हैं। एलए नाइट के पास ना केवल मानसूर से ज्यादा अनुभव है बल्कि नाइट उनके मुकाबले ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार भी हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि एलए नाइट इस मैच में मानसूर को आसानी से हराते हुए सभी को चौंका सकते हैं।4- लिव मॉर्गन SmackDown में हील टर्न लेती हुई दिखाई दे सकती हैंRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraDark Liv Morgan coming #ExtremeRules5508400Dark Liv Morgan coming 👀 #ExtremeRules https://t.co/ZP8hjWo0avWWE Extreme Rules में रोंडा राउजी के हाथों SmackDown विमेंस चैंपियनशिप गंवाने के बाद बैकस्टेज लिव मॉर्गन का अलग रूप देखने को मिला था। इस चीज़ के जरिए लिव ने अपने कैरेक्टर में बदलाव के संकेत दिए थे। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि लिव मॉर्गन इस हफ्ते SmackDown में हील टर्न लेते हुए चौंका सकती हैं।संभव है कि लिव मॉर्गन शो में रोंडा राउजी पर हमला करने के बाद फैंस के खिलाफ होते हुए हील टर्न ले सकती हैं। बता दें, Extreme Rules में लिव मॉर्गन के बैकस्टेज अजीब व्यवहार के बाद फैंस लिव मॉर्गन के ब्रे वायट को जॉइन करने की अटकलें लगाने लगे हैं। संभव है कि ब्लू ब्रांड में यह चीज़ साफ हो सकती है कि लिव WWE में ब्रे के फैक्शन को जॉइन करने वाली हैं या नहीं।3- ड्रू मैकइंटायर SmackDown में कैरियन क्रॉस को रीमैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Extreme Rules में हुए स्ट्रैप मैच में ड्रू मैकइंटायर जीत के काफी करीब आ गए थे लेकिन कैरियन क्रॉस ने स्कार्लेट की मदद से चीटिंग करते हुए यह मैच जीत लिया था। बता दें, इस मैच में स्कार्लेट ने मैकइंटायर की आंखों में पेपर स्प्रे कर दिया था। इससे ड्रू मैकइंटायर की आंखों में जलन होने लगी थी और कैरियन क्रॉस उन्हें अपना फिनिशर देकर मैच जीत गए थे।ड्रू मैकइंटायर उन्हें चीटिंग के जरिए मिली इस हार का जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि वो SmackDown में कैरियन क्रॉस को रीमैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि कैरियन क्रॉस शो में मैकइंटायर का चैलेंज स्वीकार करते हैं या नहीं।2- जे उसो SmackDown में सैमी ज़ेन की हार का कारण बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस ने जे उसो को आदेश दिया था कि वो सैमी जेन को मैट रिडल के खिलाफ मैच जीतने में मदद करें। हालांकि, जे उसो ने ऐसा नहीं किया था और वो सैमी की हार से खुश लग रहे थे। अब सैमी ज़ेन को इस हफ्ते SmackDown में कोफी किंग्सटन का सामना करना है।संभव है कि सैमी जेन के इस मैच के दौरान भी जे उसो रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं। इस वक्त सैमी ज़ेन और जे उसो के बीच काफी टेंशन चल रही है। यही कारण है कि मैच के दौरान जे उसो की वजह से सैमी का ध्यान भटक सकता है और इसका फायदा उठाकर कोफी किंग्सटन यह मैच जीतते हुए सभी को चौंका सकते हैं।1- WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रे वायट अपने फैक्शन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैंWWE@WWETHIS FRIDAY on #SmackDown! #BrayWyatt makes his return to the blue brand 8/7c on @FOXTV213802402THIS FRIDAY on #SmackDown!🐇 #BrayWyatt makes his return to the blue brand📺 8/7c on @FOXTV https://t.co/VY6USK1j0yWWE SmackDown में इस हफ्ते वापसी के बाद ब्रे वायट का सैगमेंट या वीडियो पैकेज देखने को मिल सकता है। बता दें, ब्रे वायट ने Extreme Rules में वापसी के बाद अपना फैक्शन तैयार करने के संकेत दिए थे। संभव है कि ब्लू ब्रांड में वापसी के बाद ब्रे वायट अपने फैक्शन के बारे में बात करते हुए दिखाई दे सकते हैं।संभावना यह भी है कि ब्रे वायट कुछ ऐसे सुपरस्टार्स के नामों को टीज़ कर सकते हैं जो कि उनका फैक्शन जॉइन करने वाले हैं। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि ब्रे वायट इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद किसी सुपरस्टार के साथ फिउड की शुरूआत करते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।