SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए WWE के पास Crown Jewel को आखिरी बार हाइप करने का मौका होगा। यही कारण है कि उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड का बेहतरीन एपिसोड देखने को मिलेगा।WWE SmackDown के इस एपिसोड के लिए कई मैचों का ऐलान कर चुकी है और शो में एक चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलने वाला है। संभव यह भी है कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में एलए नाइट चीटिंग से रिकोशे को हरा सकते हैं𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCoversRicochet vs LA Knight...BRING IT!! #SmackDown15929Ricochet vs LA Knight...BRING IT!!🔥 #SmackDown https://t.co/dTIpvynSQDWWE SmackDown में पिछले हफ्ते रिकोशे और एलए नाइट का आमना-सामना हुआ था। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया जा चुका है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है।देखा जाए तो रिकोशे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और वो एलए नाइट को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, एलए नाइट हील सुपरस्टार हैं और वो मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि एलए नाइट चीटिंग के जरिए इस मैच में रिकोशे को हरा सकते हैं।4- WWE SmackDown में शायना बैजलर vs नटालिया मैच देखने को मिल सकता हैWefLucha@WefLuchaLIV MORGAN vs SHAYNA BASZLER vs NATALYA en #WWEDortmound #WWEStuttgart #WWEGenf @YaOnlyLivvOnce #ShaynaBaszler @NatbyNature182LIV MORGAN vs SHAYNA BASZLER vs NATALYA en #WWEDortmound #WWEStuttgart #WWEGenf 🇩🇪🇨🇭@YaOnlyLivvOnce #ShaynaBaszler @NatbyNature https://t.co/wFF2dmQ6NwWWE SmackDown में पिछले हफ्ते शायना बैजलर और नटालिया का आमना-सामना हुआ था। इस दौरान शायना बैजलर ने नटालिया पर हमला करते हुए उन्हें अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया था। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान नटालिया और शायना बैजलर के बीच मैच बुक किया जा सकता है।अगर यह मैच बुक होता है तो यह देखना रोचक होगा कि नटालिया इस मैच में शायना को हराकर उनसे अपना बदला ले पाती हैं या नहीं। देखा जाए तो शायना बैजलर खतरनाक सुपरस्टार हैं इसलिए इस मैच में नटालिया के लिए शायना को हराना काफी मुश्किल काम होगा।3- गुंथर काफी संघर्ष के बाद रे मिस्टीरियो को हरा सकते हैंWWE@WWETHIS FRIDAY on #SmackDown@reymysterio vs. @Gunther_AUT #ICTitle8/7c on FOX1068165THIS FRIDAY on #SmackDown@reymysterio vs. @Gunther_AUT #ICTitle8/7c on FOX https://t.co/9h4oLsdSuoWWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान गुंथर को रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो इस मैच में रे मिस्टीरियो के लिए गुंथर जैसे ताकतवर सुपरस्टार को हराना आसान नहीं होगा। हालांकि, रे मिस्टीरियो अनुभवी सुपरस्टार हैं।यही कारण है कि रे मिस्टीरियो इस मैच में शायद ही आसानी से हार मानेंगे और वो अपने अनुभव का इस्तेमाल करके गुंथर के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो गुंथर को यह मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है।2- द उसोज और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel में द उसोज को ब्रॉलिंग ब्रूट्स के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। इस हफ्ते SmackDown में इस मैच को हाइप करने का आखिरी मौका होगा। यही कारण है कि शो में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और द उसोज का आमना-सामना हो सकता है।इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि रिंग में आमना-सामना होने के बाद इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो न्यू डे भी इस वक्त द उसोज के साथ फिउड का हिस्सा हैं और इस वजह से उनके भी इस ब्रॉल के दौरान नज़र आने की संभावना है।1- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel में ब्रॉन स्ट्रोमैन को ओमोस का सामना करना है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन को SmackDown में मैच लड़े हुए लंबा समय बीत चुका है और उन्होंने अपना आखिरी मैच 14 अक्टूबर को हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लड़ा था। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में उनका मैच बुक किया जा सकता है।ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में अपने प्रतिद्वंदी का बुरा हाल करके Crown Jewel में होने जा रहे बड़े मैच से पहले ओमोस को कड़ा संदेश दे सकते हैं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ओमोस का आमना-सामना देखने को मिलता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।