SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते Backlash France के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। WWE ने बिना देरी किए हुए ब्लू ब्रांड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को नया प्रतिद्वंदी दे दिया। इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर भी बड़ा दावा किया गया।साथ ही, King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के कई मैच देखने को मिले। यही नहीं, WWE ने SmackDown में भविष्य से जुड़ी कई बड़ी चीज़ें टीज़ की। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- क्या WWE SmackDown में बैरन कॉर्बिन को मेन रोस्टर में पिछले रन की तरह बुक किया जाएगा? View this post on Instagram Instagram Postबैरन कॉर्बिन को इस साल ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया। कॉर्बिन ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद इस हफ्ते SmackDown में कार्मेलो हेज का सामना करते हुए दिखाई दिए। यह मैच King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में देखने को मिला।उम्मीद थी कि WWE बैरन को इस मुकाबले में जीत के लिए बुक करके मेन रोस्टर में उनके करियर की फ्रेश शुरूआत करेगी। हालांकि, पूर्व NXT सुपरस्टार को मैच में कार्मेलो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बता दें, बैरन कॉर्बिन को मेन रोस्टर में पिछले रन के दौरान अक्सर हार के लिए बुक किया जाता था। कंपनी ने कॉर्बिन को रिटर्न मैच में ही हार देकर एक बार फिर ऐसा होने के संकेत दे दिए हैं।4- क्या Queen of the Ring टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में WWE सुपरस्टार्स बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल की दोस्ती में पड़ेगी दरार? View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल के WWE में डेब्यू के बाद उन्हें बियांका ब्लेयर के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जाने लगा था। हालांकि, मौजूदा समय में ये दोनों ना केवल काफी अच्छी दोस्त बन गई हैं बल्कि टीम के रूप में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को भी होल्ड कर रही हैं। इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स ने Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में अपने-अपने मैच जीत लिए।ऐसा लग रहा है कि जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर अगले राउंड में भी जीत हासिल कर सकती हैं। इसके बाद इन दोनों के बीच सेमीफाइनल में मैच हो सकता है। संभव है कि जेड इस मैच में बियांका को हार देते हुए फाइनल में प्रवेश कर सकती हैं। वहीं, इस संभावित हार के बाद ब्लेयर के मन में कार्गिल के प्रति कड़वाहट पैदा हो सकती है और यह चीज़ आगे चलकर इन दोनों की दोस्ती टूटने की वजह बन सकती है।3- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन दे सकते हैं टामा टोंगा को पहली हार View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते SmackDown में ब्लडलाइन और टामा टोंगा से केविन ओवेंस को लहूलुहान करने का बदला लेने का ऐलान किया। बता दें, रैंडी और टोंगा ब्लू ब्रांड में हुए अपने-अपने मैच जीतकर King of the Ring टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बना चुके हैं। संभव है कि ये दोनों अगले राउंड के मैच भी जीत सकते हैं।इसके बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑर्टन vs टामा मैच देखने को मिल सकता है। ऐसा लग रहा है कि एपेक्स प्रिडेटर इस मुकाबले में ब्लडलाइन मेंबर का बुरा हाल करते हुए केविन ओवेंस का बदला ले सकते हैं। यही नहीं, वाइपर इस मैच में टामा टोंगा को पिन करते हुए उन्हें पहली हार दे सकते हैं।2- WWE ने कोडी रोड्स की बेबीफेस के रूप में लोकप्रियता बनाए रखने के लिए लोगन पॉल को उनका प्रतिद्वंदी बनाया है? View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को इस हफ्ते SmackDown में यूएस चैंपियन लोगन पॉल के रूप में नया प्रतिद्वंदी मिला। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच King and Queen of the Ring इवेंट में चैंपियन vs चैंपियन मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो कोडी मौजूदा समय में फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं।यही नहीं, वो कंपनी के सबसे बड़े टाइटल अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को होल्ड कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी रोड्स की बेबीफेस के रूप में लोकप्रियता में गिरावट होते हुए नहीं देखना चाहती है। शायद यही कारण है कि WWE ने अमेरिकन नाईटमेयर का एक ऐसे सुपरस्टार के खिलाफ मैच बुक किया है जिन्हें फैंस बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।1- रोमन रेंस की WWE SmackDown में वापसी के बाद ही सोलो सिकोआ द्वारा किए दावे की सच्चाई के बारे में पता चल पाएगापॉल हेमन ने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि उनकी WrestleMania XL के बाद से ही रोमन रेंस से बात नहीं हुई है। वहीं, सोलो सिकोआ ने इस हफ्ते SmackDown में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उनकी रोमन के साथ बात हो चुकी है और उन्हें ट्राइबल चीफ की तरफ से ब्लडलाइन को अपने हिसाब से चलाने की मंजूरी दी गई है।यही नहीं, सिकोआ ने हेमन को खुद का वाइजमैन बताया।भले ही, सोलो ने उन्हें रेंस से परमिशन मिलने का दावा किया हो लेकिन उनकी बातों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता है। देखा जाए तो पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन की वापसी के बाद ही इस दावे के पीछे की सच्चाई पता चल पाएगी। संभव है कि इन्फोर्सर ने यह दावा पॉल हेमन को चुप कराने के लिए किया हो।