SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में ब्लडलाइन ने बवाल मचाना जारी रखा। वहीं, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को Backlash France के लिए अपना प्रतिद्वंदी मिल गया।इसके अलावा ट्रिपल एच ने नए टैग टीम चैंपियनशिप का अनावरण किया और मौजूदा चैंपियन ग्रेसन वॉलर & ऑस्टिन थ्योरी को स्ट्रीट प्रॉफिट्स के रूप में पहले चैलेंजर मिले। इसके साथ ही SmackDown में भविष्य के लिए कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- WWE SmackDown में जेड कार्गिल & बियांका ब्लेयर की डैमेज कंट्रोल के खिलाफ दुश्मनी लंबी चलने वाली है View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर ने WrestleMania XL में नेओमी के साथ मिलकर सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में डैमेज कंट्रोल को हराया था। ऐसा लगा था कि इस इवेंट के बाद जेड के सिंगल्स फिउड की शुरूआत की जाएगी। हालांकि, कार्गिल और ब्लेयर ने अभी भी टीम बना रखी है। ये दोनों सुपरस्टार्स इस हफ्ते SmackDown में डैमेज कंट्रोल के साथ बहस करती हुई दिखाई दीं।इस वजह से ऐसा लग रहा है कि बेबीफेस टीम की हील फैक्शन के साथ दुश्मनी लंबी चलने वाली है। यही नहीं, बियांका ब्लेयर & जेड कार्गिल को जल्द ही डैमेज कंट्रोल के ओस्का & कायरी सेन के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी मिल सकता है। इसके बाद बियांका & जेड इस हील टीम को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन सकती हैं।4- WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स को कोडी रोड्स का प्रतिद्वंदी उनके पहले टाइटल मैच को खास बनाने के लिए बनाया गया है View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स ने इस हफ्ते SmackDown में एलए नाइट को हराकर अपना बदला लिया। इस मुकाबले के शर्त के अनुसार अब एजे को Backlash France में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। सभी को इस मुकाबले का नतीजा पता है और कोडी यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं।भले ही, इस मैच का नतीजा कुछ भी आए लेकिन स्टाइल्स बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। यह पहला मौका है जब उन्हें रोड्स के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि फिनॉमिनल वन इस साल Backlash में अमेरिकन नाईटमेयर के साथ मिलकर बेहतरीन मैच देते हुए उनके पहले टाइटल डिफेंस को खास बना सकते हैं।3- WWE SmackDown में जल्द हो सकता है टामा टोंगा vs केविन ओवेंस मैचटामा टोंगा ने पिछले हफ्ते SmackDown में डेब्यू करते हुए ब्लडलाइन को जॉइन किया था। इसके बाद से ही टामा के WWE में पहले मैच को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें, टोंगा ने इस हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया।देखा जाए तो केविन इस चीज़ का पूर्व NJPW स्टार से जरूर बदला लेना चाहेंगे। WWE प्राइजफाइटर को यह मौका उन्हें टामा टोंगा के खिलाफ मैच में बुक करके दे सकती है। हालांकि, अगर यह मुकाबला बुक होता है तो इस मैच में टोंगा द्वारा केविन ओवेंस को हराने की संभावना ज्यादा होगी।2- WWE Backlash France में नेओमी और टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाली हैं बेली? View this post on Instagram Instagram Postबेली ने इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में नेओमी के खिलाफ अपना WWE विमेंस टाइटल डिफेंड किया। हालांकि, इससे पहले मुकाबला खत्म हो पाता, टिफनी स्ट्रैटन ने आकर रोल मॉडल पर हमला करते हुए मैच का नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत करा दिया। बता दें, बेली ने पिछले हफ्ते टिफनी को टाइटल मैच देने से इंकार कर दिया था और यह उनपर हुए हमले की बड़ी वजह है।देखा जाए तो स्ट्रैटन ने मैच में दखल देते हुए नेओमी के WWE विमेंस चैंपियन बनने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। यही कारण है कि पूर्व NXT विमेंस चैंपियन की तरह वो भी टाइटल मैच डिजर्व करती हैं। इस वजह से संभव है कि WWE बेली को नेओमी और टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना विमेंस टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक कर सकती है। यह संभावित मुकाबला Backlash में देखने को मिल सकता है।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस की अनुपस्थिति में पॉल हेमन ब्लडलाइन में फंसकर रह गए हैं View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने पिछले हफ्ते टामा टोंगा का डेब्यू कराके और जिमी उसो को ब्लडलाइन से बाहर करके इस फैक्शन को टेकओवर कर लिया था। पॉल हेमन यह सब देखकर हक्के-बक्के रह गए थे और उन्हें ऐसा होने का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। सोलो इस हफ्ते भी SmackDown में हेमन के साथ बुरा व्यवहार करते हुए दिखाई दिए।यही नहीं, सिकोआ ने एक बार फिर पॉल को रोमन रेंस के बारे में बात करने से रोक दिया। WWE दिग्गज को यह चीज़ बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है और रोमन रेंस की अनुपस्थिति में वो ब्लडलाइन में फंसकर रह गए हैं। यह देखना रोचक होगा कि रोमन कब वापसी करके अपने स्पेशल काउंसिल को मुश्किलों से बाहर निकालने वाले हैं।