WWE SmackDown Things Subtly Told: WWE SmackDown का इस हफ्ते एक बार फिर धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड का आयोजन ऐतिहासिक MSG एरीना में कराया गया। इस वजह से यह और भी खास शो बन गया। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) में ब्लडलाइन ने पॉल हेमन (Paul Heyman) पर खतरनाक हमला करते हुए हैरान कर दिया।इसके अलावा कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस बवाल मचाते हुए दिखाई दिए। वहीं, कई सुपरस्टार्स ने Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया। इसके साथ ही ब्लू ब्रांड में भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गई। इस आर्टिकल में ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- क्या टिफनी स्ट्रैटन WWE में अगली विमेंस Money in the Bank विनर बनने वाली हैं? View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन ने इस हफ्ते SmackDown में ट्रिपल थ्रेट मैच में जेड कार्गिल और कैंडिस लेरे को हराकर विमेंस Money in the Bank लैडर मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। देखा जाए तो टिफनी ने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही काफी प्रभावित किया है। उन्हें मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही टाइटल मैच समेत कुछ बड़े मुकाबलों में कम्पीट करने का मौका मिल चुका है।हालांकि, टिफनी स्ट्रैटन को अपने WWE करियर में अगले स्टेज पर पहुंचने के लिए कुछ बड़ा करने की जरूरत है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास टिफनी के लिए बड़े प्लान मौजूद हैं और टिफनी को इस साल की विमेंस Money in the Bank विजेता बनाकर तगड़ा पुश दिया जा सकता है। देखा जाए तो स्ट्रैटन का हील कैरेक्टर उनके विमेंस MITB ब्रीफकेस होल्डर बनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।4- टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो अगले WWE टैग टीम चैंपियन बन सकते हैंग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी WrestleMania XL से ही WWE टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं। इन दोनों को अगले हफ्ते SmackDown में जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस मुकाबले से पहले ग्रेसन ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में बैकस्टेज जॉनी और टॉमैसो पर पीछे से आकर हमला कर दिया था।देखा जाए तो गार्गानो और चैम्पा बेहतरीन टैग टीम हैं। वहीं, वॉलर और थ्योरी की दोस्ती में दरार आ चुकी है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में हील सुपरस्टार्स को हराकर नए WWE टैग टीम चैंपियन बन सकते हैं। वहीं, टाइटल हारने की स्थिति में ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी की टीम का अंत हो सकता है।3- WWE Money in the Bank में ब्लडलाइन vs कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस मैच काफी खतरनाक साबित हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Money in the Bank में ब्लडलाइन को कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के खिलाफ सिक्स-मैन टैग टीम मैच लड़ना है। जेकब फाटू ने पिछले हफ्ते SmackDown में डेब्यू के बाद कोडी, रैंडी और केविन पर खतरनाक हमला कर दिया था। इस वजह से बेबीफेस स्टार्स इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में काफी गुस्से में थे और उन्होंने शो में ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और टांगा लोआ) पर खतरनाक हमला कर दिया था।निक एल्डिस ने सिक्योरिटी गार्ड्स की मदद से किसी तरह इस ब्रॉल को रोका था। देखा जाए बेबीफेस स्टार्स की ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। इस वजह से अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में इन दोनों टीम के बीच होने वाले सिक्स-मैन टैग टीम मैच के काफी खतरनाक होने की उम्मीद है। यह देखना रोचक होगा कि WWE इस बड़े मुकाबले में कोई शर्त जोड़ने का फैसला करती है या नहीं।2- WWE Money in the Bank लैडर मैच में दखल देकर एलए नाइट को इसे जीतने से रोकेंगे लोगन पॉल? View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट ने इस हफ्ते SmackDown में ट्रिपल थ्रेट मैच में लोगन पॉल और सैंटोस इस्कोबार को हराकर मेंस Money in the Bank लैडर मुकाबले में जगह बना ली है। मेगास्टार ने इस मुकाबले में लोगन को पिन किया था। इसके साथ ही एलए यह मैच जीतने के बड़े दावेदारों में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, नाइट को सावधान रहने की जरूरत है।देखा जाए तो लोगन पॉल अतीत में अपने दुश्मनों के बड़े मैच में हार का कारण बनते हुए दिखाई दे चुके हैं। संभव है कि लोगन अपना बदला लेने के लिए Money in the Bank लैडर मैच में दखल देकर एलए नाइट के यह मैच जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं। इसके बाद SummerSlam के लिए आखिरकार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच सेटअप किया जा सकता है।1- क्या WWE SmackDown में पॉल हेमन का बदला लेने वापस आएंगे रोमन रेंस? View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि रोमन रेंस कभी वापस नहीं आएंगे। वहीं, सोलो इस हफ्ते SmackDown में रोमन की अंदाज में क्राउड और ब्लडलाइन मेंबर्स को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहते हुए दिखाई दिए। हालांकि, पॉल हेमन ने उन्हें एक्नॉलेज करने से इंकार कर दिया।इससे सिकोआ को गुस्सा आ गया और उन्होंने ब्लडलाइन के साथ मिलकर हेमन पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी। देखा जाए तो इस चीज़ के जरिए सोलो सिकोआ ने हद पार कर दी है। बता दें, रोमन रेंस अपने वाइजमैन पॉल हेमन का काफी सम्मान करते हैं। इस वजह से संभव है कि रोमन इस चीज़ का ब्लडलाइन से बदला लेने के लिए जल्द ही वापसी कर सकते हैं।