WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 

WWE SmackDown में रोमन रेंस की अनुपस्थिति में खेल खेला जा रहा है
WWE SmackDown में रोमन रेंस की अनुपस्थिति में खेल खेला जा रहा है

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते Backlash France से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ। इसके अलावा कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स अपने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को हाइप करते हुए दिखाई दिए।

Ad

ब्लडलाइन भी ब्लू ब्रांड में बवाल मचाती हुई दिखाई दी। साथ ही, SmackDown में भविष्य से जुड़ी कई बड़ी चीज़ें टीज़ की गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।

5- WWE SmackDown में बॉबी लैश्ले vs कार्मेलो हेज फिउड देखने को मिल सकता है

Ad

कार्मेलो हेज को पिछले हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स के खिलाफ नॉन-टाइटल मैच लड़ने का मौका मिला था। वहीं, हेज़ ने इस हफ्ते बैकस्टेज खुद के King of the Ring टूर्नामेंट में शामिल होने का ऐलान किया। जल्द ही, बॉबी लैश्ले वहां आ गए और ये दोनों एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दिए।

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE में बॉबी और कार्मेलो के बीच फिउड की शुरूआत होते हुए देखने को मिल सकती है। देखा जाए तो लैश्ले WWE मेन रोस्टर में मौजूद बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। यही कारण है कि पूर्व NXT चैंपियन को उनके खिलाफ फिउड करने से काफी फायदा हो सकता है।

4- क्या बियांका ब्लेयर को WWE में बेली के खिलाफ टाइटल मैच मिलने वाला है?

Ad

बेली को WWE में बेबीफेस टर्न लिए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। हालांकि, रोल मॉडल के बेबीफेस बनने के बावजूद बियांका ब्लेयर के उनके प्रति नजरिए में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। ब्लेयर इस हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान WWE विमेंस चैंपियन से फाइट करने के मूड में थीं।

ऐसा लग रहा है कि बियांका अभी भी बेली को दोस्त नहीं मानती हैं। संभव है कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी धीरे-धीरे आगे बढ़ाना जारी रख सकती है और आने वाले समय में इन दोनों के बीच टाइटल मैच बुक किया जा सकता है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि बेली संभावित मुकाबले में बियांका ब्लेयर जैसी तगड़ी सुपरस्टार को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप रिटेन कर पाती हैं या नहीं।

3- WWE Backlash France में ब्लडलाइन vs रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस मैच में तबाही मच सकती है

Ad

WWE Backlash France में ब्लडलाइन मेंबर्स सोलो सिकोआ और टामा टोंगा का टैग टीम मैच में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस से सामना होना है। इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस हफ्ते SmackDown में भी रैंडी और ओवेंस का ब्लडलाइन के साथ जमकर ब्रॉल देखने को मिला।

यह ब्रॉल शो खत्म होने से ठीक पहले तक जारी रहा। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि Backlash France में इन दोनों टीमों के बीच होने जा रहे मैच में तबाही मच सकती है। वहीं, अगर इस मुकाबले के दौरान जैकब फाटू का डेब्यू होता है तो मामला और भी गंभीर हो सकता है।

2- क्या एजे स्टाइल्स WWE Backlash France में मैच जीतने के लिए चीटिंग करने वाले हैं?

Ad

Backlash France में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच से पहले इस हफ्ते SmackDown में एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स का आमना-सामना हुआ। इस दौरान इन दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर तंज कसा। देखा जाए तो एजे एक हील सुपरस्टार हैं और ऐसा लग रहा है कि वो Backlash France में मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।

उन्होंने ऐसा करने के संकेत इस हफ्ते SmackDown में दिए जब उन्होंने धोखे से कोडी को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, अगर फिनॉमिनल वन Backlash France में अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ मैच में चीटिंग भी करते हैं तो उनकी जीत की कोई गारंटी नहीं होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोडी रोड्स WWE में रोमन रेंस के खिलाफ फिउड करते हुए इस चीज़ के आदी हो चुके हैं लेकिन फिर भी उन्हें सावधान रहना चाहिए।

1- क्या पॉल हेमन भी WWE SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ हो चुके हैं?

Ad

जब सोलो सिकोआ ने WWE में टामा टोंगा का डेब्यू कराके ब्लडलाइन को टेकओवर किया तो पॉल हेमन इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थे। इस वजह से ऐसा लगा था कि हेमन अभी भी रोमन रेंस के प्रति वफादर हैं। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में कुछ ऐसा हुआ जिससे उनपर संदेह खड़े होने लगे हैं। बता दें, हेमन ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में खुलासा किया कि उन्होंने रोमन को ब्लडलाइन में आए भूचाल से बचाने के लिए उनका ड्राफ्ट से नाम वापस लिया था और रेंस का इसमें कोई हाथ नहीं है।

WWE हॉल ऑफ फेमर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने WrestleMania के बाद से ही ट्राइबल चीफ से बात नहीं की है। देखा जाए तो पॉल हेमन का रोमन रेंस से बिना पूछे इतना बड़ा फैसला लेना इस बात का संकेत हो सकता है कि उन्हें कहीं और से ऑर्डर मिल रहे हैं। यही कारण है कि रोमन को वापसी के बाद हेमन से भी सावधान रहना होगा और ऐसा लग रहा है कि ट्राइबल चीफ अकेले पड़ चुके हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications