WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट के बाद शो अटेंड करने वाले फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिला। उन्हें जबरदस्त फैटल 4 वे मैच देखने को मिला, जिसमें बैकी लिंच (Becky Lynch) ने भी हिस्सा लिया। इस मैच में बैकी लिंच को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा और वो ही इस मैच में पिन भी हुईं। इस फैटल फोर-वे मैच में बैकी लिंच के अलावा साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर ने भी हिस्सा लिया था। अंत में साशा बैंक्स ने ही बैकी लिंच को पिन करते हुए इस मैच को जीता और अपने फैंस को खुशी-खुशी घर जाने का मौका दिया। "बिग टाइम बैक्स" ने SmackDown में लड़े गए डार्क मैच पर हील की तरह ही ट्वीट किया और लिखा, "मुझे एक कॉल आया जो इस तरह से आगे बढ़ा "हाय , बिग टाइम बेक?" "बोल रही हूँ" "LA के लोगों को सबसे बड़े मेन इवेंट की जरूरत है, तो क्या आप SmackDown के लिए रुक सकती हैं?"। इसी वजह से द मैन ने एंट्री की।"The Man@BeckyLynchWWEI got a call that went like this. “Hey, Big Time Becks?”“Speaking.”“ The people of LA need the biggest main event possible . Can you make a stop at Smackdown tonight?” And so The Man came around. You’re welcome.10:56 AM · Dec 11, 20219044821I got a call that went like this. “Hey, Big Time Becks?”“Speaking.”“ The people of LA need the biggest main event possible . Can you make a stop at Smackdown tonight?” And so The Man came around. You’re welcome. https://t.co/Bg2F0c5mZNWWE Raw में लिव मॉर्गन और बैकी लिंच के बीच स्टोरीलाइन चल रही है"द मैन" ने लिव मॉर्गन के खिलाफ Raw के हालिया एपिसोड में Raw विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इस मैच को ऑनलाइन काफी पसंद किया गया क्योंकि दोनों महिलाओं को अपनी एक जबरदस्त इन-रिंग कहानी बताने के लिए अच्छा समय दिया गया था। इस मैच के आखिर में बैकी लिंच ने रोप्स का उपयोग करते मॉर्गन को पिन कर दिया और अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा। यह मैच जिस तरह खत्म हुआ उसे देखते हुएएक ऐसे रीमैच के लिए दरवाजा खुला छोड़ दिया, जिसकी बहुत ज्यादा जरूरत है। बैकी लिंच को एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन के खिलाफ डिफेंड करना पड़ सकता है। अभी Day 1 पीपीवी के मैच कार्ड में अभी भी बहुत जगह है और लिव मॉर्गन vs बैकी लिंच को पीपीवी के लिए बुक किया जा सकता है। अफवाहों के मुताबिक रहले यह मुकाबला Day 1 पीपीवी में ही होने वाला था, लेकिन शेड्यूल में कुछ क्रिएटिव बदलाव के कारण फैंस ने इस मैच को काफी पहले देखा। WWE@WWEWhat do you think?#WWERaw @YaOnlyLivvOnce @BeckyLynchWWE4:30 AM · Dec 9, 202113394721What do you think?#WWERaw @YaOnlyLivvOnce @BeckyLynchWWE https://t.co/kjx6SS6DDd