AJ Styles: WWE Smackdown का एपिसोड शानदार रहा। मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के तहत दूसरा सेमीफाइनल मैच एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच हुआ। स्टाइल्स ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Visionary's vision.The Phenomenal One's rebirth.Who will leave #WWENOC as the World Heavyweight Champion?#WWE #SmackDown #SethRollins #AJStyles319The Visionary's vision.The Phenomenal One's rebirth.Who will leave #WWENOC as the World Heavyweight Champion?#WWE #SmackDown #SethRollins #AJStyles https://t.co/kikPunnoDgNight of Champions में अब एजे स्टाइल्स का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ होगा। Raw के एपिसोड में रॉलिंस ने फाइनल में एंट्री की थी। दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। SmackDown के एपिसोड में भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के तहत दो ट्रिपल थ्रेट मैच हुए। शुरुआत में एजे स्टाइल्स, रे मिस्टीरियो और ऐज के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। ये मुकाबला तगड़ा रहा और स्टाइल्स ने जीत हासिल की। दूसरा ट्रिपल थ्रेट मैच बॉबी लैश्ले, ऑस्टिन थ्योरी और शेमस के बीच हुआ। यहां लैश्ले ने जीत हासिल की। इसके बाद सेमीफाइनल मैच स्टाइल्स और लैश्ले के बीच हुआ।मेन इवेंट में स्टाइल्स और लैश्ले ने फैंस को अच्छा मैच दिया। दोनों ने कुछ अच्छे मूव्स एक-दूसरे को लगाए और कड़ी चुनौती पेश की। अंत में एजे स्टाइल्स ने बॉबी लैश्ले पर टॉप रोप से कूदकर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। सैथ रॉलिंस ने Raw में फिन बैलर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। WWE Night of Champions में कौन बनेगा चैंपियन?Night of Champions में रॉलिंस और स्टाइल्स के बीच अब तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों के बीच पहले भी कुछ मुकाबले हो चुके हैं। हमेशा दोनों ने शानदार मैच दिया। 27 मई को होने वाले इस इवेंट में कंपनी को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिल जाएगा। स्टाइल्स और रॉलिंस दोनों के पास इस बार इतिहास रचने का मौका होगा। स्टाइल्स ने कुछ हफ्ते पहले ही ब्लू ब्रांड में वापसी की थी। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी उन्हें पुश देना चाहती है। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को अच्छा लगेगा। उधर रॉलिंस को भी इस समय फैंस गजब के अंदाज में चीयर कर रहे हैं। अब देखना होगा कि सऊदी अरब की धरती पर कौन चैंपियन बनेगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_AJ Styles advances to the FINALS! #SmackDown #WWE344AJ Styles advances to the FINALS! #SmackDown #WWE https://t.co/PRwf2ddbCUWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।