WWE बैकलैश से पहले स्मैकडाउन का एक शानदार शो देखने को मिला, अच्छे बिल्ड अप के साथ शो में चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। ये टाइटल मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ था। एजे स्टाइल्स ने डेनियल ब्रायन को हराकर पहली बार खिताब जीता। इसके अलावा मनी इन द बैंक विजेता ओटिस के दोस्त टकर ने भी एंट्री की। दोनों ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर मैच लड़ा। वहीं जैफ हार्डी और शेमस के बीच कॉन्ट्रैक्ट तक साइन हुआ। खैर, स्मैकडाउन में वैसे सिर्फ एक चीज़ की चर्चा हुई वो हैं एजे स्टाइल्स।WWE फैंस की ट्विटर प्रतिक्रियाएंCongrats to AJ Styles for winning the #ICTitle #WWE #WWESmackdown #WWEOnFox #SmackDown #SmackdownOnFox— Datila❣ (@datila_) June 13, 2020(एजे स्टाइल्स को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं)AJ Styles and Daniel Bryan are the two Greatest of All Time! #Smackdown #SmackDownOnFox #WWE— Rogelio Gonzalez (@TheRogelioShow) June 13, 2020(एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं)𝑨𝑵𝑫. 𝑵𝑬𝑾. Congratulations to the NEW #ICChampion, @AJStylesOrg! 🏆 #SmackDown #AndNew https://t.co/G3qXbTOTTR— Jay Phonesouk (@jaypwwe20) June 13, 2020(नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को बधाई)I just saw #Smackdown. @AJStylesOrg and @WWEDanielBryan is the match of the night.— Andrew Daniels (@AJDaniels1993) June 13, 2020(मैंने अभी स्मैकडाउन देखी, एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच मैच आज रात का सबसे अच्छा मुकाबला था)Damn! #ICTitle match was awesome. @AJStylesOrg and @WWEDanielBryan #SmackDown— John (@jrattler9) June 13, 2020(डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच जबरदस्त मैच था)What a match by AJ Styles & Daniel Bryan! 🔥 knew AJ was gonna win the #ICTitle #SmackDown— C H E L (@CHELYY9891) June 13, 2020(एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच कितना बढ़िया मैच था)Congratulations to #AJStyles on winning the intercontinental championship. Another accomplishment to a truly phenomenal career 🙌🏾 #SmackDown pic.twitter.com/khzAr3r8Xf— Matt (@MattMoody_M) June 13, 2020(एजे स्टाइल्स को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के लिए बधाई, एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की)AJ Styles winning the Intercontinental title was the right move. #SmackDown— Gabriel David (@Pumpi91) June 13, 2020(एजे स्टाइल्स का इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतना सही कदम था)Smackdown was solid.The WWF remains back. #SmackDown— The PAL F L (@Hamanicart617) June 13, 2020(स्मैकडाउन काफी जबरदस्त थी)