SmackDown: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) पर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) द्वारा डबल अटैक हुआ था। अब इस चीज़ को लेकर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने सिंगल्स मैच में रैंडी का सामना किया था और इस मुकाबले के दौरान थ्योरी हील सुपरस्टार के कॉर्नर में मौजूद थे।वहीं, वॉलर & ऑस्टिन के साथी और यूएस चैंपियन लोगन पॉल इस मुकाबले के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। ऑर्टन ने इस मुकाबले में ग्रेसन वॉलर को RKO देकर हराया था। मैच के बाद ऑस्टिन थ्योरी ने वाइपर पर अटैक कर दिया था और लोगन ने इस चीज़ में उनका साथ दिया था। जल्द ही, केविन ओवेंस बेबीफेस स्टार की मदद करने आ गए थे।इस वजह से बेबीफेस स्टार्स का ब्रॉल के दौरान पलड़ा भारी रहा। अंत में, केविन और एपेक्स प्रिडटेर ने ऑस्टिन थ्योरी को अपना-अपना फिनिशर देते हुए उनकी हालत खराब कर दी। ग्रेसन वॉलर ने थ्योरी से इस बारे में पूछा और इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,"आपका क्या मतलब है कि क्या हुआ? मुझे स्टनर हिट किए जाने के बाद चक्कर आ रहे थे और इसके बाद मुझे RKO दे दिया गया। मुझे बार-बार RKO हिट किए जाते रहे हैं। तो मैंने क्या सोचा था? मुझे चक्कर आ रहे थे और मुझे लगा था कि स्टनर खाने के बाद मैं बचकर निकल जाऊंगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"WWE SmackDown में द रॉक के साथ सैगमेंट को लेकर ऑस्टिन थ्योरी ने दिया बड़ा बयान View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने सितंबर 2023 में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान चौंकाने वाली वापसी की थी। वापसी के बाद वो ऑस्टिन थ्योरी के साथ सैगमेंट का हिस्सा बने थे और इन दोनों के बीच ब्रॉल भी देखने को मिला था। थ्योरी ने The Babyfaces पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए कहा,"द रॉक के साथ रिंग शेयर करने का अनुभव काफी कूल था। मुझे 30 मिनट पहले पता चला कि मैं उनके साथ सैगमेंट का हिस्सा बनूंगा जबकि इस सैगमेंट से 5 मिनट पहले मेरी उनसे मुलाकात हुई। इसके बाद हम वहां गए, क्राउड को महसूस किया और चीज़ों को सही तरह होने दिया।"