WWE SmackDown Best & Worst (13 September 2024): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बेहतरीन रहा। USA नेटवर्क पर ब्लू ब्रांड का यह प्रीमियर शो कई अच्छे मैचों और सैगमेंट से भरा था। यहां रोमन रेंस (Roman Reigns) का रिटर्न सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। इसके अलावा ट्राइबल चीफ के मैच का ऐलान भी देखने को मिल गया। ब्लू ब्रांड के शो में कुछ चीज़ों ने काफी प्रभावित किया और कुछ जगहों पर सभी को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों पर नज़र डालने वाले हैं। 1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस की वापसी और मैच का ऐलान View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने WWE SmackDown में धमाकेदार अंदाज में वापसी की। स्टील केज मैच के बाद जब ब्लडलाइन ने कोडी रोड्स पर हमला किया, तब रोमन आए। उन्होंने ब्लडलाइन पर हमला किया और कोडी का भी उन्हें साथ मिला। बाद में निक एल्डिस को सोलो सिकोआ ने Bad Blood में टैग टीम मैच का प्रस्ताव दिया। पहले कोडी रोड्स ने रोमन का साथ देने से इंकार किया लेकिन मेन इवेंट सैगमेंट के बाद वो मान गए। रोमन की वापसी ने फैंस को एकदम खुश कर दिया और वो आखिर माइक पर बोलते हुए भी नज़र आए। इसके साथ ही रोमन की रिंग में वापसी के ऐलान ने भी फैंस का दिल जीता। यह चीज़ एकदम जबरदस्त थी। 1- बुरी बात: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का मना करने के बाद रोमन रेंस का साथ देना View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने निक एल्डिस के सामने जेकब फाटू के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स और रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने का प्रस्ताव रखा था। बैकस्टेज कोडी रोड्स ने आकर खुद रोमन के साथ काम करने से मना कर दिया और कहा कि उन्हें ब्लडलाइन से अब कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद मेन इवेंट में उन्होंने रोमन रेंस को कंफ्रंट किया और आखिर मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया। यह एकदम अजीब चीज़ रही। अगर कोडी, ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन से बाहर आना चाहते थे, तो उन्हें रोमन को कंफ्रंट करना ही नहीं चाहिए था और फिर कॉन्ट्रैक्ट साइन करना भी एकदम गलत रहा। अगर कोडी, ब्लडलाइन को लेकर बैकस्टेज वो बात नहीं कहते, तो शायद फैंस उतने निराश नहीं होते। हालांकि, उनका पीछे हटने के बाद साथ आना खराब रहा। 2- अच्छी बात: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की शानदार वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के सीजन प्रीमियर को खास बनाने में रैंडी ऑर्टन का भी योगदान रहा। केविन ओवेंस के मिस्ट्री पार्टनर पर फैंस की नज़र थी और इसी बीच केविन किसी रिकी नाम के व्यक्ति को लेकर आए क्योंकि उनके पार्टनर ट्रेवल में कुछ दिक्कत के कारण देर से आने वाले थे। बाद में केविन को पता चला कि उनके पार्टनर आ गए हैं, तो फिर उन्होंने रिकी पर हमला कर दिया। इसके बाद रैंडी ऑर्टन का जबरदस्त रिटर्न हुआ और फैंस का रिएक्शन इसी बीच देखने लायक था। रैंडी ने अंत में अपनी टीम को ए टाउन डाउन अंडर के खिलाफ जीत भी दिलाई। 2- बुरी बात: पाइपर निवेन जैसी जायंट WWE स्टार का आसानी से हार जानाWWE SmackDown का एपिसोड काफी जबरदस्त था और बहुत सारी चीज़ें एकदम परफेक्ट थी। हालांकि, शो के दौरान पाइपर निवेन को बहुत ज्यादा कमजोर दिखाया गया। पाइपर साइज में काफी बड़ी हैं और वो अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती हैं। इसी वजह से निवेन हमेशा स्टार्स को कड़ी टक्कर दे पाती हैं। उन्होंने कई सारी बड़ी विमेंस स्टार्स को उनकी लिमिट तक पुश किया है। ऐसे में उनका SmackDown में मीचीन के खिलाफ काफी आसानी से कुछ ही मिनट में हार जाना एकदम खराब रहा। यह चीज़ फैंस को पसंद नहीं आई।