WWE SmackDown Best & Worst (15 November 2024): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी अच्छा रहा। इस शो में कई बड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले। सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) इवेंट के लिए जबरदस्त तरीके से हाइप तैयार की गई। SmackDown में हुई कुछ चीजें काफी जोरदार रही लेकिन कुछ ने फैंस को एकदम से निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम ब्लू ब्रांड के हालिया शो की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करेंगे।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: ब्लडलाइन का स्टोरीलाइन एंगल View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में ब्लडलाइन का स्टोरीलाइन एंगल आगे बढ़ते हुए नज़र आया। नए और असली ब्लडलाइन के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। इसमें काफी बवाल हुआ और रोमन ने अच्छा काम किया लेकिन ब्रॉन्सन रीड ने दखल देकर उनपर हमला कर दिया। वो WarGames मैच में नए ब्लडलाइन का साथ देने वाले हैं।ब्रॉन्सन रीड का इसमें शामिल होना थोड़ा रैंडम महसूस जरूर हुआ लेकिन यह पूरा सैगमेंट काफी अच्छा था। जे उसो लगातार रोमन रेंस को बोल रहे थे कि कॉल कीजिए। जब रोमन ने पॉल हेमन को फोन किया, तो उनका नंबर नहीं लग रहा था। यह चीज रोमन को एकदम हैरान कर गई और इसने स्टोरी में नया ट्विस्ट जोड़ दिया है। देखना होगा कि मुश्किल में रेंस किससे सलाह लेंगे।1- बुरी बात: WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच का अंत View this post on Instagram Instagram PostSmackDown के एपिसोड में मोटर सिटी मशीन गन्स और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच मैच देखने को मिला था। दोनों WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आए थे। यह मैच काफी बेहतरीन रहा और दोनों टीमों ने अपनी स्किल्स का बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया। अंत में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स जीत के बेहद करीब थे। टॉमैसो चैम्पा ने उनपर हमला कर दिया और इसी कारण मुकाबला DQ से खत्म हो गया। यह काफी ज्यादा खराब चीज रही क्योंकि फैंस इस मुकाबले को सही तरह से खत्म होते देखना पसंद करते। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स काफी समय से बड़े मौके की तलाश में थे और उनके पास अब सबसे अच्छा मौका आ गया था लेकिन चैम्पा के दखल के चलते यह खराब हो गया।2- अच्छी बात: केविन ओवेंस और कोडी रोड्स की स्टोरी को आगे बढ़ाने में देरी नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में कोडी रोड्स की आखिर उस स्टोरीलाइन की शुरुआत हो गई, जिसका फैंस को इंतजार था। कई लोगों ने कयास लगाए थे कि वो WarGames मैच का हिस्सा होंगे लेकिन ऐसा नहीं है। SmackDown की शुरुआत में उनका निक एल्डिस के साथ जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला था।कोडी रोड्स ने इस सैगमेंट द्वारा बताया कि केविन ओवेंस के खिलाफ उन्हें किस कारण से लड़ना है। केविन का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला, जहां उन्होंने अगले हफ्ते आने के बारे में बताया। अगर कोडी को अपने टाइटल रन के दौरान एक ऐसी स्टोरीलाइन में परफॉर्म करने का चांस मिल रहा है, जिसमें उनके खिलाफ उनके कोई करीबी रहने वाले हैं। इससे स्टोरीलाइन का मजा दोगुना हो जाएगा।2- बुरी बात: WWE SmackDown में बी-फैब की हार View this post on Instagram Instagram Postबी-फैब असल में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ नज़र आती हैं और उन्हें रिंग में उतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसी कारण फैंस को उनकी स्किल्स का अंदाजा नहीं था। उन्होंने SmackDown में विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैच में हिस्सा लिया।बी-फैब के अलावा मैच में बेली और कैंडिस लेरे मौजूद थीं। फैब ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया, जबकि इस मैच में सबसे कम उम्मीद उनसे ही थी। अंत में ऐसा महसूस होने लग गया कि फैब को ही जीत मिलनी चाहिए थी। हालांकि, इसमें बेली की जीत हुई। WWE ने यहां निराश किया क्योंकि यह बी-फैब को आगे लाने का सबसे अच्छा मौका था।