WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। WWE ने इस शो को रोमन रेंस (Roman Reigns) की गैरमौजूदगी के बावजूद खास बनाने की कोशिश की।ऐज की 25वीं सालगिरह को सेलिब्रेट किया गया। SmackDown का यह एपिसोड कुछ बेहतरीन चीज़ों के चलते कई लोगों को खूब पसंद आया लेकिन कुछ जगहों पर कंपनी ने निराश भी किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर चर्चा करेंगे।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: Edge का मेन इवेंट मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown का मेन इवेंट काफी धमाकेदार साबित हुआ। ऐज ने अपनी 25वीं सालगिरह पर शेमस का सामना किया। दोनों के बीच एक बेहतरीन मैच देखने को मिला। उन्होंने एक-दूसरे की हालत खराब की। साथ ही दोनों रेसलर्स ने एक-दूसरे के सबमिशन मूव पर किकआउट करके भी चौंकाया।अंत में ऐज ने अपना फिनिशर स्पीयर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद ऐज ने भावुक होकर अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। उन्होंने शेमस को गले भी लगाया। इसके अलावा फैंस के बीच उनकी पत्नी बेथ फीनिक्स और बच्चे भी मौजूद थे। ऐज के लिए मेन इवेंट मैच सही मायने में खास था।1- बुरी बात: ब्लडलाइन के किसी सदस्य का नज़र नहीं आना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में ब्लडलाइन की कमी साफ तौर पर खली। पिछले कई महीनों से इस फैक्शन के सदस्य लगातार अलग-अलग तरह से फैंस का ध्यान खींच रहे थे। इस हफ्ते शो में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ नज़र नहीं आए। साथ ही जिमी उसो भी कहीं देखने को नहीं मिले।जे उसो WWE से जा चुके हैं और ऐसे में वो भी नज़र नहीं आए। ब्लडलाइन फैक्शन का हिस्सा रह चुके चारों मुख्य स्टार्स का SmackDown का हिस्सा नहीं बनना काफी खराब चीज़ रही। पॉल हेमन जरूर शो में नज़र आए लेकिन वो अपने सैगमेंट द्वारा उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए।2- अच्छी बात: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का नया कैरेक्टर और जीत View this post on Instagram Instagram Postस्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को लेकर WWE ने बदलाव किया है। उनका OC के खिलाफ मैच देखने को मिला था। यहां वो अलग आउटफिट में नज़र आए। साथ ही वो पहली बार किसी मैच के अंदर हील की तरह काम करते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने नए तरह का फिनिशर भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को लेकर WWE SmackDown में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और यह अच्छी चीज़ है। WWE का उनके नए कैरेक्टर को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित करना सभी को पसंद आया होगा। साथ ही मैच के बाद बॉबी लैश्ले के साथ उनकी जीत को सेलिब्रेट किया गया।2- बुरी बात: इयो स्काई से बोच होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर ने टीम बनाकर बेली और विमेंस चैंपियन इयो स्काई का सामना किया। यह मैच काफी लंबा चला और ज्यादातर समय जरूर फैंस प्रभावित नज़र आए। हालांकि, मैच के दौरान एक समय आया, जहां स्काई भूल गईं कि उन्हें क्या करना है।वो शार्लेट फ्लेयर को टैग देने से रोक नहीं पाईं और बाद में बेली ने उन्हें समझाने की कोशिश की। यह देखने में काफी अजीब लग रहा था। कमेंट्री टीम में चीज़ें छुपाने की कोशिश की लेकिन इतने बड़े बोच को छुपाना मुश्किल रहा। बाद में स्काई ने खुद को संभाला और मैच जारी रहा। मौजूदा चैंपियन से इस तरह की गलती होना खराब चीज़ है।