WWE SmackDown, 19 जनवरी 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो स्मैकडाउन में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड फैंस को पसंद आया
WWE SmackDown का एपिसोड फैंस को पसंद आया

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई और शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले। WWE ने मेन इवेंट को भी काफी ज्यादा रोचक बना दिया।

Ad

SmackDown के एपिसोड में कुछ चीज़ें रही, जिन्होंने फैंस को बहुत ज्यादा खुश कर दिया। इसी बीच कई जगहों पर सभी को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट

Ad

WWE SmackDown का शुरुआती सैगमेंट काफी जबरदस्त रहा। जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग का आयोजन किया। एजे स्टाइल्स, एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन ने आकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। बाद में पॉल हेमन ने आकर बताया कि रेंस कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेंगे।

निक ने धमकी दी कि वो रोमन रेंस से टाइटल छीन लेंगे। इसके बाद पॉल हेमन ने निक पर निशाना साधा। एजे स्टाइल्स और एलए नाइट ने एक-दूसरे की बेइज्जती की और फिर उनके बीच ब्रॉल हुआ। पॉल हेमन को लगा कि बात पलट गई है लेकिन रैंडी ऑर्टन ने हेमन को धमकी दी। यह सैगमेंट फैंस को पसंद आया क्योंकि इसने फैंस को मेन इवेंट तक खींचे रखा।

1- बुरी बात: एलए नाइट और WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स का मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म होना

Ad

एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच शुरुआत में ब्रॉल हुआ, जिसके बाद एजे ने नाइट के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई थी। दोनों के बीच आखिर SmackDown में मैच देखने को मिला। यह काफी जबरदस्त साबित हुआ और दोनों ही स्टार्स ने शानदार मूव्स का उपयोग किया।

एलए नाइट vs एजे स्टाइल्स एक ऐसा मैच था, जिससे फैंस को काफी उम्मीद थी। सोलो सिकोआ ने दखल देकर दोनों पर हमला किया और मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ। यह चीज़ कई लोगों को पसंद नहीं आई। फैंस इस मैच का बढ़िया तरह से अंत देखना चाहते थे लेकिन WWE ने बुकिंग के मामले में यहां निराश किया।

2- अच्छी बात: WWE SmackDown का मेन इवेंट सैगमेंट

Ad

WWE SmackDown का मेन इवेंट रैंडी ऑर्टन और सोलो सिकोआ के बीच हुआ था। इस मैच के बाद जो चीज़ें हुई, उनसे फैंस बहुत प्रभावित नज़र आए। एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और एलए नाइट ने एक-दूसरे कंफ्रंट किया। नाइट ने इसी बीच स्टाइल्स पर हमला कर दिया और इसके बाद रैंडी ने नाइट पर RKO लगाया।

वाइपर ने एजे स्टाइल्स पर भी यह मूव लगा दिया। इसपर फैंस का रिएक्शन देखने लायक था। अचानक रोमन रेंस ने आकर ऑर्टन पर सुपरमैन पंच लगाया और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया। रोमन ने कॉन्ट्रैक्ट फेंक दिया और निक एल्डिस की एक तरह से बेइज्जती की। रैंडी ने रोमन के स्पीयर को काउंटर करके RKO लगा दिया। वाइपर ने इसके बाद सेलिब्रेट किया। यह पूरा सैगमेंट ही जबरदस्त रहा।

2- अच्छी बात: WWE दिग्गज कार्लिटो को पिन होने के लिए बुक किया गया

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड में सैंटोस इस्कोबार, एंजल गार्ज़ा और हम्बर्टो कारिलो का कार्लिटो, क्रूज़ डेल टोरो और जोएक्विन वाइल्ड के खिलाफ टीम मैच देखने को मिला। दोनों ही टीमों ने मिलकर इस मुकाबले को रोचक बनाने की पूरी कोशिश की। मैच के अंत में सैंटोस इस्कोबार ने कार्लिटो को पिन करके टीम को जीत दिलाई।

WWE ने यहां दिग्गज सुपरस्टार को पिन होने के लिए बुक करके कमजोर दिखाया। अगर सैंटोस की टीम को जीत के लिए बुक करना था, तो क्रूज़ डेल टोरो या जोएक्विन वाइल्ड में से किसी को पिन कराया जा सकता था। उन्हें एक पिन से फर्क नहीं पड़ता लेकिन कार्लिटो का कद इससे कम हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications