WWE SmackDown, 19 जुलाई 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो स्मैकडाउन में देखने को मिलीं और 2 जो बहुत बुरी रहीं

Ujjaval
WWE SmackDown का शो साधारण रहा (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown का शो साधारण रहा (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Best & Worst (19 July 2024): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड थोड़ा निराशाजनक साबित हुआ। यह ब्लू ब्रांड का 1300वां शो था और WWE ने इसे खास बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली। SmackDown में कई अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किए गए।

Ad

SummerSlam 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट को हाइप किया गया। SmackDown के इस शो में कई चीज़ें देखने को मिली, जो शानदार रही। इसी बीच कुछ जगहों पर सभी को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 सबसे बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: लोगन पॉल और एलए नाइट का सैगमेंट

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड की सबसे अच्छी चीज़ लोगन पॉल और एलए नाइट का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट रही। दोनों ने एक-दूसरे पर प्रोमो कट करके निशाना साधा। नाइट की बातों से तंग आकर आखिर लोगन ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर ही लिया। बाद में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने लोगन पर हमला भी किया।

दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला और नाइट का यहां पलड़ा भारी रहा क्योंकि पॉल भाग गए। काफी समय से दोनों के बीच मैच के संकेत मिल रहे थे और अब SummerSlam के लिए यह ऑफिशियल हो गया। लोगन और नाइट के इस सैगमेंट द्वारा मैच की हाइप दोगुनी हो गई है।

1- बुरी बात: मिस्ट्री पार्टनर के रूप में WWE स्टार केविन ओवेंस का आना

Ad

WWE SmackDown की शुरुआत में कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला। इसमें ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी ने दखल दिया। उनके बीच ब्रॉल हुआ और रोड्स का पलड़ा भारी रहा। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन का थ्योरी और वॉलर के खिलाफ टैग टीम मैच बुक किया गया।

यह सैगमेंट काफी निराशाजनक रहा क्योंकि यह एकदम रैंडम लग रहा था। इससे स्टोरीलाइन में कोई फायदा नहीं हुआ। WWE ने इसी बीच मैच को यह कहकर हाइप किया कि कोडी रोड्स को एक पार्टनर ढूंढना होगा। मिस्ट्री पार्टनर की बात आने से फैंस का उत्साह दोगुना हो गया लेकिन यह असल में केविन ओवेंस थे। इस चीज़ ने कई फैंस को निराश किया क्योंकि फैंस ने किसी बड़े सरप्राइज की उम्मीद की थी।

2- अच्छी बात: एंड्राडे और कार्मेलो हेज का WWE SmackDown में मैच

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड में एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच काफी अच्छा मैच देखने को मिला। दोनों ही स्टार्स को जितना समय मिला, उसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश की। दोनों ने मूव्स लगाने और मैच को रोचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कई सारे किकआउट्स भी देखने को मिले।

WWE फैंस को SmackDown का यह शो उतना पसंद नहीं आया है। इसमें एंड्राडे और हेज का इतना अच्छा मैच देना काफी जोरदार चीज़ रही। उनकी इंटरनेट पर तारीफ भी हुई। दोनों रेसलर्स ने साफ तौर पर खुद को साबित किया और बताया कि आगे जाकर वो दोनों ही बड़ा पुश डिजर्व करते हैं। खासकर एंड्राडे ने खुद को पूरी तरह से साबित कर दिया है।

2- बुरी बात: WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन का पिन होना

Ad

टिफनी स्ट्रैटन के पास विमेंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट है और वो आने वाले समय में इसे कैश-इन करके चैंपियन जरूर बनेंगी। इसके पहले WWE को उन्हें ताकतवर दिखाना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। SmackDown में टिफनी को बड़ी हार मिली।

उनका सामना सिंगल्स मैच में मीचीन से देखने को मिला था। यहां बेली के दखल के चलते स्ट्रैटन को पिनफॉल द्वारा हार का सामना करना पड़ा। स्टोरीलाइन के हिसाब से यह अच्छा फैसला था लेकिन स्ट्रैटन को अभी कमजोर दिखाना बड़ी गलती है। इससे वो आगे जाकर बतौर चैंपियन ताकतवर नहीं दिख पाएंगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications