WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड शानदार साबित हुआ। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में कई बड़े मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। WWE ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) इवेंट के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने पर मुख्य रूप से ध्यान दिया।रोमन रेंस भी इस शो में नज़र आए। SmackDown के इस एपिसोड में कई बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली और कुछ बुकिंग निर्णय थोड़े निराशाजनक भी रहे। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: The Bloodline का सैगमेंट Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_THE BLOODLINE: CIVIL WAR. #SmackDown #WWE30772THE BLOODLINE: CIVIL WAR. #SmackDown #WWE https://t.co/VYBaQ7O2Hoट्रिपल एच ने रोमन रेंस को नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दी। हेमन ने द उसोज़ को आने से रोकने के लिए काफी मेहनत की थी। इसके बावजूद जे और जिमी उसो आए। रोमन रेंस के साथ उनकी बहस देखने को मिली। इसी बीच द उसोज़ ने रेंस को फिर से साथ काम करने के लिए कहा। सोलो सिकोआ ने भी द उसोज़ की तरफदारी की। रोमन ने भावुक होकर जिमी को गले लगाया और फिर साथ आने से इंकार किया। अचानक सोलो ने जिमी पर समोअन स्पाइक लगाया। यह सैगमेंट काफी जबरदस्त रहा था। इस समय उन्होंने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि शायद ब्लडलाइन के सदस्य फिर से यूनाइट होंगे। हालांकि, ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। 1- बुरी बात: OC को रैंडम मैच में बुक करना CrispyWrestling@CrispyWrestleThe OC beat Hit Row and AJ Styles hit a phenomenal on Flop Dolla afterwards #Smackdown twitter.com/i/web/status/1…10615The OC beat Hit Row and AJ Styles hit a phenomenal on Flop Dolla afterwards #Smackdown twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/PcA1hi0bBaOC फैक्शन के भविष्य को लेकर अभी फैंस बहुत उत्साहित हैं। एजे स्टाइल्स की वापसी के बाद OC का रीयूनियन हुआ। एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और मीचीन को फैंस एक अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं। WWE उन्हें इसके बजाय रैंडम मैचों में बुक कर रहा है। SmackDown के एपिसोड में OC के ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने Hit Row के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच में आसानी से OC के सदस्यों की जीत देखने को मिल गई। मैच के बाद स्टाइल्स ने टॉप डोला पर हमला किया और इससे संकेत मिल रहे हैं कि दुश्मनी जारी रहेगी। हालांकि, WWE को उन्हें किसी तगड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना चाहिए। 2- अच्छी बात: ज़ेलिना वेगा और एलए नाइट का क्वालीफाई करनाJust Alyx@JustAlyxCentralLA Knight and Zelina Vega advance in their WWE Money in the Bank qualifying matches. #WWE #SmackDown #MITB7510LA Knight and Zelina Vega advance in their WWE Money in the Bank qualifying matches. #WWE #SmackDown #MITB https://t.co/0PttuJ3wGXMoney in the Bank लैडर मैचों में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग मुकाबलों को SmackDown में बुक किया गया। ज़ेलिना वेगा और लेसी एवंस के बीच मैच देखने को मिला। एवंस काफी समय से टीवी पर नज़र नहीं आई हैं। दूसरी ओर ज़ेलिना को अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। ऐसे में वो जीत डिजर्व करती थीं और WWE ने भी उन्हें ही जीतने के लिए बुक किया। एलए नाइट को फैंस बड़े स्तर पर देखने के लिए महीनों से इंतजार कर रहे हैं। SmackDown में नाइट ने Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच में मोंटेज़ फोर्ड को पराजित किया। नाइट की इस जीत से भी फैंस खुश थे। देखा जाए तो WWE ने दोनों सही स्टार्स को जीतने के लिए बुक किया है। 2- बुरी बात: ऑस्टिन थ्योरी के लिए हाइप पूरी तरह खत्म होनाJust Alyx@JustAlyxCentralIs it just me or does Austin Theory feel very... generic? He is giving off "villain of the week" vibes. He doesn't say anything worth substance and we've seen this booking 100 times.John Cena really exposed this kid. I don't believe a single thing about him.#Smackdown twitter.com/i/web/status/1…12722Is it just me or does Austin Theory feel very... generic? He is giving off "villain of the week" vibes. He doesn't say anything worth substance and we've seen this booking 100 times.John Cena really exposed this kid. 😬 I don't believe a single thing about him.#Smackdown twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/8bwYNqIskN ऑस्टिन थ्योरी कुछ महीनों पहले तक फैंस के बीच चर्चा का विषय रहते थे। फैंस उन्हें बू करते थे और सभी उनकी तुलना बड़े रेसलर्स से करते थे। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से थ्योरी के लिए बनी हाइप खत्म होती दिख रही है। जॉन सीना को WrestleMania 39 में हराने से ऑस्टिन को फायदा ही नहीं हुआ। थ्योरी का कद धीरे-धीरे गिरते जा रहा है और यह चीज़ SmackDown में भी देखने को मिली। वो अपनी ओर से अच्छा काम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी अब वो फैंस को प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं। WWE को थ्योरी के कैरेक्टर में चेंज करना चाहिए क्योंकि ऐसे में उनका टैलेंट वेस्ट होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।