WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले और कुछ सैगमेंट्स द्वारा स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने पर भी ध्यान दिया गया। शो में जॉन सीना (John Cena) नज़र आए और उन्होंने मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।SmackDown के एपिसोड में कई तगड़ी चीज़ें देखने को मिली, जिनके कारण शो शानदार बना। हालांकि, कुछ मौकों पर WWE ने फैंस को निराश भी कर दिया। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: मेन इवेंट सैगमेंट View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown का मेन इवेंट सैगमेंट काफी ज्यादा चौंकाने वाला रहा। दरअसल, जॉन सीना ने रिंग में आकर Fastlane में ब्लडलाइन का सामना करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। बाद में पता चला कि एजे स्टाइल्स पर जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने मिलकर जानलेवा हमला किया।पॉल हेमन, जिमी उसो और सोलो सिकोआ रिंग में आए, जहां उन्होंने प्रोमो कट किया। सीना ने आकर उनपर हमला करने की कोशिश की लेकिन ब्लडलाइन के सदस्यों ने मिलकर जॉन सीना की हालत खराब की। साथ ही उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर दिया। यह पूरा सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक मनोरंजक था। 1- बुरी बात: बॉबी लैश्ले के फैक्शन में अनबन दिखना View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसके बावजूद WWE SmackDown में उनके बीच अनबन देखने को मिली। लैश्ले की मदद के बावजूद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार पर बड़ी जीत नहीं मिल पाई। बाद में बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला, जहां लैश्ले ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से अपने गिफ्ट्स वापस मांगे। इस फैक्शन की शुरुआत को ज्यादा समय नहीं हुआ है और ऐसे में उन्हें अभी से अलग करने के संकेत देना काफी निराशाजनक चीज़ है। 2- अच्छी बात: विमेंस टाइटल मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इयो स्काई और ओस्का के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर अपनी स्किल्स द्वारा फैंस का दिल जीता। WWE ने उन्हें काफी टीवी टाइम दिया और उन्होंने इसका फायदा उठाकर प्रीमियम लाइव इवेंट के लेवल का मुकाबला दिया। ओस्का जीत के करीब आ गई थीं लेकिन बेली के दखल ने उनका ध्यान भटका दिया। शार्लेट फ्लेयर ने आकर डैमेज कंट्रोल की लीडर पर हमला किया। स्काई ने ओस्का पर अपना फिनिशर लगाकर जीत हासिल की और टाइटल रिटेन रखा। WWE SmackDown में हुआ दोनों का यह मैच जरूर लंबे समय तक फैंस को याद रहेगा। 2- बुरी बात: ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी को सिंगल्स स्टार्स के रूप में आगे नहीं बढ़ाना View this post on Instagram Instagram Postग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी दोनों ही काफी अच्छे हील स्टार्स हैं। दोनों कैरेक्टर वर्क और इन-रिंग स्किल्स के मामले में अच्छे हैं और इसी वजह से कंपनी को उन्हें सिंगल्स स्टार्स के रूप में बिल्ड करना चाहिए। हालांकि, WWE उन्हें टैग टीम के तौर पर दिखाने की कोशिश कर रहा है। इस समय कंपनी को नए रेसलर्स को बिल्ड करने की जरूरत है क्योंकि कई सारे मेगा स्टार्स धीरे-धीरे रेसलिंग से दूर हो रहे हैं। वॉलर और थ्योरी की जोड़ी जरूर कमाल कर सकती है लेकिन उन्हें अलग-अलग रखने में कंपनी को आगे चलकर बड़ा फायदा है।