WWE SmackDown, 3 मई 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो स्मैकडाउन में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE SmackDown के एपिसोड में कई अच्छी और बुरी बातें रही
WWE SmackDown के एपिसोड में कई अच्छी और बुरी बातें रही

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। बैकलैश फ्रांस (Backlash France 2024) से पहले यह आखिरी शो था और सभी रेसलर्स ने मिलकर इसे हाइप करने की कोशिश की। SmackDown में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले।

Ad

WWE SmackDown के इस एपिसोड में कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली। इसी बीच कुछ जगहों पर फैंस को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: The Bloodline और रैंडी ऑर्टन-केविन ओवेंस के दोनों ब्रॉल

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड में R-KO शो देखने को मिला। इसमें पॉल हेमन नज़र आए और इसके बाद बवाल मचा। ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने आकर रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस पर हमला किया। इसके बाद ब्रॉल हुआ और इन चारों तगड़े रेसलर्स को सिक्योरिटी भी नहीं रोक पाई।

द ब्लडलाइन को यहां पीछे हटना पड़ा। शो के अंतिम मोमेंट्स में दोबारा ब्रॉल देखने को मिला। सोलो सिकोआ और टामा टोंगा बैकस्टेज रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस से लड़ते हुए नज़र आए। यह दोनों ही ब्रॉल काफी शानदार रहे और इससे उनका Backlash में होने वाला टैग टीम मैच बढ़िया तरह से हाइप हुआ।

1- बुरी बात: कोडी रोड्स का WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स पर किसी तरह का पलटवार नहीं करना

Ad

WWE Backlash France 2024 में कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होने वाला है। इस अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मुकाबले को हाइप करने के लिए SmackDown में एक सैगमेंट बुक किया गया था। एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स फेस-टू-फेस आए।

एजे स्टाइल्स ने एक टॉप हील की तरह फैंस पर निशाना साधा और फिर कोडी रोड्स की बेइज्जती की। रोड्स ने अपना कैरेक्टर ब्रेक नहीं किया लेकिन जब फिनॉमिनल वन ने उनपर थप्पड़ जड़ा, तो उन्होंने किसी तरह का पलटवार नहीं किया। यह देखकर फैंस शॉक रह गए और इस चीज़ ने कुछ लोगों को निराश किया। इससे बतौर चैंपियन रोड्स का कद भी कम हुआ है।

2- अच्छी बात: पूरे शो में WWE फैंस की एनर्जी

Ad

WWE SmackDown के इस एपिसोड को खास बनाने में फ्रांस के फैंस का बहुत बड़ा किरदार रहा। शो की शुरुआत से लेकर अंत तक हर सैगमेंट और मैच में फैंस की एनर्जी एक जैसी रही। बेली, नेओमी, बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल, एलए नाइट, केविन ओवेंस, रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स जैसे बेबीफेस रेसलर्स की एंट्रेंस को फैंस ने जबरदस्त बनाया।

फैंस ने शो के दौरान मूव्स पर बढ़िया तरह से रिएक्शन दिया और बीच में सॉन्ग भी गाए। फ्रांस के क्राउड ने साबित कर दिया कि वो आने वाले समय में कई सारे प्रीमियम लाइव इवेंट्स और साप्ताहिक एपिसोड्स चाहते हैं। फैंस के कारण SmackDown के इस एपिसोड को जरूर लंबे समय तक याद रखा जाने वाला है।

2- बुरी बात: WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच को हाइप नहीं मिलना

Ad

WWE Backlash France 2024 से पहले यह SmackDown का आखिरी शो था। साफ तौर पर WWE पर अपने सभी मैचों को हाइप करने का दबाव था। इस बड़े इवेंट में बेली, टिफनी स्ट्रैटन और नेओमी के बीच WWE विमेंस टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है।

कंपनी द्वारा SmackDown के एपिसोड में एक 8 विमेन टैग टीम मैच बुक किया गया। सभी को लगा था कि इस मैच द्वारा विमेंस टाइटल मैच हाइप किया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। WWE ने इससे ज्यादा महत्व बियांका ब्लेयर और बेली के बीच रहे मतभेदों को ज्यादा महत्व दिया, जो इवेंट से ठीक पहले करना एक गलत फैसला है। WWE को आने वाले समय में इस तरह की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications