Best & Worst of SmackDown (31 January 2025): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड ठीक रहा। रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले यह ब्लू ब्रांड का आखिरी शो था। उन्होंने इसके द्वारा अपने अगले PLE के लिए हाइप बनाने की कोशिश की। SmackDown में कुछ चीजें एकदम शानदार रही और कुछ ने निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम SmackDown में हुई 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: केविन ओवेंस और सीएम पंक का सैगमेंट View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में केविन ओवेंस का सैगमेंट देखने को मिला, जहां वो विंग्ड ईगल चैंपियनशिप वापस लेकर जाने लगे। सीएम पंक ने सैगमेंट में दखल दिया और यह फैंस के लिए हैरानी वाली चीज रही थी। उनके आने की उम्मीद नहीं थी। इसके बाद दोनों के बीच तगड़ा सैगमेंट देखने को मिला। सीएम पंक और केविन ओवेंस ने एक-दूसरे पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। केविन ने बताया कि वो कभी भी पंक को Royal Rumble जीतकर WrestleMania मेन इवेंट करते हुए नहीं देखना चाहते हैं। इसके अलावा पंक ने शानदार तरीके से जवाब देकर केविन की बेइज्जती की। यह पूरा सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक बेहद मनोरंजक रहा था। 1- बुरी बात: WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शिंस्के नाकामुरा का लगातार दूसरे हफ्ते नज़र नहीं आना View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट ने बतौर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन अच्छा काम किया था लेकिन Survivor Series 2024 में नाइट की बादशाहत शिंस्के नाकामुरा ने खत्म कर दी थी। नाकामुरा से फैंस को बहुत उम्मीद थी लेकिन उनके इस रन ने काफी ज्यादा निराश किया है। पिछले दो हफ्ते से नाकामुरा एक्शन में नज़र नहीं आए हैं। पिछले हफ्ते उनका सिर्फ वीडियो पैकेज देखने को मिला था। इस हफ्ते भी वो एक्शन में नहीं आए और यह सही मायने में खराब बात है। नाइट ने जिस तरह से यूएस टाइटल का कद बढ़ाया था, अब दोबारा यह चैंपियनशिप फैंस के बीच चर्चा का विषय नहीं बन पा रही है। साफ तौर पर WWE को नाकामुरा को लगातार बड़ी स्टोरीलाइन में लाना चाहिए। 2- अच्छी बात: WWE स्टार जिमी उसो की आखिर जीत होना View this post on Instagram Instagram Postजिमी उसो को WWE SmackDown में अब सिंगल्स स्टार के रूप में आगे आने का चांस मिल रहा है, जो अच्छी बात है। हालांकि, जिमी को पिछले 16 महीनों से सिंगल्स मैच में जीत नहीं मिली थी। उनकी हार का सिलसिला चल रहा था और अब जाकर इसका अंत देखने को मिल गया। SmackDown के एपिसोड में जिमी उसो का सामना कार्मेलो हेज से हुआ। दोनों के बीच पिछले मैच का नो कॉन्टेस्ट से अंत देखने को मिल गया था। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में जिमी ने चतुराई से कार्मेलो के जाल में उन्हें ही फंसाया और रोलअप की मदद से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ उसो आखिर सिंगल्स मैच में अपनी हार के सिलसिले को खत्म कर पाए। 2- बुरी बात: WWE विमेंस चैंपियन और विमेंस यूएस चैंपियन को कमजोर दिखाना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में विमेंस डिवीजन की दोनों सिंगल्स चैंपियन की बुकिंग बेहद खराब रही। मीचीन और चेल्सी ग्रीन के बीच विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। दोनों के बीच पहले ही दो मैच हो चुके थे और अब वो तीसरी बार इस टाइटल के लिए आमने-सामने आईं। इस बार भी मैच अच्छा रहा लेकिन चेल्सी ग्रीन ने केंडो स्टिक से मीचीन पर हमला किया, जिससे मुकाबला DQ द्वारा खत्म हो गया। मैच के बाद ग्रीन पर मीचीन ने केंडो स्टिक से हमला किया। इसके अलावा WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन की बुकिंग भी बेहद निराशाजनक रही। उनपर नाया जैक्स ने खतरनाक तरीके से हमला कर दिया और वो किसी तरह पलटवार नहीं कर पाईं।