SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बेहतरीन साबित हुआ। इस एपिसोड में कई अच्छे मैच देखने को मिले वहीं कुछ सैगमेंट्स ने भी फैंस का ध्यान खींचा। WWE के बड़े सुपरस्टार्स उपलब्ध नहीं थे और इसके बावजूद कंपनी ने मैचों को अच्छा बनाने पर फोकस करते हुए प्रभावित किया।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिली लेकिन कई मौकों पर फैंस को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर भी बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: गुंथर और रे मिस्टीरियो का चैंपियनशिप मैच View this post on Instagram Instagram Postगुंथर और रे मिस्टीरियो के बीच एक धमाकेदार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी शानदार साबित हुआ और दोनों ने मिलकर बढ़िया काम किया। इस शो में बड़े स्टार्स नहीं थे और इसी कारण उन्हें अपने चैंपियनशिप मैच के लिए ज्यादा समय मिल गया।गुंथर ने पूरे मैच में डॉमिनेट किया। रे मिस्टीरियो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और वो जीत दर्ज करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, गुंथर बहुत टफ सुपरस्टार हैं और उन्हें धराशाई करना आसान नहीं है। उन्होंने अंत में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया और मेन इवेंट को खास बनाया।1- बुरी बात: वाइकिंग रेडर्स के रिटर्न को लंबा खींचनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Valhalla awaits! #SmackDown #WWE144Valhalla awaits! #SmackDown #WWE https://t.co/mxnwoLoBlCवाइकिंग रेडर्स की वापसी के वीडियो सैगमेंट्स काफी समय से दिखाए जा रहे हैं। लगातार उनकी वापसी को हाइप किया जा रहा है और अभी तक वो रिंग में नज़र नहीं आए हैं। यह चीज़ अब फैंस को बोरिंग लगने लगी है। शुरुआत में जब इस तरह के सैगमेंट्स दिखाए गए थे, तब फैंस उत्साहित थे।कई रिपोर्ट्स के अनुसार वाइकिंग रेडर्स का एक सदस्य अभी चोटिल है। अगर यह बात सही है, तो फिर उनकी वापसी को हाइप करने और हर हफ्ते लगभग एक जैसा सैगमेंट दिखाने के बजाय WWE को उनके ठीक होने का इंतजार करना चाहिए। वाइकिंग रेडर्स के साथ साराह लोगन के रिटर्न की हाइप भी खत्म हो रही है।2- अच्छी बात: लिव मॉर्गन और सोन्या डेविल का मैच View this post on Instagram Instagram Postलिव मॉर्गन और सोन्या डेविल के बीच एक तगड़ा मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर नो DQ मैच की शर्त को बढ़िया तरह से इस्तेमाल किया। मैच में उन्होंने हथियारों का इस्तेमाल किया और कई मौकों पर शानदार स्पॉट्स भी देखने को मिले। लिव ने डेविल को टेबल पर पटक दिया।सोन्या डेविल ने भी टॉप रोप से लिव मॉर्गन को टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। मैच में एक समय ऐसा आ गया था जहां किसी को पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर किसकी जीत हो सकती है। हालांकि, अंत में मॉर्गन ने अपना फिनिशर ओब्लिवियन लगाकर मैच में एक बड़ी जीत अपने नाम की।2- बुरी बात: 4 बेबीफेस सुपरस्टार्स का मिलकर 2 हील रेसलर्स पर हमला करनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Two of the greatest tag teams of this generation! #SmackDown #WWE449Two of the greatest tag teams of this generation! #SmackDown #WWE https://t.co/EH3Cxpg8gNSmackDown के एपिसोड में काफी अजीब चीज़ें देखने को मिली। अमूमन ज्यादा मात्रा में मौजूद हील सुपरस्टार्स एक बेबीफेस रेसलर के खिलाफ डॉमिनेट करते हैं और उसकी बुरी हालत कर देते थे। इसी बीच कोई बेबीफेस सुपरस्टार या साथी आकर उन्हें बचाने का पूरा प्रयास करता है।SmackDown के एपिसोड में एक उलटी चीज़ देखने को मिली। ब्रॉलिंग ब्रूट्स एक बेबीफेस टीम है और ऐसे में उनका पीछे से रोमन रेंस के भाइयों पर हमला करना खराब चीज़ रही। साथ ही 4 फैन फेवरेट सुपरस्टार्स का द उसोज़ पर हमला करना अजीब रहा। WWE ने इस सैगमेंट द्वारा फैंस को कुछ हद तक निराश किया। इससे दोनों टीमें बेबीफेस के तौर पर कमजोर नज़र आई WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।