WWE SmackDown Best & Worst (4 October 2024): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड ठीक रहा। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले और सैगमेंट का आयोजन भी किया गया है। बैड ब्लडलाइन (Bad Blood) से पहले यह ब्लू ब्रांड का आखिरी शो था। WWE ने बिल्डअप तैयार करने का पूरा प्रयास किया। इसी बीच ब्लू ब्रांड में हुई कुछ चीज़ों ने बेहद प्रभावित किया और कुछ जगहों पर सभी को निराशा का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ लैडर मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown का मेन इवेंट सही मायने में काफी जबरदस्त रहा। ब्लडलाइन के टामा टोंगा और टांगा लोआ का सामना DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच में हुआ। सभी स्टार्स ने इस मैच में कई बेहतरीन स्पॉट दिए और लैडर का सही तरह से इस्तेमाल देखने को मिला।एक समय पर लगा था कि DIY या स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स में से किसी की जीत हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं था। अंत में टामा टोंगा और टांगा लोआ ने बड़ी जीत दर्ज की। मुकाबले में टांगा लोआ को काफी ताकतवर दिखाया गया, जो फैंस को खूब पसंद आया क्योंकि इसके पहले उन्होंने इतना प्रभावित नहीं किया था।1- बुरी बात: WWE SmackDown में बड़े स्टार्स की गैरमौजूदगी View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown का यह एपिसोड Bad Blood से पहले आखिरी शो था। कंपनी को इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने काफी ज्यादा निराश कर दिया। Bad Blood को मेन इवेंट करने वाले रोमन रेंस और कोडी रोड्स दोनों ही नज़र नहीं आए। उनका SmackDown में होना अगले PLE को काफी ज्यादा हाइप कर सकता था। हालांकि, WWE ने यह मौका पूरी तरह से गंवा दिया।WWE ने इसी बीच रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस को भी शो के लिए बुक नहीं किया, जो एकदम खराब चीज़ रही। रैंडी और केविन के एडिशन से ब्लू ब्रांड में चार चांद लग सकते थे। यह चारों ही SmackDown के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं और उनका ही शो में मौजूद नहीं रहना जरूर फैंस को पसंद नहीं आया।2- अच्छी बात: WWE SmackDown में हुआ डम्प्स्टर मैच View this post on Instagram Instagram PostSmackDown के एपिसोड को मनोरंजक बनाने में डम्प्स्टर मैच का काफी बड़ा योगदान रहा। चेल्सी ग्रीन और मीचीन के बीच यह मुकाबला देखने को मिला। इसकी शुरुआत ही ब्रूटल अंदाज में हुई। कई अलग-अलग हथियारों का उपयोग हुआ। इसी बीच मीचीन को ताकतवर दिखाया गया।मीचीन ने पाइपर निवेन द्वारा हुए इंटरफेरेंस से भी खुद को बचाया। अंत में तगड़ा स्पॉट देखने को मिला, जहां मीचीन ने डम्प्स्टर पर टेबल को सेट किया और चेल्सी ग्रीन को इसपर पटक दिया। उन्होंने गेट बंद कर दिया और इसी के साथ उनकी बड़ी जीत हुई। उम्मीद है कि इस जीत के साथ मीचीन को भविष्य के लिए तगड़ा मोमेंटम मिलेगा।2- बुरी बात: WWE स्टार टिफनी स्ट्रैटन को हार के साथ लगातार कमजोर दिखाना View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन के पास Money in the Bank ब्रीफकेस है और वो आगे जाकर WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। ऐसे में स्ट्रैटन की बुकिंग पर WWE को काफी ध्यान देने की जरूरत है। हालांकि, लगातार उनकी हार देखने को मिल रही है, जो एक खराब चीज़ है। SmackDown में भी उन्हें काफी कमजोर दिखाया गया।नेओमी के खिलाफ मैच में टिफनी को हार मिली। इसके पहले ब्रॉल में भी स्ट्रैटन कमजोर नज़र आईं। अब लगातार नाया जैक्स भी स्ट्रैटन को धमकी दे रही हैं। इन सभी चीज़ों से टिफनी का कद कम हो रहा है, जो अच्छी चीज़ नहीं है। इस तरह की बुकिंग के कारण फैंस उनमें से इंटरेस्ट खो सकते हैं।