Best & Worst SmackDown (6 December 2024): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड ठीक रहा। सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) के जबरदस्त आयोजन के बाद ब्लू ब्रांड के शो से उम्मीद थी। इस एपिसोड में स्टोरीलाइन आगे बढ़ी और शानदार इन-रिंग एक्शन देखने को मिला। कुछ चीजें शो के दौरान बेहतरीन रही लेकिन कुछ ने फैंस को बेहद निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के हालिया एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: DIY का हील टर्न और चैंपियन बनना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच होने वाला था। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर मिस्ट्री अटैक होने के बाद DIY ने उनकी जगह ली। मैच में जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा के बीच अनबन साफ तौर पर नज़र आई। बाद में जब जॉनी ने क्रिस सैबिन पर लो ब्लो लगाया, तब समझ आया कि उनके बीच अनबन होना असल में नाटक था। इसी का फायदा उठाकर DIY ने जीत दर्ज की और WWE टैग टीम चैंपियन बन गए। उनका दोबारा चैंपियन बनना जबरदस्त चीज है और हील टर्न का अंदाज भी तगड़ा रहा।1- बुरी बात: WWE SmackDown में रोमन रेंस का उपलब्ध नहीं रहना View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series WarGames 2024 में रोमन रेंस ने अहम किरदार निभाया। उन्होंने मेंस WarGames मैच में असली ब्लडलाइन और सीएम पंक के साथ मिलकर नए ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन रीड को हराया। यह प्रीमियम लाइव इवेंट का सबसे ज्यादा खास मैच था और रोमन रेंस फैंस के बीच चर्चा का विषय थे। सोलो सिकोआ को पिन किए जाने के बाद फैंस यह देखना चाहते थे कि रोमन रेंस की प्रतिक्रिया कैसी होगी और वो किस तरह आगे काम करेंगे। हालांकि, SmackDown के एपिसोड में असली ट्राइबल चीफ नज़र ही नहीं आए। यह सही मायने में काफी खराब चीज थी। वो SmackDown का एक अहम पिलर हैं और उनका शो से दूर होना स्टार पावर को पूरी तरह से कम कर देता है। 2- अच्छी बात: नए ब्लडलाइन का आखिर WWE SmackDown में नई दिशा में जाना View this post on Instagram Instagram Postनए ब्लडलाइन की शुरुआत के बाद से उनकी सिर्फ दो ही बड़ी स्टोरीलाइन देखने को मिली हैं। पहले वो महीनों तक कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस से लड़ते रहे। इस स्टोरी को काफी लंबा खींचा गया और फैंस एक मौके पर बोर होने लगे थे। बाद में रोमन रेंस के साथ नए ब्लडलाइन की दुश्मनी देखने को मिली। इसी बीच असली ब्लडलाइन का रीयूनियन भी हो गया। यह स्टोरीलाइन बेहद सफल साबित हुई और WarGames मैच द्वारा इसे होल्ड करने का सबसे अच्छा तरीका है। WWE ने कुछ ऐसा ही किया, जो अच्छी बात रही। रोमन की गैरमौजूदगी में अब सोलो सिकोआ ने एलए नाइट और एंड्राडे के साथ दुश्मनी शुरू कर ली है। फैंस की रुचि इस चीज में भी है कि आखिर यह स्टोरी किस दिशा में जाएगी। 2- बुरी बात: WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स का नज़र नहीं आना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown का विमेंस डिवीजन का काफी अच्छा है और इसे अभी नाया जैक्स लीड कर रही हैं। उनके पास WWE विमेंस चैंपियनशिप है और उनका रन काफी डॉमिनेंट रहा है। नाया को विमेंस WarGames मैच में भले ही हार मिली लेकिन उन्हें टीवी से दूर करना सही नहीं था। उनकी टीम की अन्य सदस्य तो शो के दौरान उपलब्ध थीं। नाया जैक्स विमेंस डिवीजन के टॉप पर हैं और इसी वजह से अगर वो ही SmackDown का हिस्सा नहीं बनेंगी, तो मजा जरूर किरकिरा होगा। WWE के पास इस शो से जैक्स की नई स्टोरीलाइन शुरू करने का सबसे अच्छा मौका था लेकिन उन्होंने पूरी तरह से इसे गंवा दिया। जैक्स को अब अगले शो में जरूर हिस्सा लेना चाहिए।