WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बेहतरीन साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स द्वारा फास्टलेन (Fastlane 2023) के लिए हाइप बनाई गई। SmackDown में जॉन सीना (John Cena) को देखकर फैंस काफी खुश नज़र आए।ब्लू ब्रांड में कई तगड़ी चीज़ें देखने को मिली और कुछ मौकों पर फैंस को WWE द्वारा बुकिंग के मामले में थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: अंत में हुआ ब्रॉल View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट और जे उसो के मैच के बाद जबरदस्त बवाल मचा। सोलो सिकोआ ने नाइट पर हमला किया और जॉन सीना ने उन्हें बचाया। जजमेंट डे ने एंट्री की और ब्लडलाइन का साथ दिया। जे उसो और कोडी रोड्स ने आकर जॉन सीना और एलए नाइट का साथ दिया।एलए नाइट, जॉन सीना, जे उसो और कोडी रोड्स का ब्लडलाइन, जजमेंट डे और जेडी मैकडॉनघ के खिलाफ ब्रॉल देखने को मिला। यह फैंस को काफी पसंद आया। अंत में जिस तरह से बेबीफेस स्टार्स ने एक-एक करके जेडी मैकडॉनघ पर हमला किया, यह चीज़ आकर्षित करने वाली रही। 1- बुरी बात: जिमी उसो vs एलए नाइट मैच का DQ से अंत होना View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट और जिमी उसो के बीच शो की शुरुआत के साथ मैच तय हो गया है। हर कोई इस मैच के लिए उत्साहित था। दोनों ही रेसलर्स ने मेन इवेंट में मुकाबले को खास बनाया। एलए नाइट के पास अंत में मोमेंटम था और फैंस चाहते थे कि मैच का शानदार तरीके से अंत देखने को मिले।सोलो सिकोआ ने दखल देकर एलए नाइट पर हमला किया और रेफरी ने मैच को DQ द्वारा खत्म किया। नाइट जरूर विजेता बने लेकिन फैंस मुकाबले का क्लीन नतीजा देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इस मामले में WWE ने जरूर फैंस को निराश किया है।2- अच्छी बात: Fastlane के लिए बिल्डअप View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में Fastlane के लिए जबरदस्त तरीके से बिल्डअप देखने को मिला। जॉन सीना और एलए नाइट बनाम सोलो सिकोआ और जिमी उसो मैच के बिल्डअप के लिए शुरुआत में बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिल गया। विमेंस टैग टीम मैच द्वारा Fastlane में होने वाले ट्रिपल थ्रेट टाइटल मैच को हाइप किया गया।रे मिस्टीरियो और बॉबी लैश्ले के मैच से Fastlane 2023 में होने वाले 6 मैन टैग टीम मैच के लिए हाइप बनाई गई। मेन इवेंट द्वारा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच को भी बिल्ड किया गया। Fastlane 2023 के लिए हाइप बनाना शानदार चीज़ रही।2- बुरी बात: LWO का स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ कमजोर पड़ना View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो और बॉबी लैश्ले के बीच मैच हुआ था। इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर बवाल मचा। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का LWO के साथ ब्रॉल हुआ। LWO के तीन सदस्य रिंगसाइड पर थे लेकिन स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स टीम के दो सदस्य उनपर भारी पड़े। रे मिस्टीरियो को मैच पर से ध्यान हटाकर LWO को बचाना पड़ा।इससे मिस्टीरियो का ध्यान भटक गया और बॉबी लैश्ले ने उनपर स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की। LWO फैक्शन को फैंस पसंद करते हैं और इसके बावजूद उन्हें कमजोर दिखाया जाना खराब चीज़ रही। इसके अलावा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रे मिस्टीरियो का हारना भी निराशाजनक चीज़ रही।