WWE SmackDown, 7 मार्च 2025: 2 सबसे अच्छी और बुरी चीजें जो इस हफ्ते देखने को मिलीं

Ujjaval
SmackDown में नया चैंपियन मिला (Photo: SK Wrestling X & WWE.com)
SmackDown में नया चैंपियन मिला (Photo: SK Wrestling X & WWE.com)

Best & Worst SmackDown (7 March 2025): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। ब्लू ब्रांड के शोज़ अब धीरे-धीरे बेहतर होते जा रहे हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए बिल्डअप देखने को मिला और WWE ने कुछ स्टोरी को नया मोड़ दिया। कुछ चीजें सबसे अच्छी रही और कुछ ने बेहद निराश किया। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

Ad

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: एलए नाइट का चैंपियन बनना

Ad

एलए नाइट ने Survivor Series 2024 में अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ गंवा दिया था। फैंस इससे उतने ज्यादा खुश नहीं थे। नाकामुरा के टाइटल रन से उम्मीद थी लेकिन यह कुछ खास साबित नहीं हुआ। मेगास्टार काफी समय से अपनी यूएस चैंपियनशिप को वापस हासिल करने का प्रयास कर रहे थे।

WWE SmackDown के एपिसोड में आखिर उन्हें मौका मिल गया। उन्होंने नाकामुरा के खिलाफ चैंपियनशिप मुकाबला लड़ा और काफी बवाल मचा। अंत में नाइट ने बड़ी जीत दर्ज की और इसी के साथ करियर में दूसरी बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। मेगास्टार की जीत पर फैंस भी बेहद खुश नज़र आए।

1- बुरी बात: WWE SmackDown में केविन ओवेंस की गैरमौजूदगी

Ad

WWE Elimination Chamber 2025 में केविन ओवेंस ने बड़ी जीत दर्ज की। रैंडी ऑर्टन ने बाद में वापसी करके केविन पर अटैक किया। SmackDown के एपिसोड में फैंस को उम्मीद थी कि दोनों की स्टोरी आगे बढ़ेगी। WWE ने कुछ वैसा ही किया लेकिन केविन ओवेंस पूरे शो के दौरान दिखाई नहीं दिए।

रैंडी ऑर्टन ने SmackDown की शुरुआत करते हुए प्रोमो कट किया। इस बीच वाइपर ने जॉन सीना के हील टर्न के विषय में भी बात की। हालांकि, उनका मुख्य फोकस केविन ओवेंस पर था। रैंडी ने बताया कि केविन को अन्य स्टार्स से खूब जलन होती है। उन्होंने प्राइजफाइटर को धमकी देकर बताया कि वो उन्हें पंट किक जरूर देंगे।

2- अच्छी बात: WWE चैंपियन कोडी रोड्स का प्रोमो सैगमेंट

Ad

WWE Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स को जॉन सीना ने धोखा देकर हील टर्न लिया था। रोड्स ने इसके बाद कुछ नहीं बोला था और अब SmackDown में उन्होंने अपनी बात रखी। रोड्स ने एक जबरदस्त प्रोमो कट किया और जॉन सीना पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

उन्होंने बताया कि सीना हमेशा हार नहीं मानने के बारे में कहते थे लेकिन अब वो खुद हार मान चुके हैं। रोड्स ने बताया कि फैंस का उन्हें सपोर्ट मिलता आया है। रोड्स ने अंत में सीना को उनके ही डायलॉग द्वारा WrestleMania के लिए धमकी दे दी और बताया कि वो पूरी तरह से तैयार हैं।

2- बुरी बात: WWE SmackDown के मेन इवेंट मैच को ज्यादा समय नहीं देना

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड का सबसे खास मोमेंट एलए नाइट का चैंपियनशिप जीतना था। WWE ने इसके लिए मेन इवेंट में हुए मैच को ही ज्यादा समय नहीं दिया। SmackDown खत्म होने से पहले 11 मिनट बचे थे, तब यह मैच शुरू हुआ। दोनों स्टार्स ने इतने कम समय में भी अपने मुकाबले को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की और बढ़िया मूव्स देखने को मिले। इन सभी चीजों के बावजूद अंतिम कुछ मिनट में एक्शन एकदम तेज हो गया।

ऐसा लग रहा था कि नाइट, नाकामुरा और रेफरी हड़बड़ी में चीजें कर रहे हैं। समय कम होने के कारण इस तरह से चीजें देखने मिली। दोनों स्टार्स को अगर 4-5 मिनट और मिलते, तो जरूर मैच में चार चांद लग सकते थे लेकिन WWE ने निराश कर दिया। शो के आखिरी आधे घंटे में दो वीडियो पैकेज और एक हाइलाइट सैगमेंट देखने को मिला था, जिनके बजाय यूएस टाइटल मैच को समय दिया जा सकता था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications