WWE SmackDown में होने वाले King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैचों का ऐलान, दिग्गजों के सामने होगी तगड़ी चुनौती

WWE
WWE SmackDown में दिग्गजों के सामने होगी बहुत बड़ी चुनौती

WWE King of the Ring tournament first round matches: WWE में इस समय किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। रॉ (Raw) में पहले राउंड के मुकाबले देखने को मिले थे और अब स्मैकडाउन (SmackDown) के लिए भी किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के पहले राउंड में होने वाले मैचों का खुलासा हो गया है।

Ad

SmacDown की तरफ से इस टूर्नामेंट में एजे स्टाइल्स, बॉबी लैश्ले, सैंटोस इस्कोबार, रैंडी ऑर्टन, कार्मेलो हेज, एलए नाइट, टामा टोंगा और बैरन कॉर्बिन इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि सोलो सिकोआ, केविन ओवेंस, शिंस्के नाकामुरा, एंड्राडे जैसे पूर्व चैंपियंस को इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

इसके अलावा पूर्व किंग ऑफ द रिंग विजेता बैरन कॉर्बिन, टामा टोंगा, सैंटोस इस्कोबार जैसे चौंकाने वाले नाम भी हैं जिन्हें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनाया गया है। रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और बॉबी लैश्ले जैसे दिग्गजों के सामने तगड़ी चुनौती होने वाली हैं और उन्होंने आजतक इस टूर्नामेंट को नहीं जीता है।

Ad

WWE SmackDown में King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैच इस प्रकार हैं:

#) एजे स्टाइल्स vs रैंडी ऑर्टन

#) बैरन कॉर्बिन vs कार्मेलो हेज

#) एलए नाइट vs सैंटोस इस्कोबार

#) बॉबी लैश्ले vs टामा टोंगा

WWE Raw में भी हुए थे किंग और क्वीन ऑफ द रिंग के पहले राउंड के मैच

आपको बता दें कि WWE Raw में किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के पहले राउंड के मुकाबले देखने को मिले थे। यहां पर मेंस रोस्टर में इल्या ड्रैगूनोव ने रिकोशे, जे उसो ने फिन बैलर और गुंथर ने शेमस को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

विमेंस रोस्टर में इयो स्काई ने नटालिया, लायरा वैल्किरिया ने डकोटा काई और ज़ोई स्टार्क ने आईवी नाइल को शिकस्त देते हुए अगले दौर में जगह बनाई। इसके अलावा पहले राउंड के दो मुकाबले अभी होने रहते हैं। कोफी किंग्सटन का मुकाबला रे मिस्टीरियो और शेना बैज़लर का सामना ज़ेलिना वेगा के खिलाफ होने वाला है।

Ad

फैंस को बता दें कि इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को सऊदी अरब में होने वाले WWE King और Queen of the Ring प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिलेगा। Raw और SmackDown से कौन-कौन सा सुपरस्टार फाइनल में पहुंचने में कामयाब होता है इसके ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है।

साल 2021 में आखिरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन आखिरी बार कराया गया था। उस समय फिन बैलर को हराते हुए ज़ेवियर वुड्स किंग ऑफ द रिंग और डूड्रॉप (अब पाइपर निवेन) को शिकस्त देते हुए ज़ेलिना वेगा क्वीन ऑफ द रिंग बनी थीं। इस बार कौन किंग और क्वीन बनता है यह इस महीने के अंत में साफ हो जाएगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications