WWE SmackDown के अगले शो के लिए खतरनाक मैच का ऐलान, दो फेमस स्टार्स के बीच होगा घमासान

WWE SmackDown में लड़ा जाएगा बड़ा अनोखा मैच (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में लड़ा जाएगा बड़ा अनोखा मैच (Photo: WWE.com)

Chelsea Green vs Michin Dumpster Match Announced: 33-वर्षीय WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) हालिया स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में अपनी टैग टीम पार्टनर पाइपर निवेन के मीचीन के मैच के दौरान रिंगसाइड थीं। इस मैच में पाइपर अपना मैच हार गई थीं। इसके बाद चेल्सी और पाइपर ने अपने विरोधी पर हमला कर दिया और ग्रीन ने अनप्रिटीहर का इस्तेमाल करके मीचीन को डंप्सटर में धकेल दिया था।

Ad

शो के बाद हुए SmackDown LowDown में जब चेल्सी का इंटरव्यू हो रहा था, तो उसी समय विकी गुरेरो नज़र आई थीं। उन्होंने कहा कि इस डंप्सटर वाले पल को देखकर उन्हें यह आइडिया आया कि क्यों ना ग्रीन और मीचीन अगले हफ्ते SmackDown में एक डंप्सटर मैच का हिस्सा हों। इस मैच के सुझाव पर ग्रीन का गुस्सा फूटा और उन्होंने इसको मना कर दिया।

उसी समय SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस नजर आए और उन्होंने माना कि यह एक बढ़िया आइडिया है। निक ने इसे ऑफिशियल कर दिया और फिर विकी के साथ चले गए। अब इसके चलते WWE SmackDown में अगले हफ्ते लड़ा खतरनाक मुकाबला जाएगा। अगले हफ्ते दोनों के बीच घमासान देखने लायक होगा। चेल्सी ग्रीन ने इस मैच की बात को नकारते हुए कहा,

"रुकिए! क्या आप कहना चाहती हैं? नहीं। आप वहां जाइए भी नहीं। विकी गुरेरो, मैं क्यों डंप्सटर मैच का हिस्सा होऊंगी? मैंने आज तक सबसे अजीब बात यही सुनी है।"

आप उनकी बातचीत का वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

डंप्सटर मैच असल में नो DQ, नो सबमिशन, नो काउंटआउट, नो फॉल वाला हार्डकोर मुकाबला होता है, जिसके दौरान आपका मकसद होता है कि आप अपने विरोधी को डंप्सटर में पटक दें और ऊपर से उसको बंद कर दें।

WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन के काम से खुश हैं रेसलिंग दिग्गज

Sportskeeda के Smack Talk पॉडकास्ट में नजर आए रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल ने WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन की तारीफ की और वह उनके काम से खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि उनको वह सैगमेंट पसंद आया। डच और चेल्सी ने TNA रेसलिंग में साथ में काम किया है। डच ने कहा

"मुझे वह सैगमेंट पसंद आया, क्योंकि उसमें चेल्सी ग्रीन मौजूद थीं। आप बस उन्हें सामने रख दीजिए और वह सिर्फ सामने से चलना होगा, तब भी वह मेरे लिए काफी होगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications