Cody Rhodes Defeated Chad Gable: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड ठीक रहा और इसका मेन इवेंट मुख्य रूप से फैंस के बीच चर्चा एक विषय रहा। शो की शुरुआत में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के सैगमेंट में अमेरिकन मेड ने दखल दिया था। इस ग्रुप के लीडर चैड गेबल ने कोडी पर निशाना साधा और यहां से दोनों के बीच मैच कन्फर्म हो गया था। मेन इवेंट में आखिर रोड्स और गेबल आमने-सामने आए। अमेरिकन नाईटमेयर और अमेरिकन मेड लीडर के बीच हुआ यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त रहा। इस मैच में काफी बवाल मचा और दोनों स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और चैड गेबल भी किसी तरह से पीछे नहीं रहे। उन्होंने लगातार रोड्स के एंकल को निशाना बनाया। View this post on Instagram Instagram Postचैड गेबल ने अंतिम कुछ मोमेंट्स में रोड्स का जूता भी निकाल दिया और फिर एंकल लॉक लगाया। अमेरिकन नाईटमेयर हार नहीं मानते हैं और कुछ ऐसा ही हुआ। अंत में कोडी रोड्स ने गेबल को क्रॉस रोड्स दिया और पिन करके जीत प्राप्त की। कोडी ने Raw स्टार को धूल चटाते हुए फैंस का दिल जीता। मैच के बाद कोडी रोड्स एंकल पर हुए खतरनाक हमले के कारण खड़े नहीं हो पा रहे थे और उन्हें जीत का जश्न मनाने का मौका भी नहीं मिल पाया। अचानक पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने एंट्री की और आकर रोड्स पर हमला कर दिया। रोड्स और ओवेंस के बीच यहां से तगड़ा ब्रॉल देखने को मिल गया। उन्हें अलग करने के लिए ऑफिशियल्स और सिक्योरिटी को आना पड़ा। निक एल्डिस भी वहां मौजूद थे। उनके ब्रॉल के साथ ही शो का अंत कर दिया गया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Saturday Night's Main Event में होगा कोडी रोड्स का मैचWWE Saturday Night's Main Event का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को होने वाला है। इस शो में कोडी रोड्स के सामने बड़ी चुनौती है। वो अपने मौजूदा समय के सबसे बड़े दुश्मन और पूर्व दोस्त केविन ओवेंस के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आएंगे। इस मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दांव पर होगी। कोडी और केविन के बीच पहले हुआ मैच तगड़ा था और यहां भी बवाल मच सकता है। View this post on Instagram Instagram Post