Bloodline के खतरनाक रूप & Cody Rhodes के मैच के ऐलान पर WWE फैंस खुश, आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Ujjaval
WWE SmackDown में काफी कुछ हुआ (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में काफी कुछ हुआ (Photo: WWE.com)

WWE Fans Happy Reaction SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड बढ़िया रहा। शो के अंतिम 20-25 मिनट ने इसे एकदम ही शानदार बना दिया। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस का लैडर मैच Royal Rumble के लिए ऑफिशियल हो गया। यह फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। इसके अलावा ब्लडलाइन के खतरनाक रूप पर भी प्रतिक्रियाएं आई। कुल मिलाकर WWE की तारीफ हुई। इस आर्टिकल में हम SmackDown को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE SmackDown में कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस मैच के ऐलान और ब्लडलाइन के खतरनाक रूप पर प्रतिक्रियाएं

Ad

(SmackDown का एपिसोड बढ़िया रहा। केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के सैगमेंट ने प्रभावित किया और ब्रॉन स्ट्रोमैन & जेकब फाटू का फेसऑफ अच्छा था। इस हफ्ते के शो को 7/10 रेटिंग मिलेगी।)

Ad

(कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप लैडर मैच को Royal Rumble 2025 के लिए ऑफिशियल कर दिया गया है। मैं काफी उत्साहित हूं। यह शानदार रहने वाला है।)

Ad

(चैंपियन बनने के बाद यह सही मायने में कोडी रोड्स की सबसे बेस्ट फ्यूड रही है। इस स्टोरी में मौजूद लेयर्स एकदम ही शानदार और तगड़ी हैं। Royal Rumble के लिए इंतजार नहीं कर सकता।)

Ad

(केविन ओवेंस और निक एल्डिस के बीच एक अच्छे सैगमेंट की उम्मीद की थी लेकिन कोडी रोड्स ने उसमें बढ़िया छाप छोड़ी। अंत अच्छा रहा, जहां निक एल्डिस को उपयोग करके हमला किया गया और फिर वो कोडी रोड्स के लिए ढाल बने। बहुत ही जबरदस्त तरीके से अंत हो गया।)

Ad

(इस साल के SmackDown के आखिरी शो में वैसे तो कोई सरप्राइज या ट्विस्ट देखने को नहीं मिले लेकिन काफी मजा आया। कई रोचक चीजें हुई।)

Ad

(शो का अंत अच्छी तरह से हुआ। Royal Rumble के लिए तय हो गया है कि कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का लैडर मैच होगा।)

Ad

(मैच के बाद काफी शानदार चीजें देखने को मिली और नए ब्लडलाइन ने सैमी ज़ेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया।)

Ad

(सैमी ज़ेन की नए ब्लडलाइन ने पिटाई की और फिर केविन ओवेंस अपने सैगमेंट के लिए आए लेकिन मेरी नज़रों में यह एक अच्छा टीज़ है।)

(कुल मिलाकर एक अच्छा शो देखने को मिला। 2024 के आखिरी SmackDown का अंत तगड़े अंदाज में हुआ। मैं नए 3 घंटे के फॉर्मेट पर ज्यादा स्टार्स को देखने के लिए उत्साहित हूं।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications