WWE में Roman Reigns पर हमले & ब्लडलाइन के दबदबे को लेकर फैंस की आई प्रतिक्रियाएं, हुई तारीफ

Ujjaval
WWE SmackDown में रोमन रेंस की हालत खराब हुई (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में रोमन रेंस की हालत खराब हुई (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Attack Fans Reaction: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सैगमेंट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। उनपर नए ब्लडलाइन ने खतरनाक हमला किया और ब्रॉन्सन रीड अब WarGames मैच में हील स्टार्स के साथ होंगे। रोमन ने हाल बेहाल होने के बाद पॉल हेमन को कॉल करने की कोशिश की लेकिन उनका नंबर सर्विस में नहीं था। यह दोनों ही चीजें फैंस के बीच चर्चा का विषय रही और उन्हें स्टोरीलाइन एंगल बेहद पसंद आया। इस आर्टिकल में रोमन रेंस के सैगमेंट और ब्लडलाइन की स्टोरी पर फैंस की प्रतिक्रियाएं जानेंगे।

Ad

WWE SmackDown में रोमन रेंस पर हमले और ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(नए और असली ब्लडलाइन का शानदार सैगमेंट देखने को मिला। ब्रॉन्सन रीड को टीम नए ब्लडलाइन के साथ इंट्रोड्यूस करने का तरीका प्रभावशाली था। सैथ रॉलिंस के रोमन रेंस के साथ WarGames में रीयूनियन के सेटअप को तैयार किया गया।)

Ad

(इस इकलौते सैगमेंट ने बता दिया कि ब्लडलाइन क्यों इस कंपनी के टॉप पर है और रोमन रेंस ही एकमात्र क्वार्टरबैक हैं।)

Ad

(ब्रॉन्सन रीड और जेकब फाटू ने रोमन रेंस की हालत खराब कर दी। यह एकदम जबरदस्त है। WarGames मैच में नए ब्लडलाइन के पांचवें सदस्य ब्रॉन्सन रीड हैं।)

Ad

(असली ब्लडलाइन की साथ मिलकर पहली एंट्रेंस एकदम जबरदस्त लग रही है। हमें इसके लिए काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा।)

Ad

(रोमन रेंस ने एक बार फिर से साबित किया कि वो इस दुनिया के सबसे अच्छे सेलर हैं, खासकर ब्रॉन्सन रीड के स्प्लैश के बाद। यह सैगमेंट काफी अच्छा था।)

Ad

(द वाइजमैन पॉल हेमन ने अपना नंबर बदल दिया या रोमन रेंस को ब्लॉक कर दिया। ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन काफी ज्यादा अच्छी है।)

Ad

(रोमन रेंस ने पॉल हेमन को कॉल किया लेकिन वाइजमैन का नंबर डिस्कनेक्ट है। इसी चीज को हम लोग सिनेमा बोलते हैं।)

Ad

(एक ऐसा मोमेंट देखने को मिला, जिसका हम सभी ने इंतजार किया था, जहां रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ पर स्पीयर लगाकर सैमी ज़ेन को समोअन स्पाइक से बचाया। ब्रॉन्सन रीड ने रोमन रेंस पर हमला किया। सैथ रॉलिंस को ब्लडलाइन की WWE Survivor Series में मदद करनी होगी।)

(सम्मानजनक तरीके से बताऊं, तो पॉल हेमन को रोमन रेंस को धोखा नहीं देना चाहिए। इससे वो सभी समर्पण खत्म हो जाएंगे, जो इस साल हेमन ने अब तक किए हैं।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications