स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने पहले ही बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है थी और इसी वजह से शो रोचक बना। रोमन रेंस (Roman Reigns) और पॉल हेमन (Paul Heyman) ने शो की शुरुआत की। खैर, शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) और जे उसो (Jey Uso) एक्शन में नजर आए। इस मैच में शिंस्के नाकामुरा को जीत मिली। कई सारे बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। SmackDown में इस दौरान रोमन रेंस और अपोलो क्रूज बैकस्टेज बात करते हुए नजर आए। लिव मॉर्गन और नटालिया के बीच मुकाबला देखने को मिला। रे मिस्टीरियो को किंग कॉर्बिन के खिलाफ हार हुई। बेली का नया शो देखने को मिला जहां बियांका ब्लेयर पहली गेस्ट थी। सिजेरो और डेनियल ब्रायन आपस में एक्शन में नजर आए। इस दौरान सिजेरो को डेनियल ब्रायन पर जीत मिली।ये भी पढ़ें;- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस के खतरनाक मैच का ऐलान, 103 किलो के सुपरस्टार की हुई बुरी तरह बेइज्जती अपोलो क्रूज ने चीटिंग करते हुए सैमी जेन को हराया। रोमन रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन जरूर किया लेकिन पीयर्स की जगह केविन ओवेंस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में। WWE SmackDown को लेकर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं:I don't have intrest to see this again. #Smackdown https://t.co/CXFk9XDCdL— Steven Simmons (@steven8jr) January 16, 2021(मुझे ये फिर से देखने में कोई रूचि नहीं है।)#SmackDown is #1 trend in the US. Something neither #WWERaw #IMPACTonAXStv #AEWDynamite not #WWENXT could do this week.— Blade McGillicutty (@Blade_222) January 16, 2021(Smackdown यूनाइटेड स्टेट्स में #1 पर ट्रेंड कर रहा था। RAW, इम्पैक्ट, AEW डायनामाइट और NXT तक ऐसा नहीं कर पाया।)10/10. #SmackDown— Sammy Talks (@SammyTalksYT) January 16, 2021(SmackDown को 10 में से 10)Welcome To The USO Penitentiary man Was Way Better Then The Bloodline Shit 👎🏽👎🏽 #SmackDown— Pro Sprinter🥇🙏🏽 (@RicknealP) January 16, 2021(वेलकम टू द उसो पेनियंटिअरी असल में द ब्लडलाइन से काफी अच्छा है।)BTW, overall, I enjoyed #Smackdown tonight.— UltraLiger (@UltraLiger) January 16, 2021(वैसे कुल मिलाकर मैंने SmackDown का एपिसोड इंजॉय किया।)Cesaro > every single superstar on the roster! 👏👏👏 #SmackDown #cesaro— stephen_g_nichol (@stephengnichol1) January 16, 2021(सिजेरो रोस्टर के हर एक सिंगल्स स्टार से बेहतर है।)WWE #SmackDown was decent tonight— Brock Marsh (@Brock316) January 16, 2021(SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा था।)ये भी पढ़ें:- WWE ने किया बड़ा ऐलान, ब्रॉक लैसनर की कमजोरी का हुआ खुलासा, रोमन रेंस की चैंपियनशिप पर खतरा मंडराया? The new @WWE #SmackDown camera is crazy nice!!!— Sammy P. (@TheeSammyP) January 16, 2021(SmackDown का नया कैमरा काफी जबरदस्त है।)WE’VE BEEN TRICKED #SmackDown #OperationBattleCry https://t.co/X5p4b89GnA— nick setters (@SettersNick) January 16, 2021(हमें धोखा मिला है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।