WWE SmackDown में Roman Reigns के भाई की हार, मैच के बाद कट्टर दुश्मनों ने मचाया बवाल, हुई अफरातफरी

WWE
SmackDown के मेन इवेंट में हुआ तगड़ा मैच (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes & Kevin Owens Big Brawl: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो में कुछ बड़े मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में केविन ओवेंस का सामना रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जिमी उसो के साथ हुआ। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया और जीत के लिए सभी हदें पार कीं। अंत में जिमी को हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के बाद ओवेंस और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के बीच खतरनाक ब्रॉल देखने को मिला। दोनों के बीच बहुत बवाल हुआ।

Ad
Ad

दरअसल SmackDown में केविन ओवेंस का सैगमेंट हुआ। उन्होंने Royal Rumble में कोडी रोड्स को हराने का दावा किया। जिमी उसो ने इसके बाद दखलअंदाजी की। उन्होंने ओवेंस पर अटैक कर उन्हें सुपरकिक लगाई। जिमी उन्हें स्प्लैश भी लगाने वाले थे लेकिन वो रिंग से बाहर चले गए। उसो ने फिर ओवेंस को मैच के लिए चुनौती पेश कर दी। मेन इवेंट में दोनों स्टार्स ने फैंस को क्लासिक मुकाबला दिया। ओवेंस ज्यादातर जिमी के ऊपर हावी रहे।

मुकाबले में ओवेंस ने कई मौकों पर चतुराई भी दिखाई। अंत में लगा कि जिमी जीत हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ओवेंस ने शानदार अंंदाज में उन्हें पॉपअप पावरबॉम्ब लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की। मैच के बाद केविन ने जिमी के ऊपर अटैक करने का मूड बनाया लेकिन सफलता नहीं मिली। कोडी रोड्स ने एंट्री की और फिर दोनों के बीच ब्रॉल हुआ। रोड्स ने ओवेंस को स्टील स्टेप्स पर पटक दिया। उनका पलड़ा केविन के ऊपर भारी रहा। इस दौरान काफी अफरातफरी देखने को मिली।

Ad

WWE Royal Rumble 2025 में होगा बड़ा मैच

Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 1 फरवरी को होने वाला है। वहां पर कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच में डिफेंड करेंगे। दोनों की राइवलरी अभी तक काफी शानदार रही है। ओवेंस चैंपियन बनने का दावा कर चुके हैं। Saturday Night's Main Event में दोनों के बीच मुकाबले के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाएगा। इस दौरान शॉन माइकल्स भी मौजूद रहेंगे। रोड्स को इस बार ओवेंस द्वारा तगड़ी चुनौती मिलने वाली है। टाइटल रिटेन कर पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications