WWE SmackDown में चैंपियन ने दुश्मन की बड़ी जीत के बाद उनका किया बुरा हाल, फेमस सुपरस्टार की मदद लेकर किया चारों खाने चित

Ujjaval
WWE SmackDown में दिखा चैंपियन का दबदबा (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में दिखा चैंपियन का दबदबा (Photo: WWE.com)

Logan Paul Attacked LA Knight SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में लोगन पॉल (Logan Paul) का खतरनाक रूप देखने को मिला। उन्होंने अपने SummerSlam विरोधी एलए नाइट पर हमला किया और उन्हें चारों खाने चित करके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड की शुरुआत में एलए नाइट ने प्रोमो कट करते हुए रिंग में एंट्री की। इसी बीच उन्होंने लोगन पॉल को धमकी दी और सैंटोस इस्कोबार के बारे में बात की। बाद में इस्कोबार और नाइट के बीच मैच शुरू हुआ और दोनों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इलेक्ट्रा लोपेज़ ने कई बार दखल देने का प्रयास किया।

एक मौके पर लोगन पॉल भी आ गए और उन्होंने एप्रन पर कदम रखकर एलए नाइट पर ब्रास नकल्स से हमला करने की कोशिश की। मेगास्टार इस चीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार थे और इसी कारण उन्होंने खुद को बचाया। उन्होंने लोगन पर हमला कर दिया और फिर सैंटोस इस्कोबार ने दखल का फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

Ad

एलए नाइट ने LDF के लीडर को BFT दिया और पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। नाइट को अपनी जीत का सेलिब्रेशन करने का चांस भी नहीं मिल पाया। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल ने नाइट पर हमला किया। एलए तैयार थे और उन्होंने काउंटर करते हुए पॉल की रिंग कॉर्नर में हालत खराब की।

वो अपना हिप अटैक मूव लगाने गए लेकिन अचानक सैंटोस इस्कोबार ने आकर नाइट पर घुटने से वार किया। सैंटोस ने लोगन को खड़े होने में मदद की और फिर दोनों ने मेगास्टार पर अटैक किया। लोगन ने टॉप रोप से नाइट पर फ्रॉग स्प्लैश लगाया। फैंस ने इसी बीच सोशल मीडिया स्टार को लगातार बू किया।

क्या WWE SummerSlam 2024 ने लोगन पॉल करेंगे चीटिंग?

एलए नाइट पर हमला करने के बाद लोगन पॉल ने बैकस्टेज इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने मिस्टर क्लीवलैंड को WWE SummerSlam में लाने की बात कही और बताया कि यह सरप्राइज है। लोगन के पुराने मैचों में IShowSpeed और KSI ने दखल दिया है। लोगन, एलए नाइट के खिलाफ SummerSlam में अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच के दौरान किसी की मदद लेते हुए नज़र आ सकते हैं और वो इस तरह से चीटिंग करते हुए चैंपियनशिप रिटेन भी रख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications