WWE रिंग में Roman Reigns की वापसी के बाद मची तबाही, कट्टर दुश्मनों की बीच हुई तगड़ी मारपीट, WrestleMania में होगी बेस्ट की जंग?

WWE
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक (Photo: WWE on Netflix & Sportskeeda Wrestling)

SmackDown Main Event: रोमन रेंस (Roman Reigns) की आखिरकार स्मैकडाउन (WWE SmackDown) में वापसी देखने को मिली। इस बीच उनके सैगमेंट में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक का भी दखल देखने को मिला। फैंस को जैसी उम्मीद थी वैसा ही कुछ इस सैगमेंट में हुआ और शब्दों के वार से ज्यादा इन तीनों के बीच तगड़ी मारपीट देखने को मिली।

Ad
Ad

असली ट्राइबल चीफ ने ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में रिंग में एंट्री की और इस बीच उनके साथ पॉल हेमन भी मौजूद थे। उन्होंने पिछले हफ्ते Raw में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस पर किए हमले का कारण बताया। इसके बाद उन्होंने सैथ रॉलिंस और सीएम पंक को उनसे बात करने के लिए रिंग में बुलाया। सैथ पहले आए और फिर पंक ने एंट्री की।

पंक ने रोमन रेंस का ध्यान भटकाया और फिर पीछे से उनके ऊपर अटैक कर दिया। सैथ ने भी ज्यादा समय नहीं गंवाया और वो भी इस ब्रॉल का हिस्सा बन गए। तीनों सुपरस्टार्स रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और रिंग में जबरदस्त तबाही मची हुई थी। इस बीच ऑफिशियल्स और रेफरी ने आकर उन्हें अलग करने का प्रयास किया। सीएम पंक ने कमेंट्री टेबल पर चढ़कर WrestleMania के साइन की तरफ इशारा किया और खुद को बेस्ट बताया।

रिंग के बाहर जब पंक और रोमन रेंस का ब्रॉल हो रहा था, तभी सैथ ने उनके ऊपर Suicide Dive लगाकर उन्हें धराशाई किया। रॉलिंस ने भी मेनिया साइन की तरफ फिंगर दिखाई और अपने आप को बेस्ट बताया। विजनरी और बेस्ट इन द वर्ल्ड के ब्रॉल को रोकने का प्रयास जारी ही था कि रोमन ने स्टील स्टेप्स से उनके ऊपर अटैक कर दिया।

रेंस ने सिर्फ पंक पर ही हमला नहीं किया, बल्कि उन्होंने सैथ रॉलिंस को भी अपना निशाना बनाया। रोमन रेंस ने फिर स्टील स्टेप्स पर चढ़कर WrestleMania की तरफ इशारा किया और खुद को सर्वश्रेष्ठ बताया। इन तीनों कट्टर दुश्मनों के बीच ब्रॉल के साथ ही WWE SmackDown का अंत देखने को मिला।

Ad

WWE WrestleMania 41 में होगा बेस्ट रेसलर का फैसला?

रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने जरूर इशारों-इशारों में दिखाया कि वो बेस्ट हैं। हालांकि, इन तीनों में बेस्ट रेसलर कौन हैं इसका फैसला तो WWE WrestleMania 41 में ही होगा। यह तीनों रेसलर्स जब संभावित तौर पर सबसे बड़े स्टेज पर आमने-सामने आएंगे और अंत में जिसकी जीत होगी वही रेसलर बेस्ट कहलाने के लायक होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications