WWE: WWE SmackDown के मेन इवेंट में इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और जिमी उसो (Jimmy Uso) का सिंगल्स मैच हुआ। मैच धमाकेदार रहा, जिसमें कई सुपरस्टार्स का इंटरफेरेंस देखने को मिला लेकिन अंत में ऑर्टन जीत हासिल करने में सफल रहे। इसके अलावा मैच के बाद एक दिग्गज की धमाकेदार वापसी भी देखने को मिली है।रैंडी ऑर्टन ने शुरुआती बढ़त हासिल करने के बाद जिमी उसो को बुरी तरह पीटना चाहा, लेकिन द ब्लडलाइन के मेंबर ने स्पिनिंग किक लगाते हुए वापसी की। दोनों के बीच जद्दोजहद देखने को मिल रही थी और एक समय पर ऑर्टन DDT के बाद जिमी को RKO लगाने वाले थे, लेकिन तभी सोलो सिकोआ बाहर आ गए। View this post on Instagram Instagram Postअगले ही पल एलए नाइट बाहर आए, जिन्होंने सिकोआ को बैरिकेड में दे मारा। वहीं मौके का फायदा उठाकर द वाइपर ने जिमी पर RKO लगाते हुए पिन के जरिए जीत दर्ज की। नाइट और ऑर्टन एक-दूसरे को घूर रहे थे, लेकिन तभी रोमन रेंस ने पीछे से आकर मेगास्टार पर हमला कर दिया। इस बीच रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने मिलकर रैंडी ऑर्टन और एलए नाइट का पीट-पीटकर बुरा हाल करने की कोशिश की।WWE SmackDown में AJ Styles की हुई धमाकेदार वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के मेन इवेंट मैच के बाद हुआ सैगमेंट फैंस के लिए और भी अधिक मजेदार रहने वाला था। इस बीच एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन के बचाव में एजे स्टाइल्स ने एंट्री ली, जो पिछले करीब 3 महीनों से रिंग में दिखाई नहीं दिए थे।स्टाइल्स ने आते ही रोमन रेंस को फिनॉमिनल फोरआर्म लगा दिया और इस बीच तीनों बेबीफेस सुपरस्टार्स ने एकसाथ मिलकर द ब्लडलाइन मेंबर्स पर अटैक किया और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया था। जब स्टाइल्स ने एलए नाइट को क्लोथ्सलाइन लगाया तो सब चौंक उठे, जिसे देख रैंडी ऑर्टन भी भौचक्के रह गए थे। ऐसा करने के बाद स्टाइल्स बैकस्टेज लौट गए।फिलहाल ऐसा लग रहा है जैसे स्टाइल्स एक हील रेसलर के किरदार में काम करते हुए नज़र आ सकते हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि Royal Rumble 2024 के लिए इस बड़े सुपरस्टार्स से सुसज्जित स्टोरीलाइन को कैसे आगे बढ़ाया जाता है।