अगले हफ्ते WWE एक्सट्रीम रूल्स का आयोजन होगा। और इससे पहले WWE स्मैकडाउन के शो के लिए बड़े सरप्राइज की तैयारी की गई है। WWE मैनेजमेेंट ने बड़ा प्लान इसके लिए तैयार किया है। WWE ने एलेक्सा ब्लिस के ए मोमेंट और ब्लिस सैगमेंट के लिए एक मिस्ट्री गेस्ट को लाने की तैयारी की है। ये गेस्ट कौन होगा इसके बारे में कुछ पता नहीं है। WWE ने इस मिस्ट्री गेस्ट को पूरी तरह से हाइप कर दिया है। इस एपिसोड में काफी मजा आऩे वाला है। इस मिस्ट्री गेस्ट के बारे में जानने के लिए सभी बेकरार है।ये भी पढ़ें: 8 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई Who is the mystery guest? 🤔 @AlexaBliss_WWE promises to have #SmackDown abuzz with this week's "A Moment of Bliss" reveal.https://t.co/5bquxmN6T6— WWE (@WWE) July 16, 2020WWE एक्सट्रीम रूल्स से पहले स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोडइसके अलावा इस एपिसोड में ब्रे वायट नए फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट के साथ नजर आएंगे।वायट स्वाम्प मैच से पहले वो यहां से फाइनल टच देंगे। WWE एक्सट्रीम रूल्स में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच वायट स्वाम्प मैच होने वाला है। इेसके अलावा एजे स्टाइल्स अपनी चैंपियनशिप को मैट रिडल के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच को लेकर फैंस को काफी उम्मीदे हैं। इस मैच के रिजल्ट्स में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।WWE एक्सट्रीम रूल्स के लिए बड़े-बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। और ऐसे में इस शो में पूरी तरह अंतिम बिल्डअप देखने को मिलेगा। फैंस की नजरें भी इस शो में रहेंगी। शायद इसलिए WWE ने पहले से कुछ सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। इस मिस्ट्री गेस्ट वाले सैगमेंट के बाद फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। सभी जानने को बेकरार है कि आखिर वो मिस्ट्री गेस्ट कौन है। खैर स्मैकडाउन का ये शो काफी धमाकेदार होने वाला है। और इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। क्योंकि एक्सट्रीम रूल्स से पहले स्मैकडाउन का ये आखिरी एपिसोड होगा।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें एक वक्त बैकस्टेज नापसंद किया जाता था