SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए पहले ही कई बड़े ऐलान किए जा चुके हैं। साथ ही, रोमन रेंस (Roman Reigns) की भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के जरिए वापसी होने जा रही है।यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown के काफी शानदार होने की उम्मीद है। बता दें, ब्लू ब्रांड के शो में दो चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलने वाले हैं, इसलिए कम-से-कम एक टाइटल चेंज की उम्मीद की जा सकती है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालने वाले हैं।4- WWE SmackDown में Hit Row vs लिगाडो डेल फैंटासमा vs वाइकिंग रेडर्सAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltHit Row vs Legado Del Fantasma vs The Viking Raiders next week, and if you didn’t know, now you know!🏾 #Smackdown196Hit Row vs Legado Del Fantasma vs The Viking Raiders next week, and if you didn’t know, now you know!💵😈💅🏾 #Smackdown https://t.co/20quLDUfkgWWE SmackDown में पिछले काफी समय से लिगाडो डेल फैंटासमा और Hit Row के बीच फिउड देखने को मिल रहा है। अब इस फिउड में वाइकिंग रेडर्स ने भी एंट्री कर ली है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में इन तीनों टीम्स के बीच ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला है।ये तीनों ही तगड़ी टीमें हैं और इन टीमों के बाकी सदस्य भी मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान जमकर बवाल देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस मैच के नतीजे का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में किसकी जीत हो पाती है।3- WWE SmackDown में डैमेज कंट्रोल vs लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCoversLiv Morgan and Tegan Nox are getting a tag title match next week. #SmackDown16933Liv Morgan and Tegan Nox are getting a tag title match next week. #SmackDown https://t.co/Udop3qpKrXWWE SmackDown में इस हफ्ते डैमेज कंट्रोल के इयो स्काई & डकोटा काई को लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करना है। हालांकि, अभी लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स को टीम बनाए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन ये दोनों सुपरस्टार्स टीम के रूप में शानदार काम कर रहे हैं।यही कारण है कि अगर इस हफ्ते SmackDown में मैच में किसी तरह की चीटिंग नहीं होती है तो लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स के पास मैच जीतकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने का अच्छा मौका होगा। हालांकि, मैच में बेली, शेना बैज़लर, रोंडा राउजी जैसे सुपरस्टार्स के दखल की संभावना बनी हुई है। यह देखना रोचक होगा कि दखल होने की स्थिति में लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स यह मैच जीत पाती हैं या नहीं।2- WWE SmackDown में गुंथर vs रिकोशे (आईसी चैंपियनशिप मैच)Sting198490@Stingwwe17812Gunther vs Ricochet for the #ICTitle!Gunther vs Ricochet for the #ICTitle! https://t.co/zSKRRydvPaरिकोशे ने कुछ हफ्ते पहले SmackDown में वर्ल्ड कप जीतकर गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। अब इस हफ्ते SmackDown में रिकोशे को आखिरकार आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। देखा जाए तो आईसी चैंपियनशिप मैच के बिल्ड-अप के दौरान रिकोशे को तगड़े सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है।हालांकि, रिकोशे का सामना गुंथर से होना है जिन्हें मेन रोस्टर में अभी तक कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि रिकोशे इस मैच में गुंथर को हराकर उनकी बादशाहत खत्म करते हैं या फिर गुंथर यह मैच जीतकर अपना टाइटल रन जारी रखेंगे।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस की होगी वापसी View this post on Instagram Instagram PostSmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए रोमन रेंस की WWE टेलीविजन पर वापसी होने वाली है। यह देखना रोचक होगा कि वापसी के बाद ट्राइबल चीफ का अगला कदम क्या होने वाला है। गौर करने वाली बात यह है जे उसो ने पिछले हफ्ते सैमी ज़ेन को हेयरकट और बियर्ड ट्रीम कराने के लिए कहा था।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस की वापसी के बाद द ब्लडलाइन का खास सैगमेंट देखने को मिल सकता है। संभव है कि रोमन रेंस इस सैगमेंट के दौरान सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन का पूरी तरह हिस्सा बना सकते हैं। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस की केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी आगे बढ़ती है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।