SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में अब कुछ ही समय रह गया है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्टोरीलाइन में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ब्रे वायट (Bray Wyatt) की एलए नाइट (LA Knight) के साथ दुश्मनी आगे बढ़ सकती है।यही नहीं, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में SmackDown World Cup टूर्नामेंट में दो बड़े मैच होने जा रहे हैं। इसके अलावा इस शो के लिए एक विमेंस सिंगल्स मैच का भी ऐलान किया गया है। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE SmackDown में मुस्तफा अली vs रिकोशे (World Cup टूर्नामेंट का पहला राउंड)WWE@WWENEXT WEEK on #SmackDown@AliWWE vs. @KingRicochet in the #SmackDownWorldCup!5996566NEXT WEEK on #SmackDown@AliWWE vs. @KingRicochet in the #SmackDownWorldCup! https://t.co/PyQvDCIA5LWWE SmackDown में इस हफ्ते वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में Raw सुपरस्टार मुस्तफा अली का SmackDown स्टार रिकोशे से मुकाबला होना है। ये दोनों ही बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। यही कारण है कि यह बात तो पक्की है कि इस मैच में दर्शकों को बेहतरीन एक्शन देखने को मिलने वाला है।ये दोनों ही सुपरस्टार्स यह मैच जीतकर वर्ल्ड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश कर सकते हैं। देखा जाए तो रिकोशे और मुस्तफा अली एक-दूसरे के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं। इस वजह से इन दोनों ही सुपरस्टार्स के लिए यह मैच जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में रिकोशे और मुस्तफा अली में से कौन जीत दर्ज करके टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बना पाता है।3- WWE SmackDown में शेना बैज़लर vs शॉट्ज़ीAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltShotzi Blackheart vs Shayna Baszler next week! #SmackDown22Shotzi Blackheart vs Shayna Baszler next week! #SmackDown https://t.co/vK0v6MvWkLWWE सुपरस्टार शॉट्ज़ी Survivor Series में रोंडा राउजी के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुकी हैं। अब उन्हें इस हफ्ते SmackDown में रोंडा राउजी की साथी शेना बैज़लर का सामना करना है। बता दें, पिछले हफ्ते शेना बैज़लर ने शॉट्ज़ी पर हमला कर दिया था।यही कारण है कि शॉट्जी ब्लू ब्रांड में होने जा रहे इस मैच के जरिए शेना बैज़लर को सबक सिखाते हुए उनसे अपना बदला लेना चाहेंगी। यही नहीं, शॉट्ज़ी यह मैच जीतकर Survivor Series में होने जा रहे बड़े मैच से पहले रोंडा राउजी को कड़ा संदेश देना चाहेंगी। हालांकि, इस मैच में शॉट्ज़ी के लिए शेना बैज़लर जैसी ताकतवर सुपरस्टार को हराना आसान नहीं होगा।2- WWE SmackDown में सैमी ज़ेन vs बुच (World Cup टूर्नामेंट का पहला राउंड)Xylot Themes@XylotThemesBUTCH vs Sami Zayn is next week!!! BANGER!!! #Smackdown41BUTCH vs Sami Zayn is next week!!! BANGER!!! #Smackdown https://t.co/sx1HpFzIsgWWE SmackDown में इस हफ्ते वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में सैमी ज़ेन का सामना बुच से होने जा रहा है। देखा जाए तो इस वक्त सैमी ज़ेन के द ब्लडलाइन और बुच के द ब्रॉलिंग ब्रूट्स फैक्शन के बीच दुश्मनी चल रही है। यही कारण है कि इन दोनों ही सुपरस्टार्स पर यह मैच जीतने का दवाब होगा।इस मैच के दौरान द ब्लडलाइन और ब्रॉलिंग ब्रूट्स मेंबर्स के दखल की काफी संभावना है। यही कारण है कि इस मैच के दौरान जमकर बवाल देखने को मिल सकता है। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में सैमी ज़ेन और बुच में से किसकी जीत हो पाती है।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस के बड़े मुकाबले का होगा ऐलान? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते द ब्लडलाइन और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स की दुश्मनी ने हिंसक मोड़ ले लिया था। यही नहीं, पिछले हफ्ते रोमन रेंस & टीम के खिलाफ हुए ब्रॉल में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स की मदद करने के लिए ड्रू मैकइंटायर रिंग में आ गए थे। इस चीज़ के जरिए इन दोनों फैक्शंस के बीच Survivor Series में WarGames मैच बुक करने के संकेत दिए गए थे।यह देखना रोचक होगा कि इस दुश्मनी को आगे बढ़ाते हुए इस हफ्ते SmackDown में द ब्लडलाइन vs द ब्रॉलिंग ब्रूट्स & ड्रू मैकइंटायर के बीच WarGames में मैच बुक किया जाता है या फिर अभी इस मैच को बुक होते हुए देखने के लिए इंतजार करना होगा। बता दें, द ब्लडलाइन के मुकाबले ड्रू मैकइंटायर & द ब्रॉलिंग ब्रूट्स की टीम में एक कम सुपरस्टार मौजूद है, इसलिए इस बात पर भी निगाहें होंगी कि शो में मैकइंटायर & टीम को अपना आखिरी मेंबर मिलता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।