SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में काफी कम समय रह गया है। स्मैकडाउन (SmackDown) का यह एपिसोड काफी खास है, क्योंकि यह सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है। यही कारण है कि इस शो के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।बता दें, SmackDown के इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम बड़ा मैच लड़ने जा रही है। इसके अलावा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैच भी होने हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ होने की उम्मीद है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE SmackDown में ब्रे वायट और एलए नाइट की स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलेगा? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते एलए नाइट को ब्रे वायट को दो थप्पड़ लगाना भारी पड़ गया था। इसके बाद एलए नाइट बैकस्टेज धराशाई पाए गए थे। यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते SmackDown में ब्रे वायट और एलए नाइट की स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है।यह कहना मुश्किल है कि एलए नाइट उनपर हुए खतरनाक हमले के बाद इस हफ्ते शो में नज़र आते हैं या नहीं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि ब्रे वायट पिछले हफ्ते एलए नाइट पर हुए हमले को लेकर बात करते हैं या नहीं। इसके अलावा उम्मीद रहेगी कि शो में ब्रे वायट vs एलए नाइट मैच का ऐलान किया जाएगा।3- WWE SmackDown में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में होंगे दो सेमीफाइनल मैचWWE@WWENEXT WEEK on #SmackDownBraun Strowman vs. @KingRicochet in the semifinals of the #SmackDownWorldCup!3442365NEXT WEEK on #SmackDownBraun Strowman vs. @KingRicochet in the semifinals of the #SmackDownWorldCup! https://t.co/UzVWTaLR5kWWE SmackDown में इस हफ्ते वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल मैच देखने को मिलने वाले हैं। इनमें से एक मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना रिकोशे से होना है। वहीं, दूसरे मैच में सैंटोस इस्कोबार का सामना द ब्रॉलिंग ब्रूट्स मेंबर बुच से होना है।यह देखना रोचक होगा कि इन दो मैचों को जीतकर कौन से दो सुपरस्टार्स फाइनल में प्रवेश कर पाते हैं। संभावना है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैंटोस इस्कोबार सेमीफाइनल में अपने-अपने मैच जीत सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ब्रॉन और सैंटोस का फाइनल में आमना-सामना होगा।2- बियांका ब्लेयर करेंगी 5वें मेंबर का खुलासाCrispyWrestling 🎮@DakotaKaiEra@WWE Women's WarGames match!424@WWE Women's WarGames match! https://t.co/Sz6f6VHRPoबियांका ब्लेयर की टीम को Survivor Series WarGames में विमेंस वॉरगेम्स मैच में बेली की टीम का सामना करना है। बेली की टीम में इयो स्काई, डकोटा काई, रिया रिप्ली और निकी क्रॉस शामिल हैं। वहीं, बियांका की टीम में एलेक्सा ब्लिस, ओस्का और मिया यिम शामिल हैं।बता दें, बियांका ब्लेयर की टीम के आखिरी सुपरस्टार के नाम को अभी गुप्त रखा गया है और इस चीज़ का खुलासा इस हफ्ते SmackDown में होना है। बियांका ब्लेयर खुद अपने टीम के आखिरी मेंबर का ऐलान करेंगी और यह देखना रोचक होगा कि बियांका किस सुपरस्टार को अपनी टीम में शामिल करने वाली हैं।1- WWE SmackDown में होगा द उसोज vs ड्रू मैकइंटायर & शेमस (Survivor Series WarGames एडवांटेज मैच)AJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltDrew McIntyre and Sheamus vs The Usos next week! #SmackDown112Drew McIntyre and Sheamus vs The Usos next week! #SmackDown https://t.co/DNh0OBLW3lWWE SmackDown में इस हफ्ते द ब्लडलाइन के द उसोज और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के शेमस & ड्रू मैकइंटायर के बीच टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला है। बता दें, यह WarGames एडवांटेज मैच होगा। ये दोनों ही टीम्स यह मैच जीतकर मेंस WarGames मैच में अपनी टीम को एडवांटेज दिलाना चाहेंगे। देखा जाए तो इस मैच में बहुत बड़ी शर्त जुड़ी हुई है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है। संभव है कि बाकी द ब्रॉलिंग ब्रूट्स मेंबर्स और द ब्लडलाइन मेंबर्स इस मैच में दखल देकर अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि द उसोज और ड्रू मैकइंटायर & शेमस में से कौन सी टीम आखिरकार मैच जीतकर Survivor Series WarGames में होने जा रहे मेंस वॉरगेम्स मैच में एडवांटेज हासिल कर पाती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।