Roman Reigns: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। WWE ने स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड को लेकर रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के मैच सहित कई चीज़ों का पहले ही ऐलान कर दिया है। इसके अलावा ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 को लेकर आखिरी बार बिल्ड-अप देखने को मिलेगा।यही कारण है कि WWE इस हफ्ते SmackDown को धमाकेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। उम्मीद है कि इस शो के दौरान Royal Rumble के लिए कम-से-कम एक और मैच का ऐलान किया जाएगा। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस vs रे मिस्टीरियोRey Mysterio Fanpage@Rey_Mysterio_FPRey Mysterio Vs Karrion Kross On 27th Jan Episode Of #SmackDown 2Rey Mysterio Vs Karrion Kross On 27th Jan Episode Of #SmackDown 🔥🔥 https://t.co/nJbxUvdSeeWWE SmackDown में कैरियन क्रॉस और रे मिस्टीरियो के बीच दुश्मनी शुरू हुए काफी समय बीत चुका है। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरकार मैच देखने को मिलने वाला है। देखा जाए तो रे इस मैच के जरिए कुछ हफ्ते पहले उनपर हुए हमले का कैरियन क्रॉस से बदला लेना चाहेंगे।हालांकि, रे मिस्टीरियो के लिए इस मैच में कैरियन क्रॉस जैसे ताकतवर सुपरस्टार का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इसके अलावा मैच में कैरियन क्रॉस की वाइफ स्कार्लेट के दखल की भी संभावना है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि SmackDown में होने जा रहे इस मैच में रे मिस्टीरियो के लिए मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं।3- सोन्या डेविल को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मिलेगा रीमैच?AJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltCharlotte Flair or Sonya DeVille!? #SmackDown163👑Charlotte Flair or Sonya DeVille!?😈 #SmackDown https://t.co/AwA98GI7ZJसोन्या डेविल पिछले काफी समय से शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रीमैच पाने की कोशिश कर रही हैं। सोन्या को अभी तक इस चीज़ में कामयाबी नहीं मिली है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि सोन्या डेविल हार मानने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है।संभावना है कि सोन्या डेविल इस हफ्ते भी शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच की मांग करती हुई दिखाई दे सकती हैं। यही कारण है कि इस बात पर निगाहें होंगी कि सोन्या डेविल को आखिरकार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलता है या नहीं। रीमैच मिलने की स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि यह मैच Royal Rumble 2023 में देखने को मिलेगा या इस मैच को ब्लू ब्रांड के किसी एपिसोड में बुक किया जाएगा।2- WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट आएंगे सामनेWWE@WWENEXT WEEK on #SmackDown:The #SmackDown Tag Team Championship Contender's Tournament SEMIFINALS! @WWESheamus & @DMcIntyreWWE vs. #HitRow! Legado Del Fantasma vs. #Imperium! Who will earn their shot at the Tag Titles?1562286NEXT WEEK on #SmackDown:The #SmackDown Tag Team Championship Contender's Tournament SEMIFINALS! @WWESheamus & @DMcIntyreWWE vs. #HitRow! Legado Del Fantasma vs. #Imperium! Who will earn their shot at the Tag Titles? https://t.co/P65b9h2iYiWWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनलिस्ट सामने आ चुके हैं। इस हफ्ते चार टीम्स ड्रू मैकइंटायर & शेमस, इम्पीरियम, Hit Row और लिगाडो डेल फैंटासामा की निगाहें इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने पर होगी। बता दें, इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर & शेमस की टीम का टैग टीम मैच में Hit Row से सामना होगा।वहीं, इम्पीरियम का सामना लिगाडो डेल फैंटासमा से होगा। यह बात तो पक्की है कि ये दोनों काफी शानदार मैच होंगे और कोई भी टीम आसानी से हार नहीं मानना चाहेगी। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों मैचों को जीतकर कौन-कौन सी टीमें फाइनल में प्रवेश कर पाती हैं।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ का केविन ओवेंस के खिलाफ होगा मैचWrestling Unseen@wrestlingunseenKevin Owens vs Solo Sikoa announced for next Friday at #SmackDown just before #RoyalRumble1Kevin Owens vs Solo Sikoa announced for next Friday at #SmackDown just before #RoyalRumble https://t.co/HGvD3McWD0WWE SmackDown में इस हफ्ते केविन ओवेंस vs सोलो सिकोआ का बड़ा मैच देखने को मिलने वाला है। यह पहला मौका है जब केविन ओवेंस सिंगल्स मैच में सोलो सिकोआ का सामना करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, इन दोनों ही सुपरस्टार्स को इस वक्त स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है। यही नहीं, सोलो सिकोआ इस बड़े मैच को लेकर केविन ओवेंस को धमकी भी दे चुके हैं।यही कारण है कि इस मैच के दौरान सोलो सिकोआ और केविन ओवेंस के बीच खतरनाक एक्शन देखने को मिल सकता है। इस मैच के दौरान रोमन रेंस के दखल की भी संभावना बनी हुई है। ऐसा लग रहा है कि ट्राइबल चीफ इस मैच के दौरान दखल देने के बाद केविन ओवेंस पर जबरदस्त हमला करते हुए Royal Rumble 2023 में होने जा रहे बड़े मुकाबले से पहले उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।