WWE WrestleMania 41 से पहले SmackDown  में होंगे बड़े मुकाबले, John Cena-Cody Rhodes का भी होगा आमना-सामना

WWE
रिंग में रोमन रेंस (Photo: WWE.com)

SmackDown Before WrestleMania: WWE WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। इससे पहले SmackDown का अंंतिम एपिसोड बचा हुआ है। कंपनी द्वारा इसे शानदार बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस वजह से कुछ ऐलान पहली ही कर दिए गए हैं। WWE इस इवेंट को धमाकेदार बनाकर रेसलमेनिया (WrestleMania) को हाइप कर सकती है। वैसे भी मेगा इवेंट को लेकर फैंस के बीच ज्यादा उत्साह नहीं दिख रहा है। कंपनी अंतिम समय में कोई बड़ा सरप्राइज दे सकती है।

Ad

WWE SmackDown के आगामी एपिसोड में काफी बवाल होने वाला है। जॉन सीना की वापसी होगी। कोडी रोड्स भी शो का हिस्सा बनेंगे। दोनों का आमना-सामना होगा तो मजा आएगा। सीना इस बार अपना विलन रूप दिखाकर कोडी की हालत खराब कर सकते हैं। WrestleMania 41 में कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। सीना 17वीं बार बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देख रहे हैं। कोडी कह चुके हैं कि वो किसी भी हालत में सीना को जीतने नहीं देंगे।

Ad

WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन का मैच किसके साथ होगा?

WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन का प्रतिद्वंदी कौन होगा ये भी सबसे बड़ा सवाल है। SmackDown के एपिसोड में निक एल्डिस इसका खुलासा करेंगे। ऑर्टन भी कह चुके हैं कि वो ओपन चैलेंज के लिए तैयार हैं। उन्होंने एल्डिस को दोबारा RKO मारने की धमकी भी दी है। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच में भी काफी मजा आएगा। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने कुछ समय पहले ही टाइटल अपने नाम किया है।

शो में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का भी आयोजन हुआ। इस मैच में कुछ स्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है। देखना होगा कि अंत में कौन स्टार इस मुकाबले को जीतकर अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा। WWE ने कोई ना कोई खास प्लान जरूर बनाया होगा। शो में सिक्स-विमेन टैग टीम मैच भी होने वाला है, जिसका हिस्सा विमेंस यूएस चैंपियन चेल्सी ग्रीन भी रहेंगी। उनके प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी होंगी। द रॉक की वापसी की उम्मीद भी फैंस शो में लगा रहे हैं। ऐसा हुआ तो ये बहुत बड़ा सरप्राइज होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications