SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस एपिसोड में शानदार मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। पिछले हफ्ते के शो के शॉकिंग अंत के बाद WWE ने स्मैकडाउन (SmackDown) के पूरे एपिसोड के दौरान हाइप बनाए रखी। ट्रिपल एच (Triple H) के नेतृत्व में SmackDown जरूर बेहतर होते जा रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स के बारे में बात करेंगे। WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- राकेल रॉड्रिगेज और आलिया ने टैग टीम मैच में शॉट्जी और जाया ली को पराजित किया। अब वो विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए आगे बढ़ गई हैं। WWE@WWEWho do you have winning the WWE Women's Tag Team Championship Tournament? #SmackDown1190225Who do you have winning the WWE Women's Tag Team Championship Tournament? #SmackDown https://t.co/y1kYP41onvWWE@WWEThings are picking up between @RaquelWWE and #Shotzi! #SmackDown692186Things are picking up between @RaquelWWE and #Shotzi! #SmackDown https://t.co/ivqQbDGoaZ- ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो कट करते हुए रोमन रेंस और कैरियन क्रॉस के बारे में बात की। स्कार्लेट ने एंट्री की और इसी दौरान उसोज़ ने पीछे से आकर मैकइंटायर पर हमला किया। WWE@WWEThe @WWEUsos send a message to @DMcIntyreWWE AND @realKILLERkross on behalf of @WWERomanReigns.@Lady_Scarlett13 #SmackDown1398277The @WWEUsos send a message to @DMcIntyreWWE AND @realKILLERkross on behalf of @WWERomanReigns.@Lady_Scarlett13 #SmackDown https://t.co/3GY198e9k6- वाइकिंग रेडर्स के ईवार का कोई मैच होने वाला था। उन्होंने एंट्री की लेकिन कोफी किंग्सटन ने आकर दोनों पर हमला किया। अंत में वाइकिंग रेडर्स का पलड़ा भारी रहा। WWE@WWEIt started off well for @TrueKofi. Didn't end well though...@Erik_WWE @Ivar_WWE #SmackDown684137It started off well for @TrueKofi. Didn't end well though...@Erik_WWE @Ivar_WWE #SmackDown https://t.co/Zj8YQzoSph- Hit Row ने शॉकिंग वापसी की। टॉप डोला और अशांटे एडोनिस ने लोकल सुपरस्टार्स को टैग टीम मैच में हराया। बाद में उन्होंने बी-फैब के साथ खुद को इंट्रोड्यूस किया। WWE@WWE🗣️: HIIIIIIIIT ROOOOOOOOWLook who's back on #SmackDown!71891489🗣️: HIIIIIIIIT ROOOOOOOOWLook who's back on #SmackDown! https://t.co/w8Jw1bZ5WxWWE@WWEAnd if you didn't know, now you know. @AJFrancis410 @tehutimiles @TheVibeBri #SmackDown2631539And if you didn't know, now you know. @AJFrancis410 @tehutimiles @TheVibeBri #SmackDown https://t.co/mWoplvoHOE- रोंडा राउजी ने एंट्री की और रिंग में पड़ी टेबल पर अपने फाइन के पैसे डाल दिए। वो सिक्योरिटी के साथ बैकस्टेज चल गईं और यहां शायना बैजलर के साथ उनकी थोड़ी बहस हुई। शायना बैजलर ने रिंग में आकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। लिव मॉर्गन ने भी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और फिर बैजलर ने उनपर हमला किया। हालांकि, अंत में SmackDown विमेंस चैंपियन का पलड़ा भारी रहा। WWE@WWE"Being the baddest gets expensive, but I can afford it."@RondaRousey #SmackDown1612266"Being the baddest gets expensive, but I can afford it."@RondaRousey #SmackDown https://t.co/DhGGARDSvqWWE@WWEFighting through the pain #SmackDown Women's Champion @YaOnlyLivvOnce puts @QoSBaszler through a table!1762370Fighting through the pain #SmackDown Women's Champion @YaOnlyLivvOnce puts @QoSBaszler through a table! https://t.co/MIoIUluHCJ- द उसोज़ ने ड्रू मैकइंटायर को लड़ने के लिए बुलाया। एक टैग टीम मैच देखने को मिला और बाद में मैडकैप मॉस ने आकर ड्रू मैकइंटायर के पार्टनर के रूप में काम किया। सैमी जेन ने द उसोज़ को जीताने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में ड्रू मैकइंटायर और मैडकैप मॉस की जीत हुई। मैच के बाद मैकइंटायर के फिनिशर को सैमी ने जे की जगह खुद पर ले लिया। WWE@WWEWhat are you doing @SamiZayn?!@WWEUsos @DMcIntyreWWE #SmackDown732151What are you doing @SamiZayn?!@WWEUsos @DMcIntyreWWE #SmackDown https://t.co/NYJE3x8iq1- गुंथर और शिंस्के नाकामुरा के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मुकाबला जबरदस्त था और अंत में गुंथर ने अपने पावरबॉम्ब का उपयोग करके नाकामुरा को पिनफॉल द्वारा हराया। WWE@WWEThis match is already physical @ShinsukeN @Gunther_AUT #SmackDown1042182This match is already physical 😳@ShinsukeN @Gunther_AUT #SmackDown https://t.co/YAHEmdjh4vWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।