SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत शानदार रहा। क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) इवेंट से पहले यह SmackDown का आखिरी एपिसोड था। उन्होंने इस एपिसोड द्वारा हर तरीके से फैंस का दिल जीता। अगले इवेंट को मुख्य रूप से हाइप किया गया। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालेंगे।WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- न्यू डे और वाइकिंग रेडर्स के बीच वाइकिंग रूल्स मैच देखने को मिला था। यह मैच काफी रोचक रहा और यहां वाइकिंग रेडर्स को एक बड़ी जीत मिली। अब इस स्टोरीलाइन का अंत हो गया है और इस चीज़ से जरूर ही सभी फैंस खुश होंगे। WWE@WWEWe begin #SmackDown with a Viking Rules Match!820165We begin #SmackDown with a Viking Rules Match! https://t.co/PjlGNdh4EMWWE@WWEThis VIking Rules Match is CHAOS!@Erik_WWE @Ivar_WWE @AustinCreedWins @TrueKofi #SmackDown709159This VIking Rules Match is CHAOS!@Erik_WWE @Ivar_WWE @AustinCreedWins @TrueKofi #SmackDown https://t.co/eYmZ53kYUIWWE@WWETHROUGH THE TABLES!!!@Erik_WWE @Ivar_WWE #SmackDown1001196THROUGH THE TABLES!!!@Erik_WWE @Ivar_WWE #SmackDown https://t.co/wlBJUmGYR3- कैरियन क्रॉस ने WWE में अपने धमाकेदार रिटर्न के बाद पहला मैच ड्रू गुलक के खिलाफ लड़ा। उन्हें इस मैच में अपने सबमिशन मूव द्वारा जीत मिली। क्रॉस को काफी ताकतवर दिखाया गया। WWE@WWEFall and pray.@realKILLERkross and @Lady_Scarlett13 have arrived to #SmackDown1113226Fall and pray.@realKILLERkross and @Lady_Scarlett13 have arrived to #SmackDown https://t.co/dTo4ttLumX- रोंडा राउजी ने एडम पीयर्स को बुलाया। इस दौरान पता चला कि राउजी का सस्पेंशन हट गया है। पीयर्स इससे निराश थे और उन्होंने अपना गुस्सा निकाला और राउजी की बेइज्जती की। इसी कारण रोंडा ने WWE अधिकारी पर हमला किया। WWE@WWEIt is official!@RondaRousey has put @ScrapDaddyAP in an armbar! #SmackDown604132It is official!@RondaRousey has put @ScrapDaddyAP in an armbar! #SmackDown https://t.co/Py4G9nSB0C- Hit Row और मैक्सिमम मेल मॉडल्स के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में Hit Row की जीत हुई। मैच के बाद एंजल, हम्बर्टो और MMM ने मिलकर Hit Row पर हमला किया लेकिन स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने आकर उन्हें बचाया। WWE on FOX@WWEonFOXBig win for #HitRow!#SmackDown15549Big win for #HitRow!#SmackDown https://t.co/d6rMNH7fjJWWE on FOX@WWEonFOXThe Street Profit come to the #HitRow's aid.#SmackDown20150The Street Profit come to the #HitRow's aid.#SmackDown https://t.co/7E67PYMI71- हैप्पी कॉर्बिन ने एक ओपन चैलेंज रखा और शिंस्के नाकामुरा ने इसका जवाब दिया। नाकामुरा ने इस मैच में कॉर्बिन को काफी आसानी से पराजित कर दिया। हैप्पी कॉर्बिन की हार की स्ट्रीक जारी रही। दूसरी ओर नाकामुरा लगातार जीत दर्ज करते हुए अच्छा मोमेंटम हासिल कर रहे हैं। WWE on FOX@WWEonFOXWho will answer @BaronCorbinWWE's challenge?...@ShinsukeN!#SmackDown10836Who will answer @BaronCorbinWWE's challenge?...@ShinsukeN!#SmackDown https://t.co/egKS9zJzflWWE@WWE@ShinsukeN answers @BaronCorbinWWE's open challenge and @PatMcAfeeShow absolutely LOVES it! #SmackDown931209😂😂😂@ShinsukeN answers @BaronCorbinWWE's open challenge and @PatMcAfeeShow absolutely LOVES it! #SmackDown https://t.co/YiOZxsy5bL- बुच और लुडविग काइजर के बीच एक जबरदस्त सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में बेहतरीन एक्शन देखने को मिला और अंत में बुच का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने अपना फिनिशर लगाने के बाद लुडविग को पिन करके हराया। WWE on FOX@WWEonFOX#Butch has been unleashed! #SmackDown17653#Butch has been unleashed! #SmackDown https://t.co/Aaj3SjMyYFWWE on FOX@WWEonFOX#Butch picks up the WIN. #SmackDown22550#Butch picks up the WIN. #SmackDown https://t.co/f7gpkJIm8h- रोमन रेंस का चैंपियनशिप सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिला। द उसोज़ और सैमी ने रोमन को इंट्रोड्यूस किया और उन्होंने बैकस्टेज कार द्वारा एंट्री की। इसी दौरान ड्रू मैकइंटायर ने उनपर हमला कर दिया। रिंग में आकर मैकइंटायर ने ब्लडलाइन के अन्य सदस्यों पर हमला किया। बाद में उन्होंने प्रोमो कट करते हुए अपनी जीत का दावा भी किया। WWE on FOX@WWEonFOX"For 2 long years, @WWERomanReigns has dominated everybody."#SmackDown19061"For 2 long years, @WWERomanReigns has dominated everybody."#SmackDown https://t.co/KYCKbk8IdbWWE on FOX@WWEonFOX"PREACH!" - @SamiZayn #SmackDown22667"PREACH!" - @SamiZayn #SmackDown https://t.co/3JNKJZGa2IWWE on FOX@WWEonFOXMCINTYRE IS HERE@DMcIntyreWWE | #SmackDown22556MCINTYRE IS HERE@DMcIntyreWWE | #SmackDown https://t.co/oQgSwaOdBxWWE on FOX@WWEonFOXSpear from McIntyre!@DMcIntyreWWE | #SmackDown21254Spear from McIntyre!@DMcIntyreWWE | #SmackDown https://t.co/NwuwMn0xR3WWE on FOX@WWEonFOX"God Mode. Deactivated." @DMcIntyreWWE | #SmackDown16853"God Mode. Deactivated." @DMcIntyreWWE | #SmackDown https://t.co/VqqmNAXRcl WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।