WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns का भाई से हुआ रीयूनियन, दिग्गजों पर जीत के बाद खतरनाक हमला, टॉप स्टार की वापसी

WWE SmackDown, Roman Reigns, Randy Orton, Cody Rhodes, Kevin Owens, Bloodline,
WWE Crown Jewel से पहले SmackDown में कुछ अच्छी चीजें हुईं (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Results: WWE SmackDown का इस हफ्ते क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) का आखिरकार अपने भाई से रीयूनियन हो गया। इसके अलावा मेन इवेंट में दिग्गजों ने बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि, मैच के बाद टॉप स्टार ने वापसी करके उनपर जबरदस्त हमला कर दिया। यही नहीं, ब्लू ब्रांड में Crown Jewel को भी बेहतरीन तरीके से हाइप किया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE SmackDown की शुरूआत में नाया जैक्स और लिव मॉर्गन का फेस-ऑफ

- नाया जैक्स ने प्रोमो देते हुए Crown Jewel चैंपियनशिप जीतने के इरादे जाहिर किए। नाया ने कहा कि उनकी नज़रें जिस चीज पर टिक जाती है वो उसे पा ही लेती हैं। उन्होंने याद दिलाया कि वो इस साल Queen of the Ring और WWE विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। जल्द ही, लिव मॉर्गन वहां अपने साथियों के साथ आ गईं। लिव ने नाया पर तंज कसते हुए बैकी लिंच को रिटायर करने का दावा किया। मॉर्गन ने पिछले एकांउटर में जैक्स को हराने का जिक्र करके Crown Jewel में क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप जीतने की भी बात कही। जल्द ही, टिफनी स्ट्रैटन का सैगमेंट में दखल हुआ। टिफनी ने दावा किया कि वो सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके विमेंस चैंपियन बनेंगी। स्ट्रैटन ने नाया जैक्स को चेतावनी दी कि कैश इन उनपर भी हो सकता है। टिफनी स्ट्रैटन ने लिव मॉर्गन से पूछा कि क्या विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की स्थिति में डॉमिनिक मिस्टीरियो उनकी तरफ हो जाएंगे। जल्द ही, लिव ने टिफनी पर तंज कसा। स्ट्रैटन ने मॉर्गन पर अटैक किया और इन दोनों के बीच मैच बुक कर दिया गया।

Ad

WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन vs लिव मॉर्गन

- टिफनी स्ट्रैटन और लिव मॉर्गन का सिंगल्स मैच में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में इन दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया और अच्छा मुकाबला देखने को मिला। अंत में, नाया जैक्स के कारण रेफरी का ध्यान भटका। इसका फायदा उठाकर टिफनी ने लिव पर MITB ब्रीफकेस से हमला करना चाहा। हालांकि, मॉर्गन ने स्ट्रैटन की चाल नाकाम की और उन्हें रोलअप के जरिए पिन करके जीत हासिल की। मुकाबले के बाद ब्रॉल देखने को मिला और नाया जैक्स ने लिव मॉर्गन को अपना फिनिशर देकर उनकी हालत खराब की।

विजेता: लिव मॉर्गन

Ad

- केविन ओवेंस ने बताया कि उनका रैंडी ऑर्टन से फाइट करने का कोई इरादा नहीं था और उन्होंने Crown Jewel में होने वाले मैच को लेकर ऑर्टन को धमकी दी।

WWE SmackDown में प्रिटी डेडली vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स

- प्रिटी डेडली ने मैच से पहले ही स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर अटैक कर दिया। इसके बाद हील टीम ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के मोंटेज़ फोर्ड पर काफी देर तक दबदबा बनाए रखा। मोंटेज़ के साथी एंजेलो डॉकिन्स ने रिंग में आने के बाद प्रिटी डेडली को डॉमिनेट करते हुए मैच में कंट्रोल बना लिया। हील टीम आसानी से हारने के मूड में नहीं थी और वो चीटिंग से मैच जीतना चाहते थे। इसके बाद बी-फैब ने प्रिटी डेडली के एल्टन प्रिंस पर अटैक कर दिया। वहीं, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने प्रिंस के साथी किट विल्सन को डबल टीम मूव देकर जीत हासिल कर ली।

विजेता: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स

Ad

- टिफनी स्ट्रैटन ने बैकस्टेज साफ कर दिया कि उनका नाया जैक्स के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का दावा झूठा था। जल्द ही, बेली और नेओमी वहां आ गईं। नेओमी ने नाया के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने के संकेत दिए

WWE SmackDown में बेली-नेओमी vs कैंडिस लेरे-इंडी हार्टवेल

- बेली-नेओमी का टैग टीम मैच में कैंडिस लेरे-इंडी हार्टवेल से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में जब बेली ने नेओमी को टैग दिया तो यह चीज़ कैंडिस लेरे को पता नहीं चल पाई। यही कारण है कि लेरे ने रोल मॉडल को स्प्रिंगबोर्ड मूनसॉल्ट देकर पिन किया। जल्द ही, रेफरी ने हील स्टार को उनकी गलती के बारे में बताया। वहीं, नेओमी ने कैंडिस को रेयर व्यू मूव देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: बेली और नेओमी

Ad

WWE SmackDown में रोमन रेंस का सैगमेंट

- रोमन रेंस ने जिमी उसो के साथ एंट्री की। जिमी ने प्रोमो देते हुए जे उसो के साथ मनमुटाव खत्म करने का जिक्र किया और रोमन को भी ऐसा करने की सलाह दी। बिग जिम ने दावा किया कि अगर रेंस का जे के साथ रिश्ता पहले जैसे नहीं होता है तो उनकी टीम को Crown Jewel में हार मिल सकती है। जल्द ही, जे उसो वहां आ गए। उन्होंने बताया कि वो सोलो सिकोआ से बदला लेने के लिए मैच लड़ने वाले हैं। मेन इवेंट जे ने याद दिलाया कि कैसे सोलो के कारण उन्हें आईसी चैंपियनशिप हारनी पड़ी थी। जे ने इस बारे में भी बात की कि रोमन रेंस के कारण अतीत में उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा। जे उसो ने कहा कि वो परिवार होने के कारण यहां आए हैं। इसके बाद जे ने रोमन के सामने शर्त रखी कि असली ब्लडलाइन में सभी का बराबर का दर्जा होगा। पूर्व आईसी चैंपियन ने दावा किया कि अगर असली ट्राइबल चीफ ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया तो वो उनका साथ छोड़ देंगे। मेन इवेंट जे ने कहा कि अगर वो भी खराब व्यवहार करते हैं तो रेंस भी उनका साथ छोड़ सकते हैं। अंत में, असली ट्राइबल चीफ ने यीट बोलते हुए उनकी बात मान ली। इसके बाद रोमन रेंस के साथ द उसोज़ ने We The Ones पोज दिया।

Ad

- ए टाउन डाउन अंडर का बैकस्टेज WWE टैग टीम चैंपियंस मोटर सिटी मशीन गन्स से सामना हुआ। इसके बाद ग्रेसन वॉलर ने MCMG को ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर आने को कहा।

WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर vs इयो स्काई vs लैश लैजेंड vs पाइपर निवेन

- बियांका ब्लेयर का फैटल 4 वे मैच में इयो स्काई, लैश लैजेंड और पाइपर निवेन से सामना हुआ। यह मुकाबला लंबा चला और जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इसमें बाहरी दखल भी हुआ। इस मैच के अंतिम पलों में बियांका ने लैश लैजेंड को KOD देकर धराशाई किया। जल्द ही, इयो ने ब्लेयर को टॉप रोप मूव हिट करने के बाद लैजेंड को पिन करते हुए जीत हासिल की।

विजेता: इयो स्काई

Ad

- एंड्राडे का वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने Crown Jewel में ट्रिपल थ्रेट मैच में यूएस चैंपियनशिप जीतने का दावा ठोका।

- सोलो सिकोआ ने Crown Jewel में होने वाले सिक्स-मैन टैग टीम मैच में रोमन रेंस-द उसोज़ के खिलाफ अपनी टीम की जीत होने की बात कही।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में कोडी रोड्स-रैंडी ऑर्टन vs गुंथर-लुडविग काइजर

- WWE SmackDown के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन का टैग टीम मैच में गुंथर और लुडविग काइजर से सामना हुआ। इस मुकाबले में रिंग जनरल और लुडविग ने टीम के रूप में काफी शानदार काम किया। कोडी रोड्स उनके खिलाफ काफी देर तक संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। आखिरकार रैंडी टैग लेकर रिंग में आ गए और उन्होंने काइजर के खिलाफ जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल करके उनकी हालत खराब कर दी। ऑर्टन ने गुंथर पर भी अटैक किया लेकिन वो खुद को दिग्गज के RKO से बचाने में कामयाब रहे। अंत में वाइपर को रिंग जनरल को RKO देने में आखिरकार कामयाबी मिल गई। इसके बाद कोडी रोड्स ने लुडविग काइजर को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद केविन ओवेंस ने वापसी करते हुए स्टील चेयर से रैंडी ऑर्टन पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया। वहीं, गुंथर ने कोडी को स्लीपर होल्ड में जकड़ लिया और ऑफिशियल्स रोड्स को आजाद करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए।

विजेता: कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications