WWE SmackDown Results (18 April 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। WrestleMania से पहले यह ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड था। WWE ने इसे खास बनाने की पूरी कोशिश की। शो में जॉन सीना (John Cena) भी दिखाई दिए और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का उनके खिलाफ पलड़ा भारी रहा। इस आर्टिकल में हम SmackDown के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
WWE SmackDown रिजल्ट्स
- एलए नाइट ने पार्किंग एरिया में टामा टोंगा पर अटैक किया।
- सैथ रॉलिंस ने प्रोमो कट करते हुए रोमन रेंस और सीएम पंक के बारे में बात की। उन्होंने दोनों को धमकी दी और WrestleMania में जीत का दावा ठोका।
- आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। मैच में कई स्टार्स ने हिस्सा लिया। अंत में एंड्राडे, कार्मेलो हेज और रे फीनिक्स बचे थे। एल ग्रांडे अमेरिकानो ने दखल दिया और फीनिक्स को रिंग से बाहर कर दिया। इसी के चलते वो एलिमिनेट हो गए। हेज और एंड्राडे के बीच कड़ी टक्कर हुई। कार्मेलो ने एंड्राडे को बाहर करके जीत दर्ज की।
- शार्लेट फ्लेयर का वेड बैरेट ने इंटरव्यू लिया। इसी बीच फ्लेयर ने बताया कि चीजें पर्सनल हो गईं लेकिन इससे उनके चैंपियनशिप मैच को फायदा हुआ है। उन्होंने खुद को साबित करने की बात कही।
- रिया रिप्ली, इयो स्काई और बियांका ब्लेयर का सैगमेंट देखने को मिला। नेओमी ने दखल दिया और ब्लेयर से बहस की। जेड कार्गिल आईं और फिर सभी के बीच ब्रॉल हुआ। इयो स्काई का रिप्ली और ब्लेयर पर पलड़ा भारी रहा, वहीं जेड ने नेओमी की हालत खराब की।
- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा क्रीड ब्रदर्स और चैड गेबल का रे मिस्टीरियो, ड्रैगन ली और रे फीनिक्स के खिलाफ सिक्स मैन टैग टीम मैच ऑफिशियल हो गया।
- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और मोटर सिटी मशीन गन्स के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। अंतिम मोमेंट्स में DIY ने दखल दिया। इसी के चलते मैच का नो कॉन्टेस्ट में अंत हो गया।
- बैकस्टेज निक एल्डिस ने चेल्सी ग्रीन का सिक्स विमेन टैग टीम मैच कैंसिल किया। इसके बदले उन्होंने ग्रीन का ज़ेलिना वेगा के खिलाफ सिंगल्स मैच में बुक किया।
- बैकस्टेज DIY, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और MCMG के बीच दोबारा बवाल हुआ। निक एल्डिस ने उन्हें शांत किया और अगले SmackDown का लिए TLC मैच ऑफिशियल कर दिया।
- रैंडी ऑर्टन ने प्रोमो कट किया और WrestleMania के अपने इतिहास के बारे में बात की। ऑर्टन ने बाद में कहा कि वो WWE WrestleMania में तैयारी से आएंगे और कोई भी आकर उन्हें चैलेंज कर सकता है।
- डेमियन प्रीस्ट ने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा ड्रू मैकइंटायर को धमकी दी।
- ज़ेलिना वेगा और चेल्सी ग्रीन के बीच नॉन टाइटल मैच हुआ। वेगा ने अंत में कोड रेड लगाकर ग्रीन को पिन किया और जीत दर्ज की। WWE WrestleMania से पहले विमेंस यूएस चैंपियन को करारी हार मिली।
- एलए नाइट ने प्रोमो कट करके जेकब फाटू को धमकी दी। सोलो सिकोआ से उनका सिंगल्स मैच हुआ। मैच अच्छी तरह आगे जा रहा था लेकिन जेकब ने दखल देकर नाइट पर अटैक कर दिया। इसी के कारण नाइट को DQ से जीत मिली। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर नाइट को अटैक से बचाया। निक एल्डिस ने उनके बीच टैग टीम मैच बुक कर दिया।
- एलए नाइट और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना किया। इस मुकाबले में नाइट ने सोलो को BFT देकर पिन करते हुए जीत प्राप्त की।
- टिफनी स्ट्रैटन ने वेड बैरेट को इंटरव्यू दिया और बताया कि वो खुद को साबित करना चाहती हैं।
- रे मिस्टीरियो, ड्रैगन ली और रे फीनिक्स ने चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। मैच के बाद मिस्टीरियो को अन्य स्टार्स ने चेक किया और डॉक्टर्स उन्हें बैकस्टेज ले गए।
- कोडी रोड्स और जॉन सीना का प्रोमो देखने को मिला। दोनों ने एक-दूसरे की बेइज्जती की और WWE WrestleMania में अपनी-अपनी जीत का दावा किया। जॉन ने रोड्स पर हमला करके उन्हें एटीट्यूड एडजस्टमेंट देने का प्रयास किया लेकिन कोडी ने काउंटर करके उनपर क्रॉस रोड्स लगाया।
इसी के साथ WWE SmackDown खत्म हुआ।