WWE SmackDown रिजल्ट्स: Bloodline ने पूर्व चैंपियन पर किया जानलेवा हमला, 'बेबस' दिग्गज की भी हुई पिटाई, बड़े टाइटल मैच का ऐलान

WWE SmackDown, Bloodline, Solo Sikoa, Cody Rhodes, Logan Paul, LA Knight,
WWE SmackDown में ब्लडलाइन को रोकना काफी मुश्किल हो चुका है (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Results 19 July 2024: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) में ब्लडलाइन ने पूर्व चैंपियन पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके अलावा बड़े टाइटल मैच के ऐलान के समेत काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE SmackDown की शुरूआत में कोडी रोड्स का सैगमेंट

- कोडी रोड्स ने प्रोमो देते हुए अपने पूर्व मेंटर रैंडी ऑर्टन को दोस्त बताया और कहा कि उनके बिना वो शायद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन नहीं बन पाते। इसके अलावा कोडी ने पिछले हफ्ते SmackDown में ब्लडलाइन द्वारा ऑर्टन पर हुए खतरनाक हमले के बारे में बात की। उन्होंने इस हमले के जिम्मेदार सोलो सिकोआ का जिक्र करते हुए याद दिलाया कि कैसे सोलो के कारण उन्हें WrestleMania 39 में हार मिली थी। जल्द ही, ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने सैगमेंट में दखल दिया। ऑस्टिन ने खुद पर जेकब फाटू द्वारा हुए हमले का जिम्मेदार रोड्स को ठहराया। इसके जवाब में अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा कि थ्योरी का गाल वॉलर के पंच की वजह से सूजा है। वहीं, ग्रेसन ने ऑस्टिन के साथ-साथ रैंडी ऑर्टन पर हुए हमले का जिम्मेदार भी कोडी रोड्स को ठहराया। इसके बाद कोडी ने हील स्टार्स पर हमला कर दिया। हालांकि, ब्रॉल के दौरान पूर्व टैग टीम चैंपियंस थोड़ी देर के लिए उनपर भारी पड़े। इसके बाद रोड्स को बॉक्सर टेरेंस क्रॉसफोर्ड से चेयर मिली। इससे उन्होंने ग्रेसन वॉलर पर अटैक किया और ऑस्टिन थ्योरी को डिजास्टर किक हिट किया।

Ad

- बैकस्टेज कोडी रोड्स का ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ टैग टीम मैच बुक कर दिया गया। कोडी को इस मैच के लिए अपना पार्टनर ढूढ़ना होगा।

WWE SmackDown में एंड्राडे vs कार्मेलो हेज

- एंड्राडे का कार्मेलो हेज के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में कार्मेलो ने Speed चैंपियन के लिए कड़ी चुनौती पेश की। अंत में, हेज ने एंड्राडे को कोडब्रेकर देने के बाद उन्हें टॉप रोप से मूव देना चाहा। हालांकि, पूर्व AEW सुपरस्टार ने खुद को बचाने के बाद कार्मेलो हेज को मैसेज मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: एंड्राडे

Ad

- नाया जैक्स और WWE विमेंस चैंपियन बेली ने वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से बात की। इस दौरान इन दोनों ने SummerSlam में एक-दूसरे को हराने का दावा किया

- बैकस्टेज बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल का चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन से सामना हुआ। इस दौरान निक एल्डिस से मुलाकात को लेकर बियांका और चेल्सी के बीच बहस हो गई और दोनों के बीच मैच बुक कर दिया गया।

WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर vs चेल्सी ग्रीन

- बियांका ब्लेयर का चेल्सी ग्रीन के खिलाफ मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। चेल्सी ने मुकाबले में खुद को बियांका के KOD मूव से बचाया और उन्हें रोलअप के जरिए पिन करने की कोशिश की। हालांकि, ब्लेयर ने ग्रीन को ही रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद विमेंस टैग टीम चैंपियन एल्बा फायर और आईला डौन ने बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को रीमैच देने के संकेत दिए।

विजेता: बियांका ब्लेयर

Ad

WWE SmackDown में यूएस चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट

- इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान लोगन पॉल और एलए नाइट के साथ निक एल्डिस भी रिंग में मौजूद थे। लोगन ने शुरूआत में कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया और वो नाइट पर तंज कसते हुए दिखाई दिए। एलए ने Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में पॉल को पिन करने का जिक्र करते हुए कहा कि वो टाइटल मैच डिजर्व करते हैं। लोगन पॉल ने कहा कि चैंपियनशिप मैच की उन्हें नहीं बल्कि एलए नाइट को जरूरत है। लोगन ने यह भी कहा कि एलए अपने 20 साल लंबे करियर के दौरान कुछ बड़ा नहीं कर पाए। पॉल ने दावा किया कि नाइट, द रॉक बनने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, मेगास्टार ने यूएस चैंपियन को फ्रॉड कह दिया। अंत में, लोगन पॉल ने गुस्से में आकर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। निक एल्डिस ने एलए नाइट और लोगन पॉल के बीच झड़प होने से रोकने की कोशिश की। लोगन रिंग के बाहर चले गए लेकिन उन्होंने जल्द ही वापस आकर नाइट पर हमला करते हुए ब्रॉल की शुरूआत कर दी। एलए ने फाइट बैक करते हुए पॉल को BFT देना चाहा लेकिन वो खुद को बचाकर रिंग के बाहर चले गए।

Ad

- बैकस्टेज एलए नाइट की सैंटोस इस्कोबार से बहस देखने को मिली।

WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन vs मीचीन

- मीचीन ने मैच में टिफनी स्ट्रैटन को कड़ी टक्कर दी। वहीं, नाया जैक्स इस मुकाबले में दखल देकर टिफनी की मदद करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में बेली रिंगसाइड पर नज़र आईं। उन्होंने नाया जैक्स को बैरिकेड के उस पार भेजा और जल्द ही उनपर Money in the Bank ब्रीफकेस से हमला कर दिया। इसके बाद रोल मॉडल ने ब्रीफकेस को तोड़ने की कोशिश की। इससे टिफनी स्ट्रैटन का मैच से पूरी तरह ध्यान भटक गया और मीचीन ने उन्हें रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: मीचीन

Ad

- सोलो सिकोआ ने वीडियो पैकेज के जरिए कोडी रोड्स के पार्टनर पर हमला करने की धमकी दी। सोलो ने पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कोडी को अकेले मैच लड़ने की सलाह दी और कहा कि रोड्स के साथ टीम बनाने वाले सुपरस्टार के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

- बैकस्टेज केविन ओवेंस, कोडी रोड्स के पार्टनर के रूप में सामने आए।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस vs ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी

- कोडी रोड्स और ऑस्टिन थ्योरी ने इस टैग टीम मुकाबले की शुरूआत की। यह जबरदस्त मैच साबित हुआ और इस मुकाबले में थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने टीम के रूप में शानदार काम किया। यही नहीं, यह टीम काफी समय तक बेबीफेस स्टार्स पर दबदबा बनाने में भी कामयाब रही। हालांकि, अंत में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस मैच में पूरी तरह अपना कंट्रोल बनाने में कामयाब रहे। कोडी ने ऑस्टिन थ्योरी को कोडी कटर जबकि केविन ने ग्रेसन वॉलर को स्टनर दिया। इसके बाद रोड्स ने थ्योरी को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: कोडी रोड्स और केविन ओवेंस

Ad

- मुकाबले के बाद ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और टांगा लोआ) की एंट्री हुई। हालांकि, केविन ओवेंस और कोडी रोड्स ने इस फैक्शन के मेंबर्स पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। जल्द ही, जेकब फाटू ने आकर बेबीफेस सुपरस्टार्स पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद ब्लडलाइन ने कोडी को जकड़ लिया और उनके सामने जेकब ने केविन पर जानलेवा हमला करते हुए उनकी बुरा हाल कर दिया। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बेबस होकर अपने साथी की पिटाई होते हुए देख रहे थे। अंत में रोड्स को टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया गया और ओवेंस के गले में चेयर डालकर उनकी रिंग पोस्ट से टक्कर कराई गई।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications